MUZAFARPUR : ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर में पढ़े रहे स्नातक पार्ट- थ्री के छात्र-छात्राओं का नामांकन फॉर्म एवं ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 3 से 10 अक्टूबर तक कॉलेज में स्वीकार किये जाएंगे।
इससे पहले छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपना “Online Examination Form” भरने के बाद कॉलेज में जाकर संबंधित काउण्टर से “Admission Form” के साथ “Examination Form” का रसीद कटवा लें।
वैसे छात्र/छात्राएं जिनका रिजल्ट स्नातक पार्ट- वन (वर्ष 2018) एवं स्नातक पार्ट- टू (वर्ष 2019) में पेंडिंग है, वो भी विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए घोषणा पत्र (Undertaking Form) भर कर जमा करेंगे, तो उनका “Online Examination Form” स्वीकार किया जायेंगे।
स्नातक पार्ट- थ्री का “Online Examination Form” भरने के लिए छात्राएं निम्न प्रक्रिया को अपनाएं:
- सबसे पहले “BRABU, Muzaffarpur” की वेबसाइट पर जायें।
- Student Menu में “T.D.C. Part- 3 Examination Form Fill Up” पर क्लिक करें।
- उसके बाद नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रौल नंबर, मोबाइल नंबर, एवं इमेल आईडी डालकर “Registration कर लें।
- उसके बाद ईमेल आईडी पर “Login” के लिए “User Id” एवं “Password” प्राप्त होगी।
- उसके बाद उस “User-Id” एवं “Password” डालकर Login करें।
- उसके बाद इसमें मांगी गयी सभी जानकारियां को सही-सही भर दें।
- उसके बाद “Final Submit” कर दे।
- उसके बाद “परीक्षा फॉर्म” की 2 छाया प्रति “Print Out” कर अपने पास सुरक्षित रखें।
नियमित छात्र/छात्राओं को परीक्षा प्रपत्र भरने हेतु आवश्यक कागजात :
- स्नातक पार्ट- वन का मार्कशीट एवं प्रवेश पत्र की छायाप्रति।
- स्नातक पार्ट – टू का मार्कशीट और प्रवेश पत्र की छायाप्रति।
- पंजीयन पत्र की छायाप्रति।
- जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो) की छायाप्रति।
- पासपोर्ट साइज तीन(03) फोटो।
- स्नातक पार्ट वन का नामांकन रसीद की छायाप्रति।
पूर्ववर्ती छात्र/छात्राओं को परीक्षा प्रपत्र भरने हेतु आवश्यक कागजात :
- स्नातक पार्ट-3 का मार्कशीट और प्रवेश-पत्र की छायाप्रति।
- पंजीयन पत्र की छायाप्रति।
- पासपोर्ट साइज तीन(03) फोटो।
- स्नातक पार्ट- थ्री का नामांकन रसीद की छायाप्रति।