Sunday, May 28, 2023

इस डेट को जारी होगी P.G. में एडमिशन के लिए “Second Merit List”, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

SHARE

BRABU द्वारा जारी की गयी P.G. में एडमिशन के लिए “First Merit List” के आधार पर एडमिशन की डेट सोमवार को खत्म हो गयी।

अब “Second Merit List” 23 व 24 सितंबर को जारी होगी। इस आधार पर कॉलेजों व विवि के पीजी विभागों(P.G. Departments) में खाली सीटों पर छात्रों के नामांकन लिये जायेंगे।

विवि प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार P.G. में एडमिशन के लिए अभी 35% सीटें खाली रह गयी हैं। सर्वाधिक नामांकन Physics, History और Commerce में हुआ है।

UMIS के को-ऑर्डिनेटर डॉ. ललन झा ने बताया कि P.G Department और College से नामांकन का रिपोर्ट प्राप्त हुआ है। उसे समेकित करने के बाद रिक्त सीटों के लिए “Second Merit List” 23-24 सितंबर को जारी की जायेगी।

उन्होंने बताया की P.G. में एडमिशन के लिए अधिकतम तीन बार “Merit List” का प्रकाशन किया जायेगा।

यह भी पढ़े :  Free Online Certificate Courses : भारत में घर बैठे छात्रों को मिलेगा मुफ्त सर्टिफिकेट कोर्स करने का सुनहरा मौका, आवेदन शुरू…

बताया की P.G. में एडमिशन के लिए निर्धारित लगभग 5,300 सीटों के लिए 19 हजार छात्रों ने “Online Apply” किया था। इसमें गलत जानकारी के कारण करीब 1,500 आवेदनों को निरस्त कर दिया गया था।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.