Thursday, March 28, 2024
HomeBusinessअब डाकघरों में बनेंगे पैन कार्ड, पासपोर्ट, किसान क्रेडिट कार्ड

अब डाकघरों में बनेंगे पैन कार्ड, पासपोर्ट, किसान क्रेडिट कार्ड

MUZAFFARPUR: डाकघर अब जमा-निकासी व पार्सल से आगे बढ़ कर Common Service Center के रूप में विकसित किया जा रहा हैं। इसके लिए जिले के सभी बड़े डाकघरों में अब सिंगल विडों में PAN Card, Kisaan Credit Card, Passport बनेंगे।

डाक Digital India Mission के तहत आमलोगों तक E- Services पहुंचाने के लिए डाक विभाग इसकी शुरुआत करने जा रही है। इससे खासकर ग्रामीण इलाके के किसानों, मजदूरों व आमलोगों को केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं का लाभ एक ही जगह पर मिल सकेगा।

मुज़फ्फरपुर डाक अधीक्षक ने बताया की इस योजना से विभाग लोगों को E-Governance से M-Governance यानी Mobile Governance की ओर ले जाएगा।

उन्होंने ने बताया कि Common Service Center में डाक विभाग के ही कर्मचारी काम करेंगे। इसके लिए उन्हें ट्रेंड दिया जाएगा।

सर्विस सेंटरों में मिलेगी ये सुविधाएं

आधार कार्ड, पैन कार्ड, जीएसटी, बिजली विभाग, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, पासपोर्ट सेवा, नगर निगम नगरपालिका, तहसील, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री श्रम योजना, स्वच्छ भारत अभियान, पीएम आवास योजना, स्वायल हेल्थ कार्ड,

पीएम फसल बीमा योजना, डीलर, खाद्य लाइसेंस, पीएम श्रम योगी जनधन पेंशन योजना, वोटर कार्ड के लिए आवेदन, श्रम सेवाएं, बस टिकट, टीडीएस रिटर्न, डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट, एलएलपी निबंधन, जमीन की रसीद व भूमि अधिग्रहण सर्टिफिकेट से संबंधित कार्य, मोबाइल व डिश टीवी रिचार्ज, बीमा प्रीमियम आदि।

Post Office Franchise से होगी 50 हजार की कमाई, 8वीं पास भी कर सकते है आवेदन

मापदंडों के अनुसार लिया जाएगा पैसा

Common Service Center में निर्धारित मापदंड के अनुसार ही पैसा लिया जाएगा। इसके लिए सभी Center के बाहर List लगाया जाएगा कि किस कार्यो के लिए कितन पैसा लगेगा। इससे लगाए गए चार्ट से ज्यादा पैसे को लेने की कोई मनमानी नहीं कर सकेगा।

मुज़फ्फरपुर डाक अधीक्षक- राजदेव प्रसाद ने बताया की फिलहाल 5-6 डाकघरों में October से सेंटर खोलने को काम हो रहा है। आगे भी बड़े डाकघरों में ये सेवाएं मिलेंगी। 50 से अधिक सुविधाएं देने पर विचार चल रही है। डाकघर में शुरू ई-सेवाओं से आमलोगों को राहत मिलेगी।

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.