Saturday, July 27, 2024
HomeBusinessजनसेवा केंद्र खोलकर घर बैठे करें मोटी कमाई, जानिए...

जनसेवा केंद्र खोलकर घर बैठे करें मोटी कमाई, जानिए कैसे खोले Common Service Center

अगर आप जनसेवा केंद्र (Common Service Center) को खोलना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ जरूरी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा, उसके बाद इसका लाइसेंस मिल जाएगा. इसे खोलने के लिए आपको एक रुपया भी खर्च करने की जरूरत नहीं हैं.

रोजगार बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) लगातार प्रयासरत है. इसी क्रम में केंद्र सरकार ने देश में Common Service Center की संख्या को बढ़ाने का फैसला किया हैं.

केंद्र सरकार के द्वारा लिए गए इस फैसले से लाखों बेरोजगारों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. एक Common Service Center पर तकरीबन 3 से 4 लोग काम करते हैं.

इसके साथ ही Common Service Center के संचालकों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने अब प्रति ट्रांजेक्शन 4 रुपये की जगह 11 रुपये देने का फैसला किया है. Common Service Center देश के सभी राज्यों में PPP Model पर काम करता हैं.

अगर आप भी Common Service Center खोलकर घर बैठे कमाई करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ जरूरी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद आपको Common Service Center का License मिल जाएगा.

बता दें कि इसके लिए आपको कहि पर भी एक रुपया भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं है. आप Common Service Center को अपने गांव या शहर में खोल सकते हैं.

ये सुविधाएं देती हैं जनसेवा केंद्र

आम लोगों को जनसेवा केंद्रों के माध्यम से कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. Aadhaar Card को बनवाने से लेकर Update करने का काम, या Bank से Transaction या केंद्र/राज्य सरकारों की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी Common Service Center के माध्यम से ही मिलता है.

इसके साथ ही PAN Card, Aadhaar Card, Voter Card, Income Certificate, Residential Certificate, Cast Certificate, जनगणना एवं आर्थिक जनगणना सहित कई तरहों के कार्य भी Common Service Center के जरिए ही कराए जा रहे हैं.

जनसेवा केंद्र खोलने के लिए क्या चाहिए

Common Service Center को खोलने के लिए आपके पास 100-200 वर्ग मी० की एक कमरे की आवश्यकता होती हैं. इसके लिए आपके-पास कम से कम दो Computer होना आवश्यक हैं.

Computer को चलाने के लिए आपके पास power बैकअप होनी चाहिए है इसके लिए आप बिजली अथवा जनरेटर का उपयोग कर सकते हैं.

इसके साथ ही आपके पास एक Printer होना आवश्यक है. साथ ही Internet Connection भी अनिवार्य हैं.

Required Documents for Common Service Center

???? आप जहां जनसेवा केंद्र खोलने जा रहे हैं उस जगह का निवासी होना जरूरी है.

???? आपकी Age 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

???? आपकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता मैट्रिक पास होना चाहिए.

???? आपको computer चलाने आना चाहिए.

???? आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए.

How to open Common Service Center

जनसेवा केंद्र (Common Service Center) के लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार की वेबसाइट www.csc.gov.in पर Registration करना होगा.

CSC ID लेने के लिए आपको सबसे पहले TE Certificate लेना अनिवार्य हैं.

???? आपका Aadhaar Card आपके Mobile Number और E-mail आईडी से लिंक होना चाहिए.

???? आपके पास एक Cancel चेक होना चाहिए. इस कैंसिल चेक को Common Service Center के लिए Apply करते समय अपलोड करना होता हैं.

???? इसके साथ ही PAN Card भी होना चाहिए. आपके Aadhaar Card और PAN Card में नाम एक दूसरे से मैच होना चाहिए. अगर दोनों में नाम अलग-अलग है तो आपका Common Service Center के लिए Application रिजेक्ट हो जाएगा.

???? आपका अपना एक Bank Account और उसका डिटेल भी अपलोड करने पड़ेंगे. इसके साथ आपका अपना लोकेशन Common Service Center साइट पर अपलोड करना अनिवार्य हैं.

अगर किसी तरह की और मदद चाहिए तो आप 1800-3000-3468 Helpline Number पर संपर्क कर सकते हैं.

इसके साथ ही आप Common Service Center खोलने के लिए अपने जिले के National Informatics Center से भी संपर्क कर सकते हैं.

संबंधित खबरें

Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBusinessजनसेवा केंद्र खोलकर घर बैठे करें मोटी कमाई, जानिए कैसे खोले Common...

जनसेवा केंद्र खोलकर घर बैठे करें मोटी कमाई, जानिए कैसे खोले Common Service Center

अगर आप जनसेवा केंद्र (Common Service Center) को खोलना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ जरूरी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा, उसके बाद इसका लाइसेंस मिल जाएगा. इसे खोलने के लिए आपको एक रुपया भी खर्च करने की जरूरत नहीं हैं.

रोजगार बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) लगातार प्रयासरत है. इसी क्रम में केंद्र सरकार ने देश में Common Service Center की संख्या को बढ़ाने का फैसला किया हैं.

केंद्र सरकार के द्वारा लिए गए इस फैसले से लाखों बेरोजगारों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. एक Common Service Center पर तकरीबन 3 से 4 लोग काम करते हैं.

इसके साथ ही Common Service Center के संचालकों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने अब प्रति ट्रांजेक्शन 4 रुपये की जगह 11 रुपये देने का फैसला किया है. Common Service Center देश के सभी राज्यों में PPP Model पर काम करता हैं.

अगर आप भी Common Service Center खोलकर घर बैठे कमाई करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ जरूरी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद आपको Common Service Center का License मिल जाएगा.

बता दें कि इसके लिए आपको कहि पर भी एक रुपया भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं है. आप Common Service Center को अपने गांव या शहर में खोल सकते हैं.

ये सुविधाएं देती हैं जनसेवा केंद्र

आम लोगों को जनसेवा केंद्रों के माध्यम से कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. Aadhaar Card को बनवाने से लेकर Update करने का काम, या Bank से Transaction या केंद्र/राज्य सरकारों की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी Common Service Center के माध्यम से ही मिलता है.

इसके साथ ही PAN Card, Aadhaar Card, Voter Card, Income Certificate, Residential Certificate, Cast Certificate, जनगणना एवं आर्थिक जनगणना सहित कई तरहों के कार्य भी Common Service Center के जरिए ही कराए जा रहे हैं.

जनसेवा केंद्र खोलने के लिए क्या चाहिए

Common Service Center को खोलने के लिए आपके पास 100-200 वर्ग मी० की एक कमरे की आवश्यकता होती हैं. इसके लिए आपके-पास कम से कम दो Computer होना आवश्यक हैं.

Computer को चलाने के लिए आपके पास power बैकअप होनी चाहिए है इसके लिए आप बिजली अथवा जनरेटर का उपयोग कर सकते हैं.

इसके साथ ही आपके पास एक Printer होना आवश्यक है. साथ ही Internet Connection भी अनिवार्य हैं.

Required Documents for Common Service Center

???? आप जहां जनसेवा केंद्र खोलने जा रहे हैं उस जगह का निवासी होना जरूरी है.

???? आपकी Age 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

???? आपकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता मैट्रिक पास होना चाहिए.

???? आपको computer चलाने आना चाहिए.

???? आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए.

How to open Common Service Center

जनसेवा केंद्र (Common Service Center) के लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार की वेबसाइट www.csc.gov.in पर Registration करना होगा.

CSC ID लेने के लिए आपको सबसे पहले TE Certificate लेना अनिवार्य हैं.

???? आपका Aadhaar Card आपके Mobile Number और E-mail आईडी से लिंक होना चाहिए.

???? आपके पास एक Cancel चेक होना चाहिए. इस कैंसिल चेक को Common Service Center के लिए Apply करते समय अपलोड करना होता हैं.

???? इसके साथ ही PAN Card भी होना चाहिए. आपके Aadhaar Card और PAN Card में नाम एक दूसरे से मैच होना चाहिए. अगर दोनों में नाम अलग-अलग है तो आपका Common Service Center के लिए Application रिजेक्ट हो जाएगा.

???? आपका अपना एक Bank Account और उसका डिटेल भी अपलोड करने पड़ेंगे. इसके साथ आपका अपना लोकेशन Common Service Center साइट पर अपलोड करना अनिवार्य हैं.

अगर किसी तरह की और मदद चाहिए तो आप 1800-3000-3468 Helpline Number पर संपर्क कर सकते हैं.

इसके साथ ही आप Common Service Center खोलने के लिए अपने जिले के National Informatics Center से भी संपर्क कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -