Saturday, July 27, 2024
HomeLatest NewsPM Kisan Yojana की सातवीं किस्त इस दिन से...

PM Kisan Yojana की सातवीं किस्त इस दिन से आएगी आपके खाते में, ऐसे देखें पूरे गांव की List और यहां से जानिए किन किन को मिल रहा हैं पैसा

Sarkari Yojana : पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत मिलने वाली सातवीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी हैं.

अगले कुछ ही दिनों के भीतर खातें में इस वित्तीय वर्ष की तीसरी और योजना की शुरुआत से सातवीं किस्त आ जाएगा.

बता दें कि मोदी सरकार साल में 6000 रुपये किसानों को तीन किस्तों में देती है.

हर साल पहला किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरा किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरा किस्त दिसंबर से मार्च तक आता है. इस साल का तीसरा किस्त एक दिसंबर से मिलना शुरू हो जाएगा.

ऐसे देखें आपके गांव में किस-किस को मिल रहा पैसा

इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड 11 करोड़ 17 लाख किसानों में बहुत ऐसे भी हैं, जिनकी किस्त नहीं आ रहा है.

इसका वजह आपका आधार की फीडिंग, Aadhar Card पर नाम और Bank Account के नाम में गड़बड़ी, Aadhar Authentication का फेल होना जैसे कई कारण हो सकता हैं.

आप चाहें तो इन सभी कारणों का घर बैठे बहुत आसानी से पता लगा सकते हैं. आप PM Kisan Portal पर जाकर पूरे गांव की लिस्ट भी चेक कर सकते हैं.

यहां पर आपको पता चल जाएगा कि किन-किन लोगों के Bank Account में पैसा आ रहा है. कौन PM Kisan योजना का कितनी किस्त ले चुका है और किसके Bank Account में क्या गड़बड़ी है.

आइए जानें वो आसान स्टेप, जिससे आप घर बैठे आसानी से देख सकते हैं..

1. सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं

2. यहां Payment Success टैब के नीचे India का नक्शा दिखेगा
इसके नीचे Dashboard लिखा हैं, इस पर क्लिक करें

3.इस पर क्लिक करते ही आपको एक New Page खुला मिलेगा
यह Village Dashboard का Page है, यहां आप अपने गांव की पूरा डिटेल ले सकते हैं

4. सबसे पहले State स्लेक्ट करें, इसके बाद अपना District, फिर तहसील और फिर अपना Village

5. इसके बाद शो बटन पर क्लिक कर दें, क्लिक करने के उपरांत आपकों कुछ इस तरह से दिखेगा

6. इसके बाद आप जिनके बीह बारे में जानना चाहते हैं, उस बटन पर क्लिक करें, उनका पूरी डिटेल आपके सामने आ जायेगा.

7. Village Dashboard के नीचे चार बटन मिलेगा, अगर आप यह जानना चाहते है कि कितने किसानों का डेटा पहुंचा चुका हैं तो Data Received पर क्लिक कर दें, जिनका भी अभी पेंडिंग है, वें दूसरे वाले बटन पर क्लिक करें,

अगर आपने PM Kisan Yojana के तहत अपना नाम Register करा चुके हैं तो घर बैठे-बैठे पीएम किसान सम्मान निधि के ताजा लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. PM Kisan Yojana लिस्ट में नाम चेक करने का तरीका बहुत ही आसान हैं.

लिस्ट में ऑनलाइन देखने के लिए आसान स्टेप

1. PM Kisan Yojana की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

2. होम पेज पर Menu बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं.
यहां ‘लाभार्थी सूची’ के Link पर क्लिक करें.

3. इसके बाद आप अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और अपने गांव के विवरण को दर्ज करें

4. इतना भरने के उपरांत Get Report पर क्लिक करें और जाने पूरी लिस्ट

ऐसे जानें आपको अबतक कितना किस्त मिला

1. सबसे पहले PM Kisan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाइये

2. यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का एक विकल्प मिलेगा, यहां ‘Beneficiary Status’ के Option पर Clik करें. यहां New Page खुल जाएगा.

3. नए पेज पर Aadhar Number, Bank Account Number या Mobile Number में से किसी एक विकल्प को चुनिए.

4. आपने जिस भी विकल्प का चुनाव किया है, उसका Number दर्ज कीजिये, इसके बाद ‘Get Data’ पर Click करें।

5. यहां पर Click करने के बाद आपको सभी Transaction की जानकारी मिल जाएगा, मतलब कौनसी किश्त कब आपके Bank Account में आई और किस Bank Account में Credit हुआ हैं.

6. सातवीं किस्त से जुड़ी सभी जानकारी भी आपको यहीं पर मिल जाएगी.

यदि आपको ‘FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब यह है कि Fund Transfer की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ये किस्त कुछ ही दिनों में आपके Bank Account में Transfer हो जाएगा.

संबंधित खबरें

Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeLatest NewsPM Kisan Yojana की सातवीं किस्त इस दिन से आएगी आपके खाते...

PM Kisan Yojana की सातवीं किस्त इस दिन से आएगी आपके खाते में, ऐसे देखें पूरे गांव की List और यहां से जानिए किन किन को मिल रहा हैं पैसा

Sarkari Yojana : पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत मिलने वाली सातवीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी हैं.

अगले कुछ ही दिनों के भीतर खातें में इस वित्तीय वर्ष की तीसरी और योजना की शुरुआत से सातवीं किस्त आ जाएगा.

बता दें कि मोदी सरकार साल में 6000 रुपये किसानों को तीन किस्तों में देती है.

हर साल पहला किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरा किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरा किस्त दिसंबर से मार्च तक आता है. इस साल का तीसरा किस्त एक दिसंबर से मिलना शुरू हो जाएगा.

ऐसे देखें आपके गांव में किस-किस को मिल रहा पैसा

इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड 11 करोड़ 17 लाख किसानों में बहुत ऐसे भी हैं, जिनकी किस्त नहीं आ रहा है.

इसका वजह आपका आधार की फीडिंग, Aadhar Card पर नाम और Bank Account के नाम में गड़बड़ी, Aadhar Authentication का फेल होना जैसे कई कारण हो सकता हैं.

आप चाहें तो इन सभी कारणों का घर बैठे बहुत आसानी से पता लगा सकते हैं. आप PM Kisan Portal पर जाकर पूरे गांव की लिस्ट भी चेक कर सकते हैं.

यहां पर आपको पता चल जाएगा कि किन-किन लोगों के Bank Account में पैसा आ रहा है. कौन PM Kisan योजना का कितनी किस्त ले चुका है और किसके Bank Account में क्या गड़बड़ी है.

आइए जानें वो आसान स्टेप, जिससे आप घर बैठे आसानी से देख सकते हैं..

1. सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं

2. यहां Payment Success टैब के नीचे India का नक्शा दिखेगा
इसके नीचे Dashboard लिखा हैं, इस पर क्लिक करें

3.इस पर क्लिक करते ही आपको एक New Page खुला मिलेगा
यह Village Dashboard का Page है, यहां आप अपने गांव की पूरा डिटेल ले सकते हैं

4. सबसे पहले State स्लेक्ट करें, इसके बाद अपना District, फिर तहसील और फिर अपना Village

5. इसके बाद शो बटन पर क्लिक कर दें, क्लिक करने के उपरांत आपकों कुछ इस तरह से दिखेगा

6. इसके बाद आप जिनके बीह बारे में जानना चाहते हैं, उस बटन पर क्लिक करें, उनका पूरी डिटेल आपके सामने आ जायेगा.

7. Village Dashboard के नीचे चार बटन मिलेगा, अगर आप यह जानना चाहते है कि कितने किसानों का डेटा पहुंचा चुका हैं तो Data Received पर क्लिक कर दें, जिनका भी अभी पेंडिंग है, वें दूसरे वाले बटन पर क्लिक करें,

अगर आपने PM Kisan Yojana के तहत अपना नाम Register करा चुके हैं तो घर बैठे-बैठे पीएम किसान सम्मान निधि के ताजा लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. PM Kisan Yojana लिस्ट में नाम चेक करने का तरीका बहुत ही आसान हैं.

लिस्ट में ऑनलाइन देखने के लिए आसान स्टेप

1. PM Kisan Yojana की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

2. होम पेज पर Menu बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं.
यहां ‘लाभार्थी सूची’ के Link पर क्लिक करें.

3. इसके बाद आप अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और अपने गांव के विवरण को दर्ज करें

4. इतना भरने के उपरांत Get Report पर क्लिक करें और जाने पूरी लिस्ट

ऐसे जानें आपको अबतक कितना किस्त मिला

1. सबसे पहले PM Kisan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाइये

2. यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का एक विकल्प मिलेगा, यहां ‘Beneficiary Status’ के Option पर Clik करें. यहां New Page खुल जाएगा.

3. नए पेज पर Aadhar Number, Bank Account Number या Mobile Number में से किसी एक विकल्प को चुनिए.

4. आपने जिस भी विकल्प का चुनाव किया है, उसका Number दर्ज कीजिये, इसके बाद ‘Get Data’ पर Click करें।

5. यहां पर Click करने के बाद आपको सभी Transaction की जानकारी मिल जाएगा, मतलब कौनसी किश्त कब आपके Bank Account में आई और किस Bank Account में Credit हुआ हैं.

6. सातवीं किस्त से जुड़ी सभी जानकारी भी आपको यहीं पर मिल जाएगी.

यदि आपको ‘FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब यह है कि Fund Transfer की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ये किस्त कुछ ही दिनों में आपके Bank Account में Transfer हो जाएगा.

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -