Tuesday, June 6, 2023

स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित, यहां देखे पूरी लिस्ट

SHARE

BRABU : स्नातक पार्ट- थ्री में नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि RDS College ने जारी कर दिया हैं।

छात्र-छात्राएं स्नातक पार्ट- थ्री का नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म 14 से 28 सितंबर तक भर सकते हैं।

नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरने के लिए लगेंगे ये दस्तावेज

1.स्नातक प्रथम खंड का अंक पत्र की छायाप्रति।
2.स्नातक द्वितीय खंड का डाउनलोड अंक की प्रति।
3.पंजीयन प्रपत्र की छायाप्रति। ( nearnews.in )
4.स्नातक द्वितीय खण्ड का नामांकन चालान।
5.SC/ST/Anexxure-1 के छात्र छात्र/छात्राओं के लिए जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रत्ति।

इतनें देने होगें रूपये

1.सामान्य कोटि के छात्रों को कला और वाणिज्य के लिए 3718/- रूपया।
2.सामान्य कोटि के छात्राओं को कला और वाणिज्य के लिए 3562/- रूपया।
3.आरक्षित कोटि के छात्र/छात्राओं को कला/ वाणिज्य के 3312/- रूपया। ( nearnews.in )
4.सामान्य कोटि के छात्रों को विज्ञान के लिए 3846/- रूपया।
5.सामान्य कोटि के छात्राओं को विज्ञान के लिए 3666/- रूपया।
6.आरक्षित कोटि के छात्र/छात्राओं को विज्ञान के 3416/- रूपया।
7.पूर्ववर्ती छात्र/छात्राओं के लिए 875/-
8.भूगोल एवं मनोविज्ञान विषय के लिए 100/- रूपया अतिरिक्त
9.यदि कोई बकाया हो तो अलग से।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY