सेवा मे,
श्रीमान माननीय मुख्यमंश्री महोदय बिहार सरकार
विषय:- कोरोना वैश्विक महामारी को ध्यान मे रखते हुए पारामेडिकल तकनीकी और अन्य नर्सिंग कोर्स मे प्रशिक्षणरत छाश्र एव्म् छाश्रो को सभी बैच (प्रथम, द्वितीय, एव्म् तृतीय वर्ष) को प्रमोट करते हुए पास करने के संबंध मे
महाशय:- सविनय निवेदन यह है कि बिहार सहित देश मे कोरोना की बढती महामारी को एवंम् छात्रों के भविष्य को ध्यान मे रखते हुए बिहार के सभी संस्थान मे पढने वाले प्रशिक्षणरत पारामेडिकल तकनीकी और अन्य नर्सिंग कोर्स के अध्ययनरत सभी बैच को सभी वर्ष (प्रथम, द्वितीय एवंम् तृतीय वर्ष) के छाश्रो को प्रमोट करने की कृपा करे।
जिससे इस कोरोना वैश्विक महामारी मे सभी छाश्रो को प्रोत्साहित किया जा सके एवंम् सभी छात्र अपने घरो मे सुरक्षित रह सके, यह एक कोरोना वैश्विक महामारी नियंत्रण करनें का सही तरीका साबित भी हो सकता है इसके लिए माननीय श्रीमान महोदय का सदा अभारी रहूंगा।
श्रीमान का विश्वासी छात्र
भरत भूषण (प्रदेश अध्यक्ष)
पंकज कुमार (पारामेडिकल छाश्र, लोक स्वास्थ्य संस्थान पटना-04)
प्रतिलिपि:-1. महामहिम राज्यपाल महोदय बिहार 2) माननीय स्वास्थ्य मंश्री बिहार 3) प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग बिहार, पटना 4) PM/PMD परीक्षा समिति बिहार पटना