Saturday, July 27, 2024
HomeLatest NewsBOB Pariwar Savings Account : एक ग्रुप में चलेगा...

BOB Pariwar Savings Account : एक ग्रुप में चलेगा पुरे परिवार का बैंक कॉउंट अकाउंट्स

BOB Pariwar Savings Account : आज के अपने इस लेख में हम आप सभी को बता दे कि, भारत का एक बड़ा सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) अपने ग्राहकों के लिए नया ऑफर लेकर आया है. बैंक सेविंग और करंट अकाउंट्स के लिए ‘BOB Parivar Account पेश किया है. ‘माय फैमिली, माय बैंक’ सेगमेंट, जिसे बैंक के ‘बीओबी के संग त्योहार की उमंग’ उत्सव अभियान के एक हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया है,

इसका लाभ यह है कि, Bank Of Baroda एक परिवार के सदस्यों से जुड़ी सभी Bank Accounts को एक परिवार के तहत ग्रुपिंग करने की सुविधा देता है. जबकि प्रत्येक अकाउंट प्राइमरी अकाउंट होल्डर के द्वारा स्वतंत्र रूप से ऑपरेट किया जाएगा.

Bob pariwar savings accountp
Bob pariwar savings account : एक ग्रुप में चलेगा पुरे परिवार का बैंक कॉउंट अकाउंट्स

हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, BOB परिवार सेविंग अकाउंट ओपन करने के पात्र
Bank Of Baroda परिवार अकाउंट में एक परिवार से 6 सदस्य शामिल हो सकते हैं. उदाहरण के तौर पर हम आप को बता दे इसमें माता-पिता, बेटा-बहु, बच्चे,सास-ससुर, और बेटी-दामाद भी शामिल हो सकते हैं. BOB Pariwar Savings Account पाटर्नशिप, प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां या सहयोगी कंपनियों द्वारा खोला जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Free Course With Certificate In Hindi

कितने तरह के हैं बीओबी परिवार सेविंग अकाउंट

हम आप सभी को बता दे कि, BOB Pariwar Savings Account के 3 तरह के है. इसमें सेविंग अकाउंट के लिए QAB अलग है. 5 लाख रुपये से ज्यादा डायमेंड अकाउंट के लिए QAB है, वहीं, गोल्ड में 2 लाख रुपये से ज्यादा और सिल्वर में 50,000 रुपये से अधिक है. वहीं, करेंट अकाउंट में डायमेंड के लिए QAB 10 लाख रुपये से अधिक, गोल्ड के लिए 5 लाख रुपये से अधिक और सिल्वर के लिए 2 लाख रुपये से अधिक है.

बीओबी परिवार सेविंग अकाउंट के फायदे

  • इसमें अकाउंटहोल्डर को रियायती ब्याज दर पर रिटेल लोन मिलता है.
  • BOB Pariwar Savings Account पर मिलने वाले रिटेल लोन पर प्रोसेसिंग छूट मिलती है.
  • इस अकाउंट में बैंक लॉकर किराए पर भी डिस्काउंट मिल जाता है.

  • अगर अकाउंट होल्डर डीमैट अकाउंट (Demat Account) ओपन करता है तो उसे एएमसी पर रियायत भी मिल जाता है.
  • Manual NEFT/RTGS शुल्क में भी बैंक रियायत देती है.
  • बैंक द्वारा लिए जाने वाले डिमांड ड्राफ्ट पर छूट मिलती है.
  • इसके साथ ही बैंक द्वारा लिए जाने वाले चेक बुक पर भी रियायत दी जाती है.
  • बैंक ग्राहक से SMS, E-mail आदि पर चार्ज लेती है. बीओबी परिवार सेविंग अकाउंट वाले होल्डर को इस पर भी छूट मिलती है.
  • BOB Pariwar Savings Account होल्डर को आउटस्टेशन पर चेक कलेक्शन पर लगने वाले चार्ज पर भी छूट मिलती है.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

Tanisha Mishra
Tanisha Mishra
तनीषा मिश्रा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2021 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.कॉम से की। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इसके बाद वह 2024 में नियर न्यूज से जुड़ीं। वर्तमान में वह शिक्षा, रोजगार, लाइफ स्टाइल और करियर से संबंधित खबरें nearnews.in पर लिखती हैं। उन्हें घूमने का शौक है। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeLatest NewsBOB Pariwar Savings Account : एक ग्रुप में चलेगा पुरे परिवार का...

BOB Pariwar Savings Account : एक ग्रुप में चलेगा पुरे परिवार का बैंक कॉउंट अकाउंट्स

BOB Pariwar Savings Account : आज के अपने इस लेख में हम आप सभी को बता दे कि, भारत का एक बड़ा सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) अपने ग्राहकों के लिए नया ऑफर लेकर आया है. बैंक सेविंग और करंट अकाउंट्स के लिए ‘BOB Parivar Account पेश किया है. ‘माय फैमिली, माय बैंक’ सेगमेंट, जिसे बैंक के ‘बीओबी के संग त्योहार की उमंग’ उत्सव अभियान के एक हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया है,

इसका लाभ यह है कि, Bank Of Baroda एक परिवार के सदस्यों से जुड़ी सभी Bank Accounts को एक परिवार के तहत ग्रुपिंग करने की सुविधा देता है. जबकि प्रत्येक अकाउंट प्राइमरी अकाउंट होल्डर के द्वारा स्वतंत्र रूप से ऑपरेट किया जाएगा.

Bob pariwar savings accountp
Bob pariwar savings account : एक ग्रुप में चलेगा पुरे परिवार का बैंक कॉउंट अकाउंट्स

हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, BOB परिवार सेविंग अकाउंट ओपन करने के पात्र
Bank Of Baroda परिवार अकाउंट में एक परिवार से 6 सदस्य शामिल हो सकते हैं. उदाहरण के तौर पर हम आप को बता दे इसमें माता-पिता, बेटा-बहु, बच्चे,सास-ससुर, और बेटी-दामाद भी शामिल हो सकते हैं. BOB Pariwar Savings Account पाटर्नशिप, प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां या सहयोगी कंपनियों द्वारा खोला जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Free Course With Certificate In Hindi

कितने तरह के हैं बीओबी परिवार सेविंग अकाउंट

हम आप सभी को बता दे कि, BOB Pariwar Savings Account के 3 तरह के है. इसमें सेविंग अकाउंट के लिए QAB अलग है. 5 लाख रुपये से ज्यादा डायमेंड अकाउंट के लिए QAB है, वहीं, गोल्ड में 2 लाख रुपये से ज्यादा और सिल्वर में 50,000 रुपये से अधिक है. वहीं, करेंट अकाउंट में डायमेंड के लिए QAB 10 लाख रुपये से अधिक, गोल्ड के लिए 5 लाख रुपये से अधिक और सिल्वर के लिए 2 लाख रुपये से अधिक है.

बीओबी परिवार सेविंग अकाउंट के फायदे

  • इसमें अकाउंटहोल्डर को रियायती ब्याज दर पर रिटेल लोन मिलता है.
  • BOB Pariwar Savings Account पर मिलने वाले रिटेल लोन पर प्रोसेसिंग छूट मिलती है.
  • इस अकाउंट में बैंक लॉकर किराए पर भी डिस्काउंट मिल जाता है.

  • अगर अकाउंट होल्डर डीमैट अकाउंट (Demat Account) ओपन करता है तो उसे एएमसी पर रियायत भी मिल जाता है.
  • Manual NEFT/RTGS शुल्क में भी बैंक रियायत देती है.
  • बैंक द्वारा लिए जाने वाले डिमांड ड्राफ्ट पर छूट मिलती है.
  • इसके साथ ही बैंक द्वारा लिए जाने वाले चेक बुक पर भी रियायत दी जाती है.
  • बैंक ग्राहक से SMS, E-mail आदि पर चार्ज लेती है. बीओबी परिवार सेविंग अकाउंट वाले होल्डर को इस पर भी छूट मिलती है.
  • BOB Pariwar Savings Account होल्डर को आउटस्टेशन पर चेक कलेक्शन पर लगने वाले चार्ज पर भी छूट मिलती है.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
Tanisha Mishra
Tanisha Mishra
तनीषा मिश्रा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2021 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.कॉम से की। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इसके बाद वह 2024 में नियर न्यूज से जुड़ीं। वर्तमान में वह शिक्षा, रोजगार, लाइफ स्टाइल और करियर से संबंधित खबरें nearnews.in पर लिखती हैं। उन्हें घूमने का शौक है। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -