Tuesday, June 6, 2023

ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरते समय, छात्र विषय व कॉलेज की जगह अब भरेंगे कोड नंबर, यहां पढ़ें पूरी खबर

SHARE

BRABU में “Online Examination Form” भरते समय छात्रों को विषय और कॉलेज की जगह अब Code No. भरना होगा।

BRABU की ओर से स्नातक(U.G) के लिए 26 विषय व स्नातकोत्तर(P.G) के 22 विषयों के लिए Code तैयार किया जा रहे हैं।

जबकि 78 कॉलेजों का भी Code विकसित किया जा रहा है।

विवि परीक्षा विभाग करीब 50 साल बाद “Examination Form” में बदलाव करने जा रहा है। वहीं, “Examination Form” में परिवर्तन का फॉर्मेट तैयार हो गया है।

अगले सप्ताह स्नातक पार्ट-थ्री की परीक्षा को लेकर भरे जाने वाले “Examination Form” में यह बदलाव दिखेगा। वहीं, परीक्षा फॉर्म Online भरा जाएगा।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि वर्षों पुराने “Examination Form” के फॉर्मेट को बदलाव किया गया है।

उन्होंने बताया की अब छात्र कॉलेज और विषय की जगह Code No. डालेंगे। यह Code तीन डिजिट का होगा। इस कोड में अंक होगा।

यह भी पढ़े :  SBI Business Idea : स्टेट बैंक के साथ मिलकर करें ये बिजनेस, कमीशन से खूब कमाई…सिर्फ भरना होगा यह फॉर्म

परीक्षा के दौरान छात्रों को जो उत्तरपुस्तिका मिलेगी उसपर भी विषय व कॉलेज के नाम के साथ कोड डालना पड़ेगा। कॉपियों की जांच इन्हीं Code No. के आधार पर की जाएगी।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षार्थियों के “Admit Card” में भी परिवर्तन किया जा रहा है।

दोनों परिवर्तन हमेशा के लिए होगा। इसके बाद Vocational सहित अन्य कोर्सों में भी “Codeing System” किया जाएगा।

Registration No. के लिए दो साल पहले बना था Code

2 साल पहले BRABU की ओर से छात्रों के एडमिशन के बाद होने वाले रजिस्ट्रेशन के लिए हर कॉलेज व विषय के लिए कोड तैयार किया गया था। लेकिन, यह Code केवल Registration के लिए था।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि Registration के Code से परीक्षा के लिए College व Subject का तैयार हो रहा है, यह Code बिलकुल अलग होगा। Registration No. वाले Code में अंक के साथ Letter भी है।

यह भी पढ़े :  Broom Making Business Idea : घर बैठे ऐसे शुरू झाड़ू बनाने का बिजनेस, हर महीने होगी ₹25 हजार तक की कमाई

उन्होंने बताया की परीक्षाओं को लेकर जो कोड विकसित किया जा रहा है उसमें केवल अंक होंगे। “Online Examination Form” भरने के दौरान Code सिर्फ अंक में रहने से दिक्कत नहीं आएगी।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY