Sunday, May 28, 2023

Electricity Bill Free : अगले महीने से FREE मिलेगी बिजली! लाखों लोगों को होगा फायदा, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

SHARE

Electricity Bill Free : पंजाब के CM भगवंत मान ने राज्‍य के लोगों को बड़ा तोहफा (Big Gift) द‍िया है।

1 सितंबर से नहीं देना होगा बिजली बिल:

आपको बता दें पंजाब के CM भगवंत मान ने बताया क‍ि राज्‍य(Panjab) के करीब 51 लाख परिवारों को आगामी

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

1 September, 2022 से बिजली का बिल(Electricity Bill To 51 Lakh Families) नहीं देना होगा।

CM भगवंत मान ने 66 KG वोल्ट बुटारी-ब्यास लाइन लोगों को समर्पित करने के बाद बताया कि Panjab की

Aam Aadmi Party- AAP सरकार ने हर वर्ग को हर बिल में मुफ्त 600 यूनिट बिजली उपलब्ध कराई है।

पंजाब में कुल 74 लाख बिजली उपभोक्ता:

पंजाब के CM भगवंत मान ने यह भी बताया क‍ि Aam Aadmi Party- AAP सरकार की इस पहल से पंजाब के

कुल 74 लाख में से 51 लाख घरों को 01 September, 2022 से बिजली बिल जीरो मिलेगा.

उन्होंने बताया Aam Aadmi Party- AAP की सरकार ने द‍िल्‍ली के बाद पंजाब में यह बड़ा फैसला क‍िया है।

पंजाब में कुल 74 लाख बिजली उपभोक्ता हैं( There Are 74 Lakh Electricity Consumers In Punjab).

CM भगवंत मान ने इससे पहले कहा था क‍ि पंजाब सरकार लोगों से क‍िए गए वादों को पूरा कर रही है।

पंजाब में दो महीने का बिलिंग साइकल:

बता दें Punjab राज्‍य में बिजली सप्लाई(Electricity Supply) के लिए 02 महीने का बिलिंग साइकल है।

यह भी पढ़े :  Aaj Ka Sone Ka Bhav Kya Hai: जाने आज सोने का भाव क्या है? गिरावट में मौका! देखें अपने शहर का भाव

एक बयान में पंजाब के CM भगवंत मान ने यह भी बताया कि राज्य के किसानों(Farmers Of Punjab) को पहली

बार नियमित(Regular For The First Time), बिना किसी कटौती के और सरप्लस बिजली मिली है।

66 KV लाइन पर पंजाब के CM भगवंत मान ने बताया कि सीमावर्ती जिलों(Border Districts) के 70 गांवों को

नियमित रूप(Regularly) से रोशन करने वाली यह महत्वपूर्ण लाइन पिछले एक दशक से जल रही है।

Overloading की समस्‍या से म‍िलेगा छुटकारा:

पंजाब के CM भगवंत मान ने बताया कि उन्होंने CM का पद संभालने के बाद अधिकारियों (Officers) से कहा था

कि यह सुनिश्चित करें कि परियोजना जल्द से जल्द पूरी हो (Project Completed As Soon As Possible)

उन्होंने बताया की इस परियोजना यानि Project पर कुल 4.40 करोड़ का खर्चा (Expenses) क‍िया गया है।

इससे 2 लाख से ज्‍यादा ग्राहकों को फायदा (Benefit To Customers) होगा, इसके बाद उनहें बिजली कटौती या

ओवरलोडिंग (Power Cut Or Overloading) से परेशान नहीं होना पड़ेगा।

राज्य (Panjab) के बजट में कुल बिजली सब्सिडी बिल 15,845 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया गया है।

1800 करोड़ रुपये का पड़ेगा अतिरिक्त बोझ:

बीते 27 June, 2022 को वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने Budget पेश करने के दौरान बताया था कि 300 यूनिट

Electricity Bill Free उपलब्ध कराने से सरकारी खजाने पर 1800 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

उन्होंने बताया की Panjab अलग-अलग कैटेगरी को रियायती बिजली (Subsidized Electricity) देता है,

जिसमें से अकेले कृषि क्षेत्र को मुफ्त बिजली के चलते Subsidy Bill लगभग 7,000 करोड़ रुपये है।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.