Tuesday, June 6, 2023

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत मिलेगा 10 हजार रुपया, यहां से करें ऑनलाइन अप्लाई

SHARE

Mukhyamantri Kanya Utthan योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बालिका (इन्टरमीडिएट) प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित होने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित

वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा, 2020 में उत्तीर्ण सभी कोटि की अविवाहित छात्राओं को Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के अंतर्गत 10,000 रुपये दिए जाएंगे.

जिसके लिए दिनांक 12 सितंबर 2020 से Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के अंतर्गत दस हजार रुपया पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं.

आपको बता दें की Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2019 में किया था.

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के अंतर्गत 10,000 रुपये की राशि प्राप्त करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फ़ॉलो करें.

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ( माध्यमिक +2 ) के लिए छात्राओं को केवल ऑनलाइन आवेदन ही करना है. विद्यार्थियों को महाविद्यालय में किसी डॉक्यूमेंट या आवेदन को देने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़े :  BSEB 12th Exam 2024 : इंटर परीक्षा 2024 के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड, 16 जून तक है सुधार का मौका

लाभार्थी के लिए रिजल्ट के समय अविवाहित होना अनिवार्य है तथा इसकी घोषणा केवल ऑनलाइन आवेदन में ही करना है.

कन्या  शिशु के  जन्म पर  माता/ पिता/ अभिभावक  के  बैंक  खाते  में ₹ 2,000 भेजें जाएंगे।
एक वर्ष पूरा  होने  तथा  आधार  पंजीयन  कराने  पर  माता/ पिता/ अभिभावक  के  बैंक खाते  में ₹ 1,000 भेजें जाएंगे।
दो वर्ष  की  आयु  पूर्ण  होने  पर कन्या  के  सम्पूर्ण  टीकाकरण  कराने  पर  माता/ पिता/ अभिभावक  के  बैंक  खाते  में ₹ 2,000 भेजें जाएंगे।
शिक्षा  विभाग  द्वारा  वर्ग  1-2  के  लिये  मुख्यमंत्री  पोशाक  योजना (बालिकाओं  के  लिए)  के  अन्तर्गत ₹ 600 दिये जाएंगे।
शिक्षा  विभाग  द्वारा  वर्ग  3-5  के  लिए  मुख्यमंत्री  पोशाक  योजना (बालिकाओं  के लिए) के अन्तर्गत ₹ 600 दिये जाएंगे।
वर्ग  6-8  के लिए  मुख्यमंत्री  बालिका  पोशाक  योजना  के  अन्तर्गत ₹ 1,000 दिये जाएंगे।
वर्ग  9-12  के  लिए  बिहार  शताब्दी  मुख्यमंत्री  बालिका  पोषाक  योजना  के अन्तर्गत ₹ 1,500 दिये जाएंगे।
वर्ग  7-12  की  बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य  कार्यक्रम  में  (सैनेटरी  नैपकीन  के  लिए) ₹ 300 दिये जाएंगे। 
मुख्यमंत्री  बालिका  (इन्टरमीडिएट) प्रोत्साहन  योजना  के  तहत  अविवाहित  इन्टरमीडिएट   उतीर्ण  बालिकाओं  को ₹ 10,000 रुपये दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री  बालिका  (स्नातक)  प्रोत्साहन  योजना  के  तहत  स्नातक  उतीर्ण बालिकाओं  को ₹ 25,000 दिये जाएंगे।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़

(1.) आधार कार्ड
(2.) बैंक खाता पासबुक
(3.) इंटर की मार्कशीट
(4.) स्नातक की मार्कशीट
(5.) मोबाइल नंबर
(6.) पासपोर्ट साइज़ फोटो
(7.) कन्याए बिहार राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
(8.) इस योजना का लाभ एक परिवार की दो बेटियों को ही मिल सकता हैं।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

(1.) फॉर्म भरने के लिए Registration करना अनिवार्य है.
(2.) Login करने के लिए User Id और Password का प्रयोग करें.
(3.) अगर आपके College का नाम सूची में नहीं है ,तो आप अपने University के Register से संपर्क करके उसका नाम जोड़ने का आग्रह कर सकते है.
(4.) एक विद्यार्थी के द्वारा केवल एक आवेदन ही भरा जाएगा.
(5.) आवेदन भरने के लिए जरुरी दस्तावेज की आवश्यकता होगी.
(6.) इसके बाद आवेदन फॉर्म भरने के दौरान Draft में भी Save किया जा सकता है.
(7.) आवेदन के प्रारूप में भी Print किया जा सकता है.
(8.) Final Submit करने से पहले अपनी प्रविष्टियां पुनः जाँच कर लें, अंतिम Submit के बाद आवेदन में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा.
(9.) और अंतिम रूप से Submitted आवेदन की एक प्रति का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते है.
(10.) केवल अंतिम रूप से Submitted आवेदन पर विचार किया जाएगा.

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के तहत 10 हजार रुपए प्राप्त करने के लिए यहां से करें ऑनलाइन आवेदन :

यह भी पढ़े :  SBI Business Idea : स्टेट बैंक के साथ मिलकर करें ये बिजनेस, कमीशन से खूब कमाई…सिर्फ भरना होगा यह फॉर्म

SERVER 1

SERVER 2

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY