Jaya Kishori Income: युवा साध्वी जया किशोरी अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
बहुत छोटी उम्र में ही जया किशोरी ने काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली थी.
सिर्फ 9 साल की उम्र से कृष्ण भजन गाने वालीं जया शर्मा अब 22 साल की हो गई हैं औऱ इन्हें लाखों की संख्या में लोग फॉलो करते हैं.
जया किशोरी भजन के साथ-साथ प्रवचन और कथा वाचने का काम भी करती हैं. जया किशोरी के प्रवचनों में बड़ी संख्या में भीड़ जुटती है.
जया किशोरी के प्रवचन देश के लगभग हर राज्य में आयोजित होता हैं. उनका प्रोग्राम लेने के लिए पहले से ही बुकिंग करवानी पड़ती है.
इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों के अनुसार जया किशोरी एक प्रोग्राम करने के लिए करीब 9 लाख 50 हजार बतौर फीस लेती हैं.
कुल फीस की आधा रकम मतलब 4 लाख 25 हजार एडवांस लेती हैं और बाकी का रकम कार्यक्रम पूरा हो जाने के बाद लेती हैं.
बता दें कि जया किशोरी जो भी कमाई करती हैं उसका बहुत बड़ा हिस्सा नारायण सेवा संस्थान को डोनेट कर देती हैं.
नारायण सेवा संस्थान दिव्यांग औऱ अनाथ बच्चों की बेहतरी के लिए काम करती है.
इसके अलावें जया किशोरी का अपना खुद का एक फाउंडेशन है जो जरूरतमंदों की सेवा का काम करती हैं.
परिवार की बात करें तो जया किशोरी दो बहन हैं. पिता अपनी बड़ी बेटी जया किशोरी के मैनेजर की तरह काम करते हैं.
जया किशोरी अकसर कहती भी हैं कि वह आज जहां भी हैं उसके पीछे उनके पिता और परिवार का बहुत बड़ा हाथ है.