Muzaffarpur : आज बिहार छात्र संघ के तरफ से 8 सूत्री मांगों को लेकर बिहार विश्वविद्यालय में आंदोलन किया गया तथा डीएसडब्ल्यू को ज्ञापन सौंपा गयापी
1. पीजी में नामांकन बिहार विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय को आवंटित सीटों की संख्या बढ़ाई जाए
2. पीजी कट ऑफ मार्क फॉर्म भरने के पूर्व विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देना चाहिए
3. पीजी मेरीट लिस्ट निकालने में 5 महीनों से अधिक समय लगा फिर भी गड़बड़ी हुई तो वजह और जवाब चाहिए
4. पिछले वर्ष भी सीट बढ़ाने के आवेदन देने के बाद भी वही स्थिति बनी है क्यों
5. स्नातक पार्ट वन का जो पेंडिंग रिजल्ट है अभी तक क्लियर नहीं हुआ और पार्ट 2 का फॉर्म भरने का डेट आ गया पेंडिंग रिजल्ट जल्द से जल्द क्लियर किया जाए उसके बाद पार्ट 2 का फॉर्म भरने का डेट दिया जाए
बिहार छात्र संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम सिंह ने डीएसडब्ल्यू से मिलकर कहा कि हमारे विश्वविद्यालय से लाखों छात्र ग्रेजुएशन करते हैं उसको देखकर पीजी में नामांकन 10% भी नहीं ऐसा क्यों जो बच्चे यहां से ग्रेजुएशन कर रहे हैं
वह पीजी के लिए कहां जाएंगे जिस महाविद्यालय में ग्रेजुएशन की पढ़ाई होती है उस महाविद्यालय में भी पीजी का पढ़ाई शुरू किया जाए, और पीजी का सीट बढ़ाया जाए, तब डीएसडब्ल्यू सर ने भरोसा दिलाया कि इसी सेसन में पीजी का सीट बढ़ाने का आपको वादा करता हूं कितना बढ़ाउंगा यह नहीं बता सकता लेकिन बढाऊंगा जरूर इसको लेकर मैं आज कुलपति महोदय से बात करूंगा,
उपस्थित विश्वविद्यालय अध्यक्ष आदित्य कुमार, प्रदेश मंत्री मुन्ना कुमार साहनी, जिला उपाध्यक्ष तैयब खान, आरएन महाविद्यालय पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सर्वेश सौरभ, आईटी सेल अध्यक्ष मयंक राज, विश्वविद्यालय प्रभारी अवनीश राहुल, राहुल पांडे ,मोनू कुमार सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य आदित्य झा, आदित्य कुमार ,हिमांशु ,दीपक इत्यादि सभी मौजूद थे.