Saturday, July 27, 2024
HomeScholarshipछात्राओं को इस स्कॉलरशिप के तहत मिलेगा 36,200 रु,...

छात्राओं को इस स्कॉलरशिप के तहत मिलेगा 36,200 रु, यहां जाने पूरी जानकारी

U.G.C. माता-पिता की इकलौती बेटियों को Special Scholarship दे रही है।

यह योजना ऑल इंडिया लेवल पर “इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति योजना” तथा हर आय-जाति वर्ग के लिए चलाई जा रही है।

इसलिए इसका नाम “Indira Gandhi P.G Scholarship for Single Girl Child” रखा गया है।

U.G.C. की “Selection Committee” ही Scholarship के लिए छात्रा का चुनाव P.G. में उसकी परफॉर्मेंस के आधार पर करती है।

इसमें योग्यता रखने वाली छात्राओं को प्रतिमाह 3,000 रुपये के हिसाब से दो वर्ष तक प्रतिवर्ष 36,200 रुपये “Scholarship” की राशि दी जाती है।

“P.G. 2nd Year” में वे ही छात्राएं इस “Scholarship” पाने की हकदार होंगी, जो P.G. 1st Year” में कम से कम 60% नंबर लेकर पास हुई हों।

यदि “P.G. 2nd Year” में अगर आपका परफॉर्मेंस ठीक नहीं रहा तो U.G.C आपकी “Scholarship” को रद्द कर सकता है।

इसके लिए U.G.C. ने Online Apply करने की तिथि 30 नवंबर तक बढ़ा दी है।

अधिक जानकारी चाहते हैं तो अपने कॉलेज से पता कर सकते हैं।

इस “Scholarship” को पाने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी:-

  1. आधार कार्ड।
  2. बैंक पासबुक की फोटोकॉपी।
  3. P.G. 1st Year के प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी।
  4. पासपोर्ट साइज फोटो।

पात्रता मापदंड:-

  1. छात्रा इकलौती संतान हो।
  2. छात्रा की कोई जुड़वा भाई या बहन न हो।
  3. इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 30 साल से कम होनी चाहिए।

Note:- छात्रा अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ना चाहती है, तो उसे पहले U.G.C से इसकी इजाजत लेनी पड़ेगी।

इसके बाद U.G.C. तय करेगा कि छात्रा को अभी तक दी गई राशि वापस लेकर “Scholarship” बंद की जाए या बिना राशि वापस लिए।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeScholarshipछात्राओं को इस स्कॉलरशिप के तहत मिलेगा 36,200 रु, यहां जाने पूरी...

छात्राओं को इस स्कॉलरशिप के तहत मिलेगा 36,200 रु, यहां जाने पूरी जानकारी

U.G.C. माता-पिता की इकलौती बेटियों को Special Scholarship दे रही है।

यह योजना ऑल इंडिया लेवल पर “इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति योजना” तथा हर आय-जाति वर्ग के लिए चलाई जा रही है।

इसलिए इसका नाम “Indira Gandhi P.G Scholarship for Single Girl Child” रखा गया है।

U.G.C. की “Selection Committee” ही Scholarship के लिए छात्रा का चुनाव P.G. में उसकी परफॉर्मेंस के आधार पर करती है।

इसमें योग्यता रखने वाली छात्राओं को प्रतिमाह 3,000 रुपये के हिसाब से दो वर्ष तक प्रतिवर्ष 36,200 रुपये “Scholarship” की राशि दी जाती है।

“P.G. 2nd Year” में वे ही छात्राएं इस “Scholarship” पाने की हकदार होंगी, जो P.G. 1st Year” में कम से कम 60% नंबर लेकर पास हुई हों।

यदि “P.G. 2nd Year” में अगर आपका परफॉर्मेंस ठीक नहीं रहा तो U.G.C आपकी “Scholarship” को रद्द कर सकता है।

इसके लिए U.G.C. ने Online Apply करने की तिथि 30 नवंबर तक बढ़ा दी है।

अधिक जानकारी चाहते हैं तो अपने कॉलेज से पता कर सकते हैं।

इस “Scholarship” को पाने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी:-

  1. आधार कार्ड।
  2. बैंक पासबुक की फोटोकॉपी।
  3. P.G. 1st Year के प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी।
  4. पासपोर्ट साइज फोटो।

पात्रता मापदंड:-

  1. छात्रा इकलौती संतान हो।
  2. छात्रा की कोई जुड़वा भाई या बहन न हो।
  3. इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 30 साल से कम होनी चाहिए।

Note:- छात्रा अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ना चाहती है, तो उसे पहले U.G.C से इसकी इजाजत लेनी पड़ेगी।

इसके बाद U.G.C. तय करेगा कि छात्रा को अभी तक दी गई राशि वापस लेकर “Scholarship” बंद की जाए या बिना राशि वापस लिए।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -