Tuesday, June 6, 2023

भारत में ताइवान के समर्थन पर बौखलाया चीन, संपादक ने दी सिक्किम को अलग करने की सीधी धमकी, आग से खेल रही BJP

SHARE

China on Taiwan-India Relations : भारत में पिछले दिनों ताइवान को मिले समर्थन से बौखलाए चीन के ग्लोबल टाइम्स के संपादक हू शिजिन ने धमकी दी

हैं कि चीन उत्तरपूर्व भारत में अलगाववादी ताकतों को समर्थन कर सिक्कम (Sikkim) को अलग कर सकता हैं.

पेइचिंग : पिछले कुछ वक्त से भारत के अंदर ताइवान को लेकर बढ़ता समर्थन देख चीन बौखला गया हैं.

ताइवान के National Day में भारतीय के शरीक होने से भड़के चीन ने अब Indian Media पर सवाल उठाना शुरू कर दिया हैं.

साथ ही, भारत को तोड़ने की चीन की मंशा भी सामने आने लगी हैं. ताइवान के विदेश मंत्री का भारतीय चैनल ने Interview किया तो चीन के प्रॉपेगैंडा अखबार ग्लोबल टाइम्स के संपादक ने सीधे-सीधे धमकी दे डाली हैं कि ऐसा रहा तो चीन भारत के उत्तरपूर्व को अलग करने की कार्रवाई कर सकता हैं.

यह भी पढ़े :  सपने में अर्थी, लाश, शव दिखी तो समझ लीजिए हो गया बेड़ा पार, जानें किस बात की ओर इशारा करती है अर्थी

‘अलग कर सकते हैं उत्तरपूर्व’

ग्लोबल टाइम्स के संपादक “हू शिजिन ने ट्वीट किया है, ‘भारत की सामाजिक ताकतें ताइवान के मुद्दे पर खेल रही हैं,

उन्हें पता होना चाहिए कि हम उत्तरपूर्व भारत में अलगाववादी ताकतों को बढ़ावा देने का समर्थन कर सकते हैं और सिक्किम को अलग कर सकते हैं.

इस तरीकों से हम भारत के खिलाफ जवाबी कदम उठा सकते हैं. भारतीय राष्ट्रवादियों को अपने हिट के बारे में सोचना चाहिए. उनका देश नाजुक है.

चीन ने जताई थी आपत्ति

गौरतलब है कि India Today ने ताइवान के विदेश मंत्री “जोसफ वू” का Interview किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ताइवान कभी चीन का हिस्सा नहीं रहा हैं.

उन्होंने ताइवान के अस्तित्व को स्वीकार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील भी की थी. इसके बाद भारत में स्थित चीन के दूतावास ने इसपर आपत्ति जताई थी और कहा था कि ताइवान को मंच दिए जाने से वन-चाइना पॉलिसी का उल्लंघन हुआ हैं.

यह भी पढ़े :  जब बिहार में हुआ था दुनिया का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा, चली गई थी 800 लोगों की जान! ​भारतीय रेलवें का वो काला दिन...

आग से खेल रही BJP

इससे पहले Global Times नई दिल्‍ली में चीनी दूतावास के बाहर दिल्‍ली BJP के नेता तजिंदर बग्‍गा के ताइवान National Day के पोस्‍टर लगाने पर भी भड़क उठा था.

Global Times ने कहा था कि यह आग से खेलने जैसा काम हैं और इससे खराब चल रहे भारत-चीन संबंध और ज्‍यादा खराब होंगे.

चीनी अखबार ने कहा कि भारत की सत्‍तारूढ़ BJP मूर्खों जैसा व्‍यवहार छोड़े और यह समझे कि वह आग से खेल रही हैं.

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY