Sunday, May 28, 2023

स्नातक के छात्रों को मिलेगा मॉडल प्रश्न पत्र

SHARE

CAREER : पहली बार BRA Bihar University के छात्र-छात्राओं को परीक्षाओं के लिए Model Question Paper दिए जाएंगे, इसके लिए BRABU प्रशासन के तरफ से काम शुरू भी कर दिया हैं.

बता दें कि करीब ढाई लाख छात्रों के लिए BRABU के तरफ से Model Question Paper का सेट तैयार किये जा रहें हैं. दरअसल, स्नातक पार्ट-वन एवं टू की एमआईएल की परीक्षा Objective सवालों के आधार पर OMR शीट पर होना हैं.

आपको बता दें कि अन्य सभी पेपर की परीक्षाएं पहले की तरह के प्रश्नों के आधार पर ही होंगे.

Model Question Paper तैयार के लिए के लिए पीजी विभाग के शिक्षकों को कहा जा रहा हैं कि वें प्रत्येक संकायों के लिए Model Question Paper तैयार करें.

इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि कोविड-19 के कारण ही MIL के परीक्षा में इस बार बदलाव किया गया हैं.

यह भी पढ़े :  Free MS Excel Course : अब घर बैठे फ्री में MS Excel Course सीखने का सुनहरा मौका! यहां से जल्द करें आवेदन

क्योकि इसमे सभी विषयों के छात्र रहते हैं जिस कारण से इस परीक्षा में भीड़ बढ़ेगी. ऐसे में Objective सवालों के साथ OMR शीट पर परीक्षा लिया जा रहा हैं. बता दें कि यह परीक्षा कई शिफ्टों में आयोजित होगी.

पहली बार स्नातक के छात्रों को मॉडल प्रश्न पत्र दिया जाएगा छात्रों के लिए यह बिल्कुल नये तरीके का अनुभव होगा. छात्रों को Model Question Paper देने के लिए तैयार कराया जा रहा हैं.

इस Model Question Paper को BRABU के वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा. जिसमे विज्ञान, कला व कॉमर्स तीनों ही संकायों के छात्रों के लिए Model Question उपलब्ध रहेगा.

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.