Sunday, May 28, 2023

NTPC व Group ‘D’ की भर्ती परीक्षा तीन चरणों में होगी आयोजित, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

SHARE

भारतीय रेलवे ने स्थगित हुई NTPC और Group D भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। दोनों भर्तियों की कुल 1,40,640 रिक्तियों के लिए रेलवे(Railway) की परीक्षा 15 दिसंबर से आयोजित की जाएगी।

इस बारे में रेलवे बोर्ड(Railway Board) के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव और रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने Twitter के जरिए जानकारी दी।

तीन चरणों में आयोजित होगी परीक्षा

NTPC की परीक्षा CBT(Computer Based Test) पर आधारित होगी, जो तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। पहला और दूसरा चरण कंप्यूटर आधारित (CBT 1, CBT 2) होगा।

जिसके बाद Interview होगा। NTPC स्टेज 1 (CBT) परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से क्वेश्चन होंगे।

Negative Marking आधारित परीक्षा में हर गलत उत्तर के लिए 1/3 नंबर काटे जाएंगे।

कितने मार्क्स की होगी परीक्षा

CBT- 1

जनरल अवेयरनेस40
मैथ्स30
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग विषय30
कुल परीक्षा के अंक100
समय सीमा90 मिनट

CBT- 2

जनरल अवेयरनेस50
मैथ्स35
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग विषय35
कुल परीक्षा के अंक120
समय सीमा90 मिनट

एक घंटे पहले पहुंचना होगा Exam Center

R.R.B. NTPC व Group ‘D’ की परीक्षाओं के लिए Admit Card की तारीखों का ऐलान बहुत जल्द किया जाएगा। Admit Card पर ही इन परीक्षाओं में भाग लेने के लिए Reporting Time दिए रहेंगे।

यह भी पढ़े :  Free Online Certificate Courses : भारत में घर बैठे छात्रों को मिलेगा मुफ्त सर्टिफिकेट कोर्स करने का सुनहरा मौका, आवेदन शुरू…

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार विधार्थियों का Reporting Time परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले Exam Center पर पहुंचना होगा।

इसका मतलब कि विधार्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले ही परीक्षा सेंटर(Exam Center) पर पहुंचना होगा।

मार्च 2019 में जारी हुआ था नोटिफिकेशन

Railway Board के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि रेलवे के करीब 1.40 लाख पदों पर भर्ती के लिए करीब 2.42 करोड़ आवेदन मिले हैं।

बता दें कि Railway Board ने डेढ़ साल पहले मार्च 2019 में ही इन भर्तियों के लिए आवेदन भरवाए थे। परीक्षा का आयोजन जून से सितंबर के बीच अस्थायी रूप किया जाना था।

लेकिन, COVID-19 महामारी की कारण से अब तक परीक्षा आयोजित नहीं कराई जा सकी।

हालांकि, अब JEE और NEET परीक्षा के बाद कंप्यूटर आधारित परीक्षा(Computer Based Test) 15 दिसंबर से शुरू होगी। जल्द ही परीक्षा से संबंधित डिटेल्स भी जारी की जाएंगी।

कैटेगरी- वाइज मार्क्स डिस्ट्रीब्यूशन

वर्ग(कोटि)मार्क्स
जनरल40%
ईडब्ल्यूएस40%
ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)30%
एससी30%
एसटी25%

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.