Tuesday, June 6, 2023

इंटरमीडिएट सत्र 2020-22 के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

SHARE

BSEB : इंटरमीडिएट सत्र 2020-22  के लिए 11वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों का Registration 10 सितंबर से शुरू होगा। इसकी तिथि BSEB ने जारी कर दी है।

Registration 10 से 28 सितंबर तक किया जायेगा। इसमें कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय के अलावा व्यावसायिक पाठ्यक्रम के नियम और स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थी शामिल होंगे।

जिन विद्यार्थियों का OFSS(ऑनलाइन फेसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स) से 11वीं में नामांकन हुआ है, उन्हीं छात्रों का Registration किया जायेगा।

जिन कॉलेज और स्कूलों में नामांकन के अनुसार जितनी सीटें हैं। उसी के अनुरूप 2020-22 के लिए ‘Online Registration’ किया जायेगा।

यहां देखें, इतने देने होगें ‘Registration Fee’ की राशि

इंटरमीडिएट परीक्षा 2020-22 के Registration के लिए नियमित(Regular) कोटि के विधार्थियों को 370 रुपये शुल्क देने होंगे।

वहीं, स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों को कुल 670 रुपये शुल्क के तौर पर देने होंगे।

यह भी पढ़े :  SBI Business Idea : स्टेट बैंक के साथ मिलकर करें ये बिजनेस, कमीशन से खूब कमाई…सिर्फ भरना होगा यह फॉर्म

अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड(Board) से दसवीं उत्तीर्ण नियमित(Regular) कोटि के विद्यार्थियों के लिए कुल 520 रुपये शुल्क देय होगा।

वहीं, अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड (Board) से दसवीं उत्तीर्ण स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए कुल 820 रुपये शुल्क देय होगा।

कंपार्टमेंटल (Compartmental) और इंप्रूवमेंट (Improvement) देने वाले छात्रों को दूबारा Registration कराने की जरूरत नहीं है।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY