बिहार शरीफ : सूबे सरकार की हालिया घोषणाओं के अनुरूप नौकरी को पाने की लालच में एक दलित युवक ने शुक्रवार की सुबह सात बजे अपने सगे भाई की ही हत्या कर दी.
यह मामला नूरसराय थाना क्षेत्र के परियोजन गांव का है जहां किंतु मांझी की हत्या उसके सगे भाई ने ही कर दी और शव को कंधे पर ले जाकर दफना दिया.
घटना के संबंध में यह बताया गया है कि किंतु मांझी घर में सो रहा था. इस बीच उसके भाई सुकर मांझी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
इस संबंध में नूरसराय थाना पुलिस को इत्तला किया गया जिसके आधार पर मामले को दर्ज किया गया.
थानाध्यक्ष अमरेश ने बताया कि मुख्यमंत्री के तरफ से जो घोषणा की गयी थी कि दलितों की हत्या होने पर परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी दी जायेगी.
बस इसी आलोक में दलित की हत्या कर मामलें को रफा-दफा कर पंचायत के मुखिया को बता दिया गया.जब इस मामले का खुलासा हुआ तो अलग ही घटना सामने आया.
इस न्यूज़ को लिखने का सोर्स पेपर है जिसमे 11 सितंबर को इस संबंध में आर्टिकल छपा था, जिसका कटिंग नीचे में डाल दिया गया हैं.