Tuesday, June 6, 2023

Ration Card का डाटा खाद्य विभाग की वेबसाइट पर करवाएं अपलोड, फिर आपको भी मिल जाएगा Smart Ration Card

SHARE

Smart Ration Card: आज के दौर में Ration Card बेहद ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों में से एक है. इसके जरिए Ration Card कार्डधारकों को केंद्र सरकार सब्सिडी के तहत बहुत ही सस्ती दर पर राशन उपलब्ध करवाई जाती हैं.

राज्य सरकारों द्वारा Ration Card जारी किया जाता है. Ration Card हर राज्य के खाद्य विभाग द्वारा जारी किया जाता हैं.

Ration Card कार्डधारकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए Ration Card की प्रक्रिया को डिजिटल किये जा रहें है. इस कड़ी में Ration Card कार्धारकों को Smart Ration Card जारी किए जा रहे हैं.

इस Ration Card के जरिए Digital तरीके से Ration का आवंटन किया जाता है

Smart Ration Card के लिए कार्डधारकों का डाटा खाद्य विभाग की Website पर ऑनलाइन अपलोड किये जाते हैं. इस प्रोसेस में 10 से 20 मिनट का समय लगता हैं.

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : कपड़ा मंत्रालय में कई पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा ऐसे होगा चयन, 60 हजार रुपये सैलरी

खाद्य विभाग के अलावा Smart Ration Card बनवाने के लिए जिन शहरों में Ration Card धारकों की संख्या अधिक है, वहां पर आउटसोर्स एजेंसियों से मदद दी जा रही है.

अगर आपके पास पुराना Ration Card है तो आप New Smart Ration Card बनवा सकते हैं.

Smart Ration Card बनवा लेने के बाद आपको किसी भी दस्तावेज को साथ लेकर Ration डिपो में जाने की जरूरत नहीं पड़ती

बल्कि सिर्फ एटीएम कार्ड के साइज जितने Smart Ration Card को लेकर जाने होते है.

ऐसे करता है काम

आप Smart Ration Card को अपने राज्य के भीतर मौजूद किसी भी Ration Card डिपो में ले जाकर Ration ले सकते हैं. इसके लिए Ration डिपो में कर्मचारियों को स्वाइप मशीन दिया गया हैं.

इस मशीन पर आपका Card स्वैप किया जाता है. इसके बाद आपके अंगूठे को स्कैन किये जाते हैं.

यह भी पढ़े :  Success Story: 99 रुपये से 9000 करोड़ का सफर, जानें किशोर बियानी के सफलता की यह कहानी

इसके बाद Smart Ration Card में मौजूद जानकारियों के सही पाए जाने पर Smart Ration Card धारक को उसके कोटे का Ration दे दिया जाता है.

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY