नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शनिवार रात 11 बजे के करीब दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सांस लेने में परेशानी होने की वजह से उन्हें AIIMS में भर्ती करवाया गया है.
बता दें कि पिछले 2 अगस्त को अमित शाह की जांच हुई थी जिसमे वें Corona positive पाए गए थे, रिपोर्ट आने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता Hospital में भर्ती करवाया गया था.
मेदांता Hospital में इलाज के बाद उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। पूरी तरह से स्वस्थ हो जाने के बाद उन्हें 14 अगस्त को ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
हालांकि 18 अगस्त को फिर से उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया था वजह थकान और शरीर में दर्द की शिकायत थी, जहां से उन्हें स्वस्थ होने के उपरांत 31 अगस्त को डिस्चार्ज कर दिया गया था.
अब खबर मिल रही है कि उन्हें सांसों की परेशानी होने के बाद एक बार पुनः शनिवार रात 11 बजे के करीब AIIMS में भर्ती करवाया गया है.
तमाम News सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टरों ने बताया है कि गृह मंत्री अमित शाह को सांस लेने में थोड़ी कठनाई हो रही थी,
जिसके लिए उन्हें रुटीन जांच की सलाह दी गई थी. डॉक्टरों की सलाह पर गृह मंत्री अमित शाह को एम्स में भर्ती करवाया गया है.