Tuesday, June 6, 2023

इंटर में एडमिशन के लिए ‘Third Merit List’ इस डेट को होगी जारी, यहां देखें

SHARE

Bihar Board ने राज्य के +स्कूलों एवं कॉलेजों में इंटर में एडमिशन के लिए ‘Third Merit List’ 4 सितंबर यानी कल जारी करेगी। चयन सूची में जिन छात्रों को जो कॉलेज या स्कूल आवंटित होगा, उन्हें उन कॉलेज या स्कूल में नामांकन लेना होगा।

वहीं, +स्कूलों एवं कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया 4 सितंबर यानी कल से ही शुरू होगी।

आपको बता दें की Third Merit List के अनुसार, +स्कूलों एवं कॉलेजों में इंटर में एडमिशन 4 से 8 सितंबर तक होगा।

वहीं, जिन स्टूडेंट्स का नाम ‘Third Merit List’ में नहीं है, वे ‘Third Merit List’ के अनुसार नामांकन प्रक्रिया पूरा होने का इंतजार करें।

‘Third Merit List’ के अनुसार पर एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद Spot Admission के लिए बोर्ड की तरफ से मौका(अवसर) दिया जायेगा।

यह भी पढ़े :  PNB Recruitment 2023 : पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, जल्द करें आवेदन, 63000 मिलेगी सैलरी

बोर्ड द्वारा Spot Admission के संबंध में विज्ञप्ति बाद में प्रकाशित की जायेगी।

‘Third Merit List’ जारी होने के बाद स्कूल-कॉलेजों में एडमिशन के लिए छात्रों को Bihar Board की OFSS वेबसाइट पर जाकर मोबाइल नंबर(Mobile No.) एवं पासवर्ड(Password) डालकर इंटिमेशन लेटर(Intimation Letter) डॉउनलोड करना होगा।

बोर्ड की तरफ +स्कूलों एवं कॉलेजों के प्राचार्यों को कहा गया हैं की एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की सूची अगले दिन OFSS पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड कर दें।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY