Thursday, March 23, 2023

वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा इस डेट को, यहां पढ़ें पूरी खबर

Bihar University में Vocational Course में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 23 सितंबर को आयोजित होगी। वहीं, प्रवेश परीक्षा कॉलेजों में ही लिया जायेगा।

विवि की CCDC डॉ. अमिता शर्मा ने बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी।

उन्होंने बताया कि 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी और 5 अक्टूबर को सभी कॉलेजों को नामांकन लेने वाले छात्रों की रिपोर्ट विवि में सौंपनी को कहा गया है।

वहीं, ‘Vocational Course’ की क्लास 7 अक्टूबर से शुरू होगी।

आपको बता दे की Vocational Course में 2,200 सीटों के लिए 2,625 आवेदन आये हैं। इसके लिए 10 सितंबर तक आवेदन लिये गये थे।

फिश एंड फिशरीज (Fish and Fisheries) में आवेदन बढ़े हैं, तो सीएंडडी (CND) में कम आवेदन आये हैं।

कॉलेजों में चलने वाले फिश एंड फिशरीज (Fish and Fisheries) कोर्स में इस बार पिछले वर्ष से अधिक आवेदन आये हैं। पिछले वर्ष इस कोर्स में 65 छात्रों का दाखिले हुए थे।

यह भी पढ़े :  BRABU PG 3rd Semester Result : पीजी थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी, 1000 + छात्र हुए फेल, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

यह कोर्स R.D.S. College Muzaffarpur व S.N.S College Motihari में चलता है। वहीं, सीएंडडी कोर्स में पिछली बार से कम आवेदन आये हैं।

वहीं, सीएंडडी(CND) कोर्स में पिछले वर्ष 141 छात्रों का दाखिले हुए थे, लेकिन इस बार 96 आवेदन ही आये हैं।

इसके अलावा L.S. College, Muzaffarpur में चलने वाले BMC Course में भी पिछले वर्ष की तुलना में कम आवेदन आये हैं। पिछली बार इस कोर्स में 50 छात्रों का दाखिले हुए थे, लेकिन इस बार 33 आवेदन आये हैं।

‘Social Distancing’ के साथ होगी ‘Vocational Course’ की प्रवेश परीक्षा

‘Vocationl Course’ में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा को लेकर कॉलेजों की तरफ निर्देश दिया गया है। छात्रों को अपने साथ मास्क व सैनिटाइजर(Sanitizer) लेकर आना होगा।

परीक्षा ‘OMR Sheet’ पर होगी। इसमें 50 से 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। अगर 100 प्रश्न हुए, तो प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर के होंगे और 50 प्रश्न हुए तो प्रत्येक प्रश्न 2 नंबर के पूछे जायेंगे।

यह भी पढ़े :  Earning Tips : ऐसे बनाएं YouTube चैनल, हर महीने होगी लाखों रुपये की कमाई, जानिए सही तरीका

50 हजार रुपये तक है ‘Vocationl Course फीस

विवि के ‘Vocational Course’ में दाखिले में 50 हजार रुपये तक फीस लगती है। BCA व BBA में सेमेस्टर के हिसाब से छात्रों को फीस जमा करनी होती है।

आपको बता दें की यह दोनों कोर्स छह सेमेस्टर के होते हैं, विवि की ओर से जारी ‘Vocational Course’ के अलावा कॉलेजों में ‘Certificate Course’ भी चलते हैं इसमें दाखिला कॉलेज ही तय करते हैं।

किस विषय में कितने आये आवेदन, यहां देखें

विषयआवेदन
बीसीए1485
बीबीए618
आईएमबी94
फिश एंड फिशरीज85
बीएमसी33
योगा170
बायोटेक44
सीएनडी96

इन कॉलेजों में चलते हैं ‘Vocational Course’

क्रम संख्याकॉलेज का नाम
1.एलएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर
2.एमडीडीएम कॉलेज, मुजफ्फरपुर
3.आरडीएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर
4.एमपी सिंहा साइंस कॉलेज, मुजफ्फरपुर
5.नीतीश्वर कॉलेज, मुजफ्फरपुर
6.राम मनोहर लोहिया कॉलेज, मुजफ्फरपुर
7.एमएसकेबी कॉलेज, मुजफ्फरपुर
8.आरबीबीएम कॉलेज, मुजफ्फरपुर
9.एलएनटी कॉलेज, मुजफ्फरपुर
10.एसआरपीएस कॉलेज, जैतपुर, मुजफ्फरपुर
11.सीएन कॉलेज, साहेबगंज, मुजफ्फरपुर
12.एसआरकेजी कॉलेज, सीतामढ़ी
13.आरएन कॉलेज, हाजीपुर
14.आरएसएस महिला कॉलेज, सीतामढ़ी
15.आरएसएस साइंस कॉलेज, सीतामढ़ी
16.एसएलके कॉलेज, सीतामढ़ी
17.एलएन कॉलेज भगवानपुर, वैशाली
18.बीएमडी कॉलेज,वैशाली
19.एमएस कॉलेज, मोतीहारी
20.एलएनडी कॉलेज, मोतीहारी
21.एसएनएस कॉलेज, मोतीहारी
22.श्रीकृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज, मोतीहारी
23.केसीटीसी कॉलेज, रक्सौल
24.आरएलएसवाई कॉलेज, बेतिया
25.एमजेके कॉलेज, बेतिया
26.टीपी वर्मा कॉलेज, नरकटियागंज
27.एसपी कॉलेज, वैशाली
28.समता कॉलेज, वैशाली
29.जमुनी लाल कॉलेज, हाजीपुर
30.एमएसएसजी कॉलेज, अरेराज
31.डॉ जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज, मुजफ्फरपुर
32.एबीएस कॉलेज, लालगंज
33.एनएन कॉलेज, वैशाली

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.