Tuesday, June 6, 2023

80 रुपये रोजाना निवेश से मिलेगी 28,000 की पेंशन, देखिए LIC की ये पॉलिसी.

SHARE

INSURANCE : लंबी अवधि में निवेश के लिए Life Insurance Corporation (LIC) सबसे भरोसेमंद कंपनियों में से एक माना जाता है. रिटायरमेंट से लेकर जीवन की सुरक्षा तक की प्लानिंग में LIC का बड़ा रोल रहता हैं.

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे LIC की Jeevan Anand Policy में रोजाना 80 रुपये का निवेश करके 28000 रुपये पेंशन पा सकते हैं.

LIC जीवन आनंद पॉलिसी में Investment करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 28 वर्ष होना चाहिए. यह प्लान 25 साल की अवधि पर रिटर्न ऑफर करता हैं..

लिक्विडिटी, बोनस सुविधा और निवेश के हिसाब से ये LIC की सबसे अच्छी पॉलिसीयों में से एक माना जाता है. इस पॉलिसी के अंतर्गत न्यूनतम सम अश्योर्ड 1 लाख रुपये की है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं.

यह भी पढ़े :  सपने में अर्थी, लाश, शव दिखी तो समझ लीजिए हो गया बेड़ा पार, जानें किस बात की ओर इशारा करती है अर्थी

इसके अलावें इस पॉलिसी ममे निवेशक का रिस्क भी कवर किया जाता है. यह एक एंडोमेंट पॉलिसी है, मतलब निवेशक को निवेश और बीमा दोनों का ही फायदा मिलते है.

28,000 की पेंशन कैसे मिलेगी?

अब आपको हम बताने जा रहे हैं कि 80 रुपयें रोजाना Investment करके आप कैसे 28,000 महीने Pension पा सकते हैं.

अगर कोई व्यक्ति 35 साल के लिए 25 साल की उम्र में ही Investment की शुरुआत करता है तो, उसे पहले साल 4.5% TAX के साथ Premium चुकाने होंगे, जो कि 29,555 रुपया बनता है, यानी रोजाना के हुए 80 रुपये हुए.

पहले Premium के बाद ये 80 से घटकर 2.5 परसेंट TAX के साथ 79 रुपये हो जाएगा. इस Calculation के हिसाब से आपको 35 साल बाद 5015000 रुपये मिलेंगे, 61 साल की Age में आपकी Pension बनेगी 3,48,023 सालाना.

यह भी पढ़े :  ICF Recruitment 2023 : रेल कोच फैक्ट्री में 700+ पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास इस तारीख तक करें आवेदन

पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार इस कैलकुलेशन के हिसाब से प्रत्येक महीने आपको पेंशन 27,664 रुपये मिलेगा.

लाखों लोग LIC में Investment करते हैं, क्योंकि यहां पर Investment सुरक्षित माना जाता है और यह सरकार के द्वारा चलाई जाता है.

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY