Tuesday, June 6, 2023

इस दिवाली 786 नंबर का नोट आपको बनाएगा मालामाल!, मिलेंगे 3 लाख रुपए!, इन नोटों से भी कर सकते हैं कमाई

SHARE

अगर आपको भी पुराने सिक्के और नोटों के कलेक्शन करने का शौक है तो अब आप भी बड़े आसानी से लखपति बन सकते हैं. इस साल दिवाली के शुभावसर पर अपने पुराने नोट और सिक्कों से अपनी किस्मत को चमका सकते हैं.

तो अब आप फटाफट 786 नंबर सीरिज के नोट को ढूंढना शुरू कर दीजिए. अगर आपके पास ऐसी नोट वाली सीरिज है तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

इसके लिए आपको सिर्फ ebay की वेबसाइट पर जाना है और यहां अपने नोट पर E-Boli लगाकर अच्छी खासी पैसा कमा सकते हैं. आइए हम जानते हैं कि आपको कमाई करने के लिए कौन सी नोट चाहिए होगा…

मिल सकते हैं 3 लाख रुपए

आपको बता दें Indian Currency के रेयर नोटों की बोली ebay पर लगती है. eBay पर हमेशा नोटों की बोली लगती रहती है.

इस बोली में कोई भी आदमी भाग ले सकता है. 786 नंबर सीरिज वाले नोटों पर आप 3 लाख रुपए तक का बोली लगा सकते हैं.

यह भी पढ़े :  IB Recruitment 2023 : खुफिया विभाग में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, ये युवा जल्द करें अप्लाई, 81000 होगी सैलरी

इन नोटों से भी कर सकते हैं कमाई

बता दें अगर आपके नोटों की गड्डी में 786 नंबर नहीं है तो आप एक समान नंबर वाले नोटों से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

हाल ही में एक दस रुपए का नोट की बोली लगी जिसका अंकों का सीरीज समान था.

एक ग्राहक न इस नोट की बोली 3300 रुपये लगाया. तो आप भी इसी तरह के कुछ खास नोटों से कमाई कर सकते हैं.

1 रुपए का नोट दिलाएगा 10,000 रुपए

ऐसे ही अगर आपके पास 1 रुपए का पुराण नोट हो जिसे 1917 में छापा गया था. तो इस नोट का प्राइज इस समय 10,250 रुपए है.

मतलब की अगर आपके पास ऐसी नोट है तो उसकी बोली लगने पर आपको 10,250 रुपए मिलेंगे.

1951 में छपा 10 रुपये का नोट

इसी तरह 1951 में 10 रुपये का एक पुराना नोट छापा गया था है. यह नोट सफेद एवं हल्के नीले रंग में है.

यह भी पढ़े :  Paisabazaar Personal Loan Apply : ऐसे आसानी से पर्सनल लोन अप्लाई करें, जानें जरूरी दस्तावेज और ब्याज दर

अगर आपके पास भी यह नोट है तो इसकी कीमत आपको 1 लाख रुपये तक मिल जाएगा. बहुत ज्यादा पुराना होने की वजह से इस नोट काफी रेयर माना जाता है.

वैष्णो देवी के 5 और 10 रुपए वाले सिक्कों से भी करें कमाई

अगर आपके पास Mata Vaishno Devi के 5 और 10 के सिक्के हैं तो आप भी इन सिक्कों को बेचकर पैसा कमा सकते हैं.

बता दें इन सिक्कों को 2002 में जारी किया गया था. माता रानी की तस्वीर होने की वजह से लोग इन सिक्कों को काफी लकी मान रहे हैं.

हिंदू धर्म में Mata Vaishno Devi की पूजा की जाती है. इसलिए, लोग इन सिक्कों के लिए लाखों रुपये खर्च करने को तैयार हैं.

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY