Sunday, May 28, 2023

Facebook सितंबर में हो जाएगा बंद? हो रहा बड़ा बदलाव

SHARE

Facebook: कुछ समय से यह खबर काफी वायरल चल रहा जिसके अनुसार यह चर्चा जोरों पर है कि फेसबुक सितंबर से बंद हो जाएगा?

इस खबर की जांच करने पर यह सही पाया गया, लेकिन जो बताया जा रहा और जो सच हैं उसमें सिर्फ Classic का अंतर है। अब आप सोच रहें हैं ये क्लासिक क्या? तो आइए जानते है इसके बारे में

Social Networking वेबसाइट Facebook पर पिछले कुछ महीनों से नए Layout पर काम चल रहा था. आपमें से कई यूजर इसका इस्तेमाल भी कर रहे होंगे. जिसे अब Facebook Company बदल रही है.

Facebook के मुताबिक़ जल्द ही Classic Facebook को खत्म कर दिया जाएगा, Facebook अपने New Website में काफी Improvement किया हैं फेसबुक के इस New Look का अनुभव कराने के लिए Facebook Company काफी उत्साहित है.

यह भी पढ़े :  सेफ्टी के लिए स्मार्टफोन में कवर तो लगा लिया, लेकिन इसके नुकसान के बारे में जानेंगे तो अभी उतार फेकेंगे

बता दें कि Classic Facebook सितंबर से USER उपयोग के लिए उपलब्ध नहीं होगा इसके लिए कंपनी ने Facebook यूजर से Feedback भी मांगी हैं.

अभी जो भी User Classic Facebook इस्तेमाल कर रहें है उन्हें स्क्रीन पर एक Message मिल रहा है. इस मैसेज में कहा जा रहा है कि आप अब नए facebook.com को Experience कर सकते हैं.

फेसबुक बंद नहीं हो रहा यह यूजर को नया एक्सप्रिएंस कराने के लिए पहले से चल रहे Classic Facebook को बंद कर रहा.

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.