Saturday, July 27, 2024
HomeEntertainment'Desh Se Badhkar Kuchh Nahi' बहिष्कार 'मिर्जापुर 2' की...

‘Desh Se Badhkar Kuchh Nahi’ बहिष्कार ‘मिर्जापुर 2’ की उठी मांग

Web Series ‘मिर्जापुर (Mirzapur)’ के दूसरे सीजन का रिलीज डेट अनाउंस हो चुका है. ‘मिर्जापुर 2’ अब 23 अक्टूबर 2020 से देखने को मिलेगा.

उत्तर भारत के भीतरी इलाकों में स्थित ‘Mirzapur’ के सीजन 1 में दर्शकों को ड्रग्स, बंदूक और अराजकता के एक अंधेर और जटिल दुनिया को दिखाया था।

इस Web Series के वापसी का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से था, जो की अब खत्म हो चुका है.

लेकिन इसी बीच ट्विटर पर कुछ लोग लगातार ‘मिर्जापुर 2 को बहिष्कार करने की मांग रहे हैं.

बता दें कि मिर्ज़ापुर 2 का बहिष्कार करने का ट्रेंड इसलिए हो रहा क्योंकि इस सीरीज में गुड्डू भैया का रोल निभा रहे अली फजल (Ali Fazal) ने सीएए (CAA) के विरोधियों को Support करते हुए उनके समर्थन में ट्वीट किया था.

बता दें कि CAA और NRC के विरोध के दरमियान अली फजल ने CAA का विरोध करते हुएमिर्जापुर’ का एक डायलॉग ट्वीट किया था, ‘शुरू मजबूरी में किए थे. अब मजा आ रहा है.’

इसी डायलॉग को लेकर लोगों द्वारा ‘मिर्जापुर 2’ को बहिष्कार करने के लिए विरोध किये जा रहें है.

एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘मिर्जापुर 2’ में गुड्डू बेहतरीन लग रहा है और हमें भी ‘मिर्जापुर 2’ को बॉयकॉट करके अपना बेहतरीन प्रदर्शन कराना है. देखिए कुछ ट्वीट…

‘मिर्जापुर’ के पहले सीजन का बात करें तो, इस शो में पंकज त्रिपाठी, , विक्रांत, दिव्येंदु शर्मा, मैसी, श्वेता त्रिपाठी, श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुगल, हर्षिता गौड़ और कुलभूषण खरबंदा सहित सभी ने मुख्य भूमिका निभाया था.

यह वेब सीरीज ‘Mirzapur’ ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई.

अब देखना यह है कि 23 अक्टूबर को ‘Mirzapur 2’ Web Series के रिलीज होने के बाद दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया होती हैं।

संबंधित खबरें

Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeEntertainment'Desh Se Badhkar Kuchh Nahi' बहिष्कार 'मिर्जापुर 2' की उठी मांग

‘Desh Se Badhkar Kuchh Nahi’ बहिष्कार ‘मिर्जापुर 2’ की उठी मांग

Web Series ‘मिर्जापुर (Mirzapur)’ के दूसरे सीजन का रिलीज डेट अनाउंस हो चुका है. ‘मिर्जापुर 2’ अब 23 अक्टूबर 2020 से देखने को मिलेगा.

उत्तर भारत के भीतरी इलाकों में स्थित ‘Mirzapur’ के सीजन 1 में दर्शकों को ड्रग्स, बंदूक और अराजकता के एक अंधेर और जटिल दुनिया को दिखाया था।

इस Web Series के वापसी का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से था, जो की अब खत्म हो चुका है.

लेकिन इसी बीच ट्विटर पर कुछ लोग लगातार ‘मिर्जापुर 2 को बहिष्कार करने की मांग रहे हैं.

बता दें कि मिर्ज़ापुर 2 का बहिष्कार करने का ट्रेंड इसलिए हो रहा क्योंकि इस सीरीज में गुड्डू भैया का रोल निभा रहे अली फजल (Ali Fazal) ने सीएए (CAA) के विरोधियों को Support करते हुए उनके समर्थन में ट्वीट किया था.

बता दें कि CAA और NRC के विरोध के दरमियान अली फजल ने CAA का विरोध करते हुएमिर्जापुर’ का एक डायलॉग ट्वीट किया था, ‘शुरू मजबूरी में किए थे. अब मजा आ रहा है.’

इसी डायलॉग को लेकर लोगों द्वारा ‘मिर्जापुर 2’ को बहिष्कार करने के लिए विरोध किये जा रहें है.

एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘मिर्जापुर 2’ में गुड्डू बेहतरीन लग रहा है और हमें भी ‘मिर्जापुर 2’ को बॉयकॉट करके अपना बेहतरीन प्रदर्शन कराना है. देखिए कुछ ट्वीट…

‘मिर्जापुर’ के पहले सीजन का बात करें तो, इस शो में पंकज त्रिपाठी, , विक्रांत, दिव्येंदु शर्मा, मैसी, श्वेता त्रिपाठी, श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुगल, हर्षिता गौड़ और कुलभूषण खरबंदा सहित सभी ने मुख्य भूमिका निभाया था.

यह वेब सीरीज ‘Mirzapur’ ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई.

अब देखना यह है कि 23 अक्टूबर को ‘Mirzapur 2’ Web Series के रिलीज होने के बाद दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया होती हैं।

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -