कोरोना संकट के बीच बिहार में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा(STET), 2019 की पुर्नपरीक्षा आज से शुरू हो रही है।
परीक्षा को लेकर सारी जरूरी तैयारियां पूरी हो चुकी है और ‘Admit Card’ भी जारी कर दिए गए हैं। विधार्थियों को Exam Center पर एक घंटे पहले रिपोर्टिंग करनी होगी।
Reporting Time मिस करने पर एंट्री नहीं मिलेगी। एडमिट कार्ड पर सारी डिटेल्स दी गई है।
दरअसल, COVID-19 के बीच होने जा रही परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही विधार्थियों के लिए भी कई गाइडलाइन भी जारी किए गये हैं।
Bihar Board ने साफ बताया है कि सुरक्षा से किसी तरह से समझौता नहीं किया जाएगा।
यहां देखें परीक्षा कार्यक्रम
पाली | प्रथम पाली | द्वितीय पाली | तृतीय पाली |
Reporting Time | पूर्वाहन 07:00 बजे | पूर्वाहन 11:00 बजे | अपराह्न 03:00 बजे |
Gate Closing Time | पूर्वाह्न 07:30 बजे | पूर्वाह्न 11:30 बजे | अपराह्न 03:30 बजे |
Examination Time | (पूर्वाह्न 08:00 बजे से पूर्वाह्न 10:30 बजे तक) | दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 02:30 बजे तक | अपराह्न 04:00 बजे से अपराह्न 06:30 बजे तक |
परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश
👉 निर्धारित समय पर ही परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं।
👉 परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर रोक रहेगी।
👉 सभी परीक्षार्थियों को चप्पल पहनकर परीक्षा देनी होगी।
👉 परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहन कर जाने पर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगी।
👉 परीक्षार्थियों को मोबाइल, ब्लूटूथ, पेजर, व्हाइटनर और इरेजर रखने पर रोक रहेगी।
👉 पेंसिल, बॉल पेन लेकर आयेंगे परीक्षा शुरू होने के पहले कंप्यूटर पर अपना नाम, रोल नंबर को चेक करें।
👉 परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगें रहेंगे।
👉 अधीक्षक भी मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकेंगे।
👉 अपलोड किये गये फोटो की पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो को मूल प्रवेश पत्र के निर्धारित स्थान पर चिपकाना है।
👉 पहचान पत्र साथ में रखें।