Saturday, July 27, 2024
HomeTechnologyWhatsApp में पर्सनल चैट को कैसे करें लॉक? जानिए...

WhatsApp में पर्सनल चैट को कैसे करें लॉक? जानिए क्या है सही तरीका

TECHNOLOGY : आजकल हम सभी इंस्टेंट मैसेजिंग एप whatsapp का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. Friends, Family या Girlfriend Boyfriend से चैटिंग भी Whatsapp की जरिए ही किया जाता है.

ऐसे में हमारी बहुत सी Personal बातें होती है. Whatsapp में ऐसे कई Contact होते हैं जिनकी चैट हम किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहते.

कभी कोई गलती से भी हमारा Phone छू ले तो डर लगा रहता है कि कहीं हमारी कोई पर्सन चैट न पढ़ ले. लेकिन अब आपको इसके लिए परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है.

आज हम आपको एक नया ट्रिक बता रहे हैं जिससे आप किसी एक खास Chat को Lock कर सकते हैं.

इसके लिए आपको Google Play Store से WhatsApp Chat Locker नाम की App Download करना होगा.

इस ऐप में Password डालकर आप किसी एक या उससे ज्यादा लोगों की Chat को Lock कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे काम करती है यह App.

किसी एक whatsapp Chat को लॉक करने का तरीका

1. सबसे पहले Google Play Store से WhatsApp Chat Locker एप को Download करें.

2. इस ऐप को Install करके Open करने के बाद एक New Page Open होगा.

3. Page Open होते ही Password Set करने का Option आएगा. अब कोई भी Password Set करके OK पर क्लिक करें.

4. अब दूसरा पेज Open होगा. पेज के नीचे आपको + का साइन दिखेगा, उस पर Click करें.

5. अब New Page पर Lock Whatsapp Chats पर Click करें.

6. आपको Password Protection का एक मैसेज मिलेगा. उसमें OK पर Click कर दें. अब Phone Setting के Accessibility ऑप्शन में जाकर App को इनेबल करें.

7. फिर से App में जाएं और फिर से + आइकन पर Click कर Lock Whatsapp Chats पर टैप करें.

अब आपके पास New Message आएगा. उसे OK कर दें. OK करते ही आपका Whatsapp Open हो जाएगा.

8. अब अपने whatsapp के जिस Contact की चैट को आप Lock करना चाहते हैं, उस पर टैप करें. आपके पास Conversation लॉक का मैसेज आएगा. अब आपकी Chat Lock हो चुकी है, जिसे दूसरा कोई नहीं खोल सकता.

9. चैट को Unlock करने के लिए आपको App में जाकर Password डालना होगा. आपने जिस Chat को Lock किया है, उसका नाम दिखाई देगा.

उस पर टैप करते ही आपको Unlock का मैसेज आएगा. उस पर OK करें.

10. अब OK पर Click करते ही Chat Unlocked हो जाएगा. जिसे अब कोई भी देख सकता है.

संबंधित खबरें

Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeTechnologyWhatsApp में पर्सनल चैट को कैसे करें लॉक? जानिए क्या है सही...

WhatsApp में पर्सनल चैट को कैसे करें लॉक? जानिए क्या है सही तरीका

TECHNOLOGY : आजकल हम सभी इंस्टेंट मैसेजिंग एप whatsapp का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. Friends, Family या Girlfriend Boyfriend से चैटिंग भी Whatsapp की जरिए ही किया जाता है.

ऐसे में हमारी बहुत सी Personal बातें होती है. Whatsapp में ऐसे कई Contact होते हैं जिनकी चैट हम किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहते.

कभी कोई गलती से भी हमारा Phone छू ले तो डर लगा रहता है कि कहीं हमारी कोई पर्सन चैट न पढ़ ले. लेकिन अब आपको इसके लिए परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है.

आज हम आपको एक नया ट्रिक बता रहे हैं जिससे आप किसी एक खास Chat को Lock कर सकते हैं.

इसके लिए आपको Google Play Store से WhatsApp Chat Locker नाम की App Download करना होगा.

इस ऐप में Password डालकर आप किसी एक या उससे ज्यादा लोगों की Chat को Lock कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे काम करती है यह App.

किसी एक whatsapp Chat को लॉक करने का तरीका

1. सबसे पहले Google Play Store से WhatsApp Chat Locker एप को Download करें.

2. इस ऐप को Install करके Open करने के बाद एक New Page Open होगा.

3. Page Open होते ही Password Set करने का Option आएगा. अब कोई भी Password Set करके OK पर क्लिक करें.

4. अब दूसरा पेज Open होगा. पेज के नीचे आपको + का साइन दिखेगा, उस पर Click करें.

5. अब New Page पर Lock Whatsapp Chats पर Click करें.

6. आपको Password Protection का एक मैसेज मिलेगा. उसमें OK पर Click कर दें. अब Phone Setting के Accessibility ऑप्शन में जाकर App को इनेबल करें.

7. फिर से App में जाएं और फिर से + आइकन पर Click कर Lock Whatsapp Chats पर टैप करें.

अब आपके पास New Message आएगा. उसे OK कर दें. OK करते ही आपका Whatsapp Open हो जाएगा.

8. अब अपने whatsapp के जिस Contact की चैट को आप Lock करना चाहते हैं, उस पर टैप करें. आपके पास Conversation लॉक का मैसेज आएगा. अब आपकी Chat Lock हो चुकी है, जिसे दूसरा कोई नहीं खोल सकता.

9. चैट को Unlock करने के लिए आपको App में जाकर Password डालना होगा. आपने जिस Chat को Lock किया है, उसका नाम दिखाई देगा.

उस पर टैप करते ही आपको Unlock का मैसेज आएगा. उस पर OK करें.

10. अब OK पर Click करते ही Chat Unlocked हो जाएगा. जिसे अब कोई भी देख सकता है.

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -