Sunday, May 28, 2023

Bigg Boss 14: सलमान खान के शो में आनेवाली हैं राधे मां? प्रोमो वीडियो में आई नज़र

SHARE

Bigg Boss 14 को अब ऑनएयर होने में कुछ दिन ही बचा हैं. शो के मेकर्स ने इस बीच ओपनिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर कर फैन्स का उत्साह काफी बढ़ा दिया हैं.

इस प्रोमो वीडियो में चर्चित और विवादित आध्यात्मिक गुरु राधे मां की भी एक झलक दिखाया गया हैं. इसके पहले Times Of India के एक रिपोर्ट में राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर के इस शो का हिस्सा बनने का दावा किये गए थे.

बता दें कि इस प्रोमो वीडियो को Colors के ऑफिशियल Instagram हैंडल से शेयर किया गया हैं. इस प्रोमो वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है “बरसेगी किसकी कृपा इस शनिवार बिग बॉस के घर में”

शो के इस नए प्रोमो वीडियो देखने के बाद फैन्स ऐसा कयास लगा लगा रहे हैं कि शो में राधे मां भी नजर आ सकती हैं.

हालांकि इस बात की अभीतक जानकारी नहीं हो सकी हैं कि राधे मां शो की कंटेस्टेंट होगी या फिर स्पेशल गेस्ट होगी.

सलमान खान ने शो के लॉन्चिंग के दौरान सिंगर कुमार सानू के बेटे जान सानू को शो के पहले कंटेस्टेंट के तौर पर परिचय करवाया था.

यह भी पढ़े :  Free Online Certificate Courses : भारत में घर बैठे छात्रों को मिलेगा मुफ्त सर्टिफिकेट कोर्स करने का सुनहरा मौका, आवेदन शुरू…

सूत्रों की मानें तो शो के कंटेस्टेंट्स लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया और सिंगर राहुल वैद्य व रुबीना दिलाइक के साथ उनके पति अभिनव शुक्ला भी Bigg Boss 14 का हिस्सा बनने वाले हैं.

दूसरी संभावित नामों की सूची में जान शानू, जैस्मिन भसीन, नैना सिंह, निक्की तम्बोली, निशांत सिंह मलकानी, एजाज़ खान, पवित्रा पुनिया, सारा गुरपाल, शहज़ाद देओल, राहुल वैद्य का नाम तय माना जा रहा हैं.

हालांकि मेकर्स ने अभी तक किसी भी नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया हैं.

बता दें कि Bigg Boss 14 का प्रीमियर कलर्स टीवी पर 3 October को रात 9pm पर होगा और शो वीकडेज मतलब सोमवार से शुक्रवार तक रात 10.30 बजे प्रसारित होगा. जबकि वीकेंड में रात 9 बजे शो प्रसारित होगा.

सलमान खान के शो के नए सीजन में इस बार कई रह के बदलाव किया गया हैं. इसबार Bigg Boss 14 में कंटेस्टेंट्स के लिए स्पा, रेस्टोरेंट, मूवी थियेटर और Shopping Mall भी होगा.

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.