Sunday, May 28, 2023

छात्रों के घर पर भेजी जाएगी डिग्री, लेकिन पहले करने होगें ये काम

SHARE

MUZAFFARPUR : आने वाले दिनों में BRA Bihar University के छात्रों को “Degree” लेने के लिए विश्वविद्यालय या कॉलेजों की चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अब विश्वविद्यालय छात्रों की डिग्री “Speed Post” की माध्यम से उनके घर पर भेजेंगी। वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन इसकी तैयारी में जुट चुका है।

लेकिन, इसके लिए छात्रों को कुछ शुल्क चुकाना होगा। इस नयी व्यवस्था लागू होने से छात्रों को “Degree” के लिए विश्वविद्यालय व कॉलेजों की दौरा लगाने से मुक्ति मिलेगी।

BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि छात्रों की ओर से आवेदन के दौरान ही ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि उनको “Degree” के लिए विश्वविद्यालय व कॉलेजों का दौरा लगाना न पड़े।

आपको बता दे की विश्वविद्यालय छात्रों की डिग्री “Speed Post” के माध्यम से छात्रों के “Aadhar Card” पर दिए गए “Address” पर भेजेंगी।

इसके लिए छात्रों को कुछ शुल्क चुकाने होगें। वहीं, “Degree” के लिए एक समय सीमा भी तय रहेगी।

यह भी पढ़े :  ITBP HC Midwife Bharti 2023 : 10वीं पास के लिए ITBP नेे निकाली नई भर्ती, फटाफट ऐसे करें नौकरी के लिए आवेदन

आपको बता दें कि फिलहाल छात्रों को “Degree” लेने के लिए कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक का दौड़ा लगाना पड़ता है।

वहीं, दूसरे जिलों के छात्रों को “Degree” के लिए विश्वविद्यालय में आकर कई दिनों तक चक्कर लगाना पड़ता है।

BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि नई व्यवस्था लागू होने के बाद छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।

छात्र कहीं से भी “Degree” के लिए “Online Apply” कर सकते हैं। इसके लिए “Aadhar Card” की कॉपी लगानी होगी।

उस कार्ड पर जो पता होगा उसपर “Degree” भेजी जाएगी। इसके के लिए छात्रों को शुल्क चुकाने होगें।

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान करीब 12 हजार से अधिक डिग्रियां तैयार हो गयी है। अधिकांश कॉलेजों में “Degree” भेज दी गयी है।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.