Sunday, May 28, 2023

मुजफ्फरपुर में CET-B.Ed. प्रवेश परीक्षा के लिए इतने बनें परीक्षा केंद्र, यहां देखें पूरी लिस्ट

SHARE

Muzaffarpur : CET-B.Ed. प्रवेश परीक्षा के लिए मुजफ्फरपुर में 13 परीक्षा केंद्र छात्राओं के लिए आरक्षित किये गये हैं। वहीं, प्रवेश परीक्षा के लिए शहर में 30 केंद्र तय कर लिये गये हैं।

पहले CET-B.Ed. की प्रवेश परीक्षा 33 केंद्रों पर परीक्षा होनी थी, लेकिन LNMU ने इसे 30 केंद्रों में बदल दिया।

CET-B.Ed. प्रवेश परीक्षा में 6,996 छात्राएं शामिल होंगी। इसके अलावा 1,050 छात्र Distance Mode के लिए प्रवेश परीक्षा देंगे।

CET-B.Ed. प्रवेश परीक्षा में मुजफ्फरपुर से 14,851 छात्र शामिल होंगे। प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर को आयोजित होगी। वहीं, 15 सितंबर से ‘Admit Card’ डाउनलोड करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी।

छात्र-छात्राएं अपना ‘Admit Card’ ( www. bihar-cetbed-lnmu.in) पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। ‘Admit Card’ दो प्रतियों में डाउनलोड करना होगा।

इसके साथ छात्र-छात्राएं कोई भी एक फोटो पहचान पत्र तथा आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट अथवा ड्राइविंग लाइसेंस लेकर सुबह नौ बजे तक परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना है।

यह भी पढ़े :  Free Online Certificate Courses : भारत में घर बैठे छात्रों को मिलेगा मुफ्त सर्टिफिकेट कोर्स करने का सुनहरा मौका, आवेदन शुरू…

परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। इस दौरान Social Distancing का पूरा ध्यान रखना होगा। इससे पहले COVID-19 के कारण दो बार परीक्षा स्थगित की जा चुकी हैं।

वहीं, Distance Mode के परीक्षार्थियों का केंद्र R.D.S College को बनाया गया हैं।

CET-B.Ed. के स्टेट नोडल ऑफिसर प्रो. अजीत कुमार सिंह एवं समन्वयक डॉ अरविंद कुमार मिलन ने बताया की परीक्षा आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है।

किस केंद्र पर कितने छात्र देंगे परीक्षा, यहां देखें

परीक्षा केंद्रछात्रों की संख्या
1. आरडीएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर1050
2. एलएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर1000
3. एमडीडीएम कॉलेज, मुजफ्फरपुर350
4. एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज, मुजफ्फरपुर400
5. एमएसकेबी कॉलेज, मुजफ्फरपुर300
6. आरबीबीएम कॉलेज, मुजफ्फरपुर300
7. शेम्फोर्ड स्कूल, मुजफ्फरपुर446
8. महिला पॉलीटेक्निक परीक्षा हॉल, मुजफ्फरपुर500
9. महिला पॉलिटेक्निक ब्लॉक-2, मुजफ्फरपुर500
10. जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल, मुजफ्फरपुर600
11. बीपी इंद्रप्रस्थ स्कूल, मुजफ्फरपुर700
12. डॉ जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज, मुजफ्फरपुर700
13. डीएवी, स्कूल खबड़ा, मुजफ्फरपुर600
14. होली मिशन स्कूल, मुजफ्फरपुर600
15. बिहार विवि परीक्षा भवन, मुजफ्फरपुर450
16. विवि सोशल साइंस ब्लॉक, मुजफ्फरपुर1400
17. सोशल साइंस ब्लॉक, मुजफ्फरपुर2450
18. डीडीई बिहार विवि, मुजफ्फरपुर500
19. नीतीश्वर कॉलेज, मुजफ्फरपुर400
20. राम मनोहर लोहिया कॉलेज, मुजफ्फरपुर400
21. रामेश्वर कॉलेज, मुजफ्फरपुर555
22. एलएनटी कॉलेज, मुजफ्फरपुर300
23. एसएनएस कॉलेज बेला, मुजफ्फरपुर400
24. डीएवी स्कूल, मालीघाट, मुजफ्फरपुर650
25. एलएन मिश्रा कॉलेज, मुजफ्फरपुर550
26. प्राइमस स्कूल, मुजफ्फरपुर300
27. दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरपुर300
28. रेजोनेंस स्कूल, मुजफ्फरपुर450
29. जिला स्कूल, मुजफ्फरपुर400
30. लाइन इंटरनेशनल स्कूल, मुजफ्फरपुर300

ये हैं लड़कियों के केंद्र

1. एलएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर
2. एमडीडीएम कॉलेज, मुजफ्फरपुर
3. एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज, मुजफ्फरपुर
4. एमएसकेबी कॉलेज, मुजफ्फरपुर
5. आरबीबीएम कॉलेज, मुजफ्फरपुर
6. शेम्फोर्ड स्कूल, मुजफ्फरपुर
7. महिला पॉलीटेक्निक परीक्षा हॉल, मुजफ्फरपुर
8. महिला पॉलीटेक्निक ब्लॉक-2, मुजफ्फरपुर
9. जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल, मुजफ्फरपुर
10. बीपी इंद्रप्रस्थ स्कूल, मिठनपुरा, मुजफ्फरपुर
11. डॉ. जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज, मुजफ्फरपुर
12. डीएवी स्कूल, खबड़ा, मुजफ्फरपुर
13. होली मिशन स्कूल, मुजफ्फरपुर

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.