Sunday, May 28, 2023

पेंडिंग रिजल्ट, प्रमोटेड रिजल्ट, Double Roll Number जैसी समस्या इस माध्यम से होगी दूर

SHARE

Bihar University कुलपति डॉ.हनुमान प्रसाद पांडेय की स्वीकृति के बाद पार्ट वन का रिजल्ट जारी कर दिया गया।

साथ ही यह भी बताया गया कि रिजल्ट में किसी प्रकार की समस्या हैं तो विद्यार्थी को वेबसाइट पर ही रिपोर्ट करना है। बता दें की ऑफलाइन या हस्तलिखित आवेदन विश्वविद्यालय में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इसबार पार्ट वन की परीक्षा में करीब 90 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनमे से करीब 2000 विद्यार्थी प्रैक्टिकल की परीक्षा नहीं दे सके थे। जिन्हें स्वीकृति मिलने के उपरांत औसत नंबर देकर पास कर दिया गया है।

पेंडिंग रिजल्ट, प्रमोटेड रिजल्ट, Double Roll Number जैसी समस्याओं का समाधान

BRABU परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार ने बताया कि कोराना काल में छात्र-छात्राओं को रिजल्ट में यदि कोई गड़बड़ी हो तो इसके लिए बिल्कुल भी घबराएं नहीं।

BRABU की ओर से उन्हें परेशानी न हो, इसको ध्यान में रखते हुए स्टूडेंट सपोर्ट सिस्टम लागू किया गया है। जहां आप रिजल्ट चेक करते हो उसके ठीक नीचे स्टूडेंट सपोर्ट सिस्टम लिखा है।

रिजल्ट में सुधार कराने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर करें ऑनलाइन आवेदन – Click Here

उसपर क्लिक कर छात्र-छात्राएं अपनी समस्या बता सकते हैं। इसके लिए छात्रों से मांगी जाने वाली सारी जानकारियों को उपलब्ध करानी होंगी। इसके एक सप्ताह के भीतर ही समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े :  Business Ideas In Village : गांव के युवा कम लागत में शुरू करें ये 5 बिजनेस, होगी अच्छी आमदनी, जानें कैसे

अगर आपका BRABU में एकाउंट नही बना है तो Desktop Mod on करके Creat An Account पर क्लिक करने के उपरांत मांगी गई सारी जानकारी को फिलअप करके अपना एकाउंट बना ले,

तदुपरांत लॉगिन करके आप अपनी समस्याओं से Bihar University को अवगत कराएं और मांगे गए सारे जानकारी को फिलअप करें और सबमिट कर दें, परीक्षा नियंत्रक मनोज सर के मुताबिक एक सप्ताह के भीतर ही रिजल्ट में सुधार हो जाएगा।

निचे बताये Steps को फॉलो करें

  1. निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर नया Account बनाए।
  2. अपना नाम, ईमेल आईडी, डालकर Register Account पर Click करें।
  3. User ID एवं Password आपके ईमेल आईडी पर भेजी जायेगी।
  4. उसके बाद ‘User ID’ एवं ‘Password’ डालकर Login करें।
  5. दायां भाग में “New Ticket” का Option दिया गया हैं, उस पर Click करें।
  6. Course Name, Faculty, College, Current Year/System , Exam Heald Year, Exam Heald Month, Roll No., Registration No. Subject(जिस विषय में रिजल्ट की समस्या हो), एवं Message में Type करें।
  7. Admit Card (PDF फॉर्मेट ) में Upload करें।
  8. उसके बाद Submit करें दे।

नया एकाउंट बनाने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

Whatsapp पर पाए Bihar University Muzaffarpur Latest News, किसी एक व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करें

whatsapp group 12

whatsapp group 13

BRABU TDC Part 1 Result जारी, Session 2018-19 यहां देखे अपना रिजल्ट @brabu.net

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.