Tuesday, June 6, 2023

WhatsApp में पर्सनल चैट को कैसे करें लॉक? जानिए क्या है सही तरीका

SHARE

TECHNOLOGY : आजकल हम सभी इंस्टेंट मैसेजिंग एप whatsapp का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. Friends, Family या Girlfriend Boyfriend से चैटिंग भी Whatsapp की जरिए ही किया जाता है.

ऐसे में हमारी बहुत सी Personal बातें होती है. Whatsapp में ऐसे कई Contact होते हैं जिनकी चैट हम किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहते.

कभी कोई गलती से भी हमारा Phone छू ले तो डर लगा रहता है कि कहीं हमारी कोई पर्सन चैट न पढ़ ले. लेकिन अब आपको इसके लिए परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है.

आज हम आपको एक नया ट्रिक बता रहे हैं जिससे आप किसी एक खास Chat को Lock कर सकते हैं.

इसके लिए आपको Google Play Store से WhatsApp Chat Locker नाम की App Download करना होगा.

इस ऐप में Password डालकर आप किसी एक या उससे ज्यादा लोगों की Chat को Lock कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे काम करती है यह App.

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 Result : पीएचडी प्रवेश परीक्षा संपन्न, कब तक जारी होगा रिजल्ट? जानिए

किसी एक whatsapp Chat को लॉक करने का तरीका

1. सबसे पहले Google Play Store से WhatsApp Chat Locker एप को Download करें.

2. इस ऐप को Install करके Open करने के बाद एक New Page Open होगा.

3. Page Open होते ही Password Set करने का Option आएगा. अब कोई भी Password Set करके OK पर क्लिक करें.

4. अब दूसरा पेज Open होगा. पेज के नीचे आपको + का साइन दिखेगा, उस पर Click करें.

5. अब New Page पर Lock Whatsapp Chats पर Click करें.

6. आपको Password Protection का एक मैसेज मिलेगा. उसमें OK पर Click कर दें. अब Phone Setting के Accessibility ऑप्शन में जाकर App को इनेबल करें.

7. फिर से App में जाएं और फिर से + आइकन पर Click कर Lock Whatsapp Chats पर टैप करें.

यह भी पढ़े :  PNB Mudra Loan : सिर्फ 5 मिनट में ₹50000 सीधे आपके बैंक अकाउंट में, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

अब आपके पास New Message आएगा. उसे OK कर दें. OK करते ही आपका Whatsapp Open हो जाएगा.

8. अब अपने whatsapp के जिस Contact की चैट को आप Lock करना चाहते हैं, उस पर टैप करें. आपके पास Conversation लॉक का मैसेज आएगा. अब आपकी Chat Lock हो चुकी है, जिसे दूसरा कोई नहीं खोल सकता.

9. चैट को Unlock करने के लिए आपको App में जाकर Password डालना होगा. आपने जिस Chat को Lock किया है, उसका नाम दिखाई देगा.

उस पर टैप करते ही आपको Unlock का मैसेज आएगा. उस पर OK करें.

10. अब OK पर Click करते ही Chat Unlocked हो जाएगा. जिसे अब कोई भी देख सकता है.

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY