Saturday, July 27, 2024
HomeScholarshipराष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति 2020 के लिए ऑनलाइन...

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ी, यहां से करें आवेदन

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति(National Income Cum Merit Scholarship) 2020 के लिए छात्र परीक्षा में पास तो हो गये हैं, लेकिन छात्रवृत्ति के लिए अभी तक “Online Apply” नहीं किया है ।

NCERT की मानें तो राष्ट्रीय आय सह मेधा Scholarship के लिए बिहार से कुल 4079 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए है।

राष्ट्रीय आय सह मेधा Scholarship के लिए भले ही 3000 हजार छात्रों ने “Online Apply” किया है, लेकिन “Online Application” की स्वीकृति केवल 654 छात्र-छात्राओं का ही हो पाया है।

वहीं, राष्ट्रीय आय सह मेधा Scholarship के 2019 और 2018 के छात्रों का Renual में भी 2824 में 727 छात्रों ने ही अब तक “Online Apply” किया है।

आपको बता दें की 727 में केवल 12 छात्रों का ही “Application Accept” हो पाया है।

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय आय सह मेधा Scholarship में आठवीं में पढ़ रहे सरकारी स्कूल के छात्र ही शामिल होते है।

वहीं, इस परीक्षा का आयोजन NCERT के निर्देश पर SCERT द्वारा आयोजित की जाती है।

इस परीक्षा में सफल होने के बाद ही Scholarship की राशि के लिए “Online Apply” करना होता है।

इसके बाद ही Scholarship की राशि मिलती है। इसमें सालाना 12 हजार राशि 12वीं तक की पढ़ाई के लिए दी जाती है।

30 तक बढ़ी ऑनलाइन आवेदन की तिथि:

NCERT ने Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन की संख्या बहुत कम आने के कारण “Online Apply” करने की 30 नवंबर तक बढ़ा दी है।

आपको बता दें की पहले राष्ट्रीय आय सह मेधा Scholarship 2020 के लिए “Online Apply” करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक ही निर्धारित थी।

लेकिन, नवंबर में दीपावली और छठ पर्व की छुट्टी होने के कारण स्कूल बंद रहेंगे।

ऐसे में स्कूल प्रशासन को जल्द से जल्द “Online Apply” करना होगा।

“Online Apply” नहीं होने पर छात्र इस राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति से वंचित हो जायेंगे।

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति 2020

कुल सफल छात्र-छात्राएं4079
अभी तक आवेदन हुए3006
आवेदन एक्सेप्ट हुए654
अधूरा आवेदन25
पेंडिंग आवेदन1639
रिजेक्ट आवेदन4

Scholarship 2018 और 2019 रिन्युअल

कुल सफल छात्र और छात्राएं2824
अभी तक आवेदन हुए727
आवेदन एक्सेप्ट हुए12
अधूरे आवेदन13
पेंडिंग आवेदन136
रिजेक्ट आवेदन706

Online Apply Link:- Click Here

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeScholarshipराष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की...

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ी, यहां से करें आवेदन

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति(National Income Cum Merit Scholarship) 2020 के लिए छात्र परीक्षा में पास तो हो गये हैं, लेकिन छात्रवृत्ति के लिए अभी तक “Online Apply” नहीं किया है ।

NCERT की मानें तो राष्ट्रीय आय सह मेधा Scholarship के लिए बिहार से कुल 4079 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए है।

राष्ट्रीय आय सह मेधा Scholarship के लिए भले ही 3000 हजार छात्रों ने “Online Apply” किया है, लेकिन “Online Application” की स्वीकृति केवल 654 छात्र-छात्राओं का ही हो पाया है।

वहीं, राष्ट्रीय आय सह मेधा Scholarship के 2019 और 2018 के छात्रों का Renual में भी 2824 में 727 छात्रों ने ही अब तक “Online Apply” किया है।

आपको बता दें की 727 में केवल 12 छात्रों का ही “Application Accept” हो पाया है।

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय आय सह मेधा Scholarship में आठवीं में पढ़ रहे सरकारी स्कूल के छात्र ही शामिल होते है।

वहीं, इस परीक्षा का आयोजन NCERT के निर्देश पर SCERT द्वारा आयोजित की जाती है।

इस परीक्षा में सफल होने के बाद ही Scholarship की राशि के लिए “Online Apply” करना होता है।

इसके बाद ही Scholarship की राशि मिलती है। इसमें सालाना 12 हजार राशि 12वीं तक की पढ़ाई के लिए दी जाती है।

30 तक बढ़ी ऑनलाइन आवेदन की तिथि:

NCERT ने Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन की संख्या बहुत कम आने के कारण “Online Apply” करने की 30 नवंबर तक बढ़ा दी है।

आपको बता दें की पहले राष्ट्रीय आय सह मेधा Scholarship 2020 के लिए “Online Apply” करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक ही निर्धारित थी।

लेकिन, नवंबर में दीपावली और छठ पर्व की छुट्टी होने के कारण स्कूल बंद रहेंगे।

ऐसे में स्कूल प्रशासन को जल्द से जल्द “Online Apply” करना होगा।

“Online Apply” नहीं होने पर छात्र इस राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति से वंचित हो जायेंगे।

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति 2020

कुल सफल छात्र-छात्राएं4079
अभी तक आवेदन हुए3006
आवेदन एक्सेप्ट हुए654
अधूरा आवेदन25
पेंडिंग आवेदन1639
रिजेक्ट आवेदन4

Scholarship 2018 और 2019 रिन्युअल

कुल सफल छात्र और छात्राएं2824
अभी तक आवेदन हुए727
आवेदन एक्सेप्ट हुए12
अधूरे आवेदन13
पेंडिंग आवेदन136
रिजेक्ट आवेदन706

Online Apply Link:- Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -