Tuesday, June 6, 2023

पीजी में नामांकन के लिए ‘First Merit List’ जारी, इस तिथि से होगा छात्रों का नामांकन

SHARE

BRABU ने P.G. में नामांकन के लिए की First Merit List गुरुवार की शाम को जारी किया गया. इसके साथ ही मेरिट लॉस्ट में आये छात्र छात्राओं के नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई, विवि के DSW प्रो. अभय कुमार सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 4 सितंबर को छात्रों की काउंसेलिंग के लिए बैठक होगी।

विवि के UMIS के नोडल अधिकारी प्रो. ललन कुमार झा ने बताया कि P.G. में First Merit List में आने वाले छात्रों का नामांकन 5 से 11 सितंबर तक होगा।

सभी छात्र विभाग(Department) या कॉलेज(College) में जाकर अपने सर्टिफकेट का सत्यापन करा लें उसके बाद Online या Offline मोड नामांकन होगा।

‘Second Merit List’ भी होगी जारी

UMIS नोडल अफसर ने बताया कि First Merit List में 4,656 स्टूडेंट्स का नाम हैं। P.G. में नामांकन के लिए 19,160 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जबकि 5,348 सीटों पर ही नामांकन होना है।

यह भी पढ़े :  BRABU TDC Part 1 Exam : स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, यह है लास्ट डेट, नोटिस जारी…

नोडल अधिकारी ने बताया कि First Merit List के बाद अगर सीटें बचेंगी, Second Merit List तैयार कर जारी की जायेगी।

छात्रों को Email पर भेजी गयी नामांकन की जानकारी

First Merit List में जिन छात्रों के नाम आये हैं, उन्हें विवि की ओर से Email से सूचना भेजी गयी है।

UMIS नोडल अधिकारी ने बताया कि आवेदन के समय छात्रों से Email Id और Mobile No. लिये गये थे, लेकिन कई छात्रों के Mobile No. गलत बता रहे थे।

इसलिए नामांकन की सूचना उनके Email पर भेजी गयी है, उन्होंने बताया कि पहली बार विवि ने नामांकन की सूचना Email से भेजी है।

700 सीटें रह जायेंगी खाली

P.G. में कई विभागों(Department) में सीटें खाली भी रह जायेंगी।

नोडल अफसर ने बताया कि संस्कृत, बॉटनी, मैथिली, उर्दू, बांग्ला, फिलॉस्फी और प्राचीन भारत विषय में सीट से अधिक छात्रों का चयन हुआ है. इसलिए P.G. में करीब 700 सीटें खाली रह जायेंगी।

यह भी पढ़े :  Paisabazaar Personal Loan Apply : ऐसे आसानी से पर्सनल लोन अप्लाई करें, जानें जरूरी दस्तावेज और ब्याज दर

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY