Best Time Travel Movies: ‘कॉल’ से ‘द एडम प्रोजेक्ट’ तक, बारिश के मौषम में ओटीटी पर देखें ये 5 फिल्‍में

By Nika Chauhan

Published on:

Follow Us

Best Time Travel Movies On OTT: यदि आपको भी Bollywood से लेकर Hollywood, South Korea तक के फिल्में देखना पसंद है. साथ में टाइम ट्रेवल वाली, जिनमें सस्पेंस और थ्रिल का भरपूर तड़का मिले. तो आप सभी के लिए ये लेख काफी विशेष होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आप सभी प्रिय पाठकों के लिए Top Time Travel Movies On OTT List लेकर आये है.

जिसमें दो दुनिया एक साथ चलती हैं. अभिनेतायें समय में आगे-पीछे जाकर Travel करते है. अतीत में जाकर आप अपना भविष्य बदल सकते हैं! और इसलिए हम टाइम ट्रेवल कि मूवीज लेकर आये है. वहीं हम आप सभी को ये भी जानकारी दें कि, Bollywood में भी इस थीम पर अनेकों Movies बनी हैं, जैसे- ‘Love Story 2050’, ‘Action Replay’.

परन्तु यदि आप Hollywood की Best Time Travel Movies देखना चाहते हैं, वो भी घर बैठे तो आप सभी के लिए OTT और Netflix पर मौजूद Top Time Travel Movies List लाये है. वहीं आप सभी इन फिल्मों का लुप्त ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उठा सकते है, वो भी हिंदी में. बता दें कि, ये फिल्में वर्ष 2019 से लेकर 2022 के मध्य रिलीज हुई हैं.

Best Time Travel Movies On OTT.jpg

कॉल (Call) – Best Time Travel Movie

हमारे list के पहले स्थान पर “Call” Movie का नाम आता है क्योंकि इसमें एक फोन कॉल, जो दो लोगों को आपस में जोड़ता है, परन्तु इस Film की Story कुछ और ही है. क्योंकि इसमें एक कॉल प्रेजेंट में है. तो दूसरा कई वर्ष पीछे! इस Film में आप सभी एक साथ दो दुनिया को देखने का लुप्त उठा सकेंगे. पर ये कैसे मुमकिन है? इसका जवाब आपको

ये फिल्म देखने के पश्चात ही पता चलेगा. बता दें कि, ये South Korean Psychological Thriller Movie है, जो वर्ष 2020 में नेटफ्लिक्स पर ग्लोबली रिलीज हुई. इसका डायरेक्शन Lee Chung-Hyun के द्वारा किया गया है. Park Shin-hye और Jeon Jong-Seo मुख्य अभिनेताओं में नजर आये हैं.

The Adam Project – Best Comedy Movie

यदि आप Time Travel के साथ Comedy का तड़का लगा Film देखना चाहते है तो आप सभी “The Adam Project” Film को देख सकते है क्योंकि ये एक American Science-Fiction Action Comedy Movie है, जो साल 2022 में हमारे मध्य आई है. वहीं इस Film को Shawn Levy के द्वारा डायरेक्ट किया गया,

और Jonathan Tropper जी ने ये कहानी लिखी. बता दें कि, Film में रयान रेनॉल्ड्स, वॉकर स्कोबेल, एडिसन ट्यूसिंग समेत कई दिग्गज अभिनेताएँ समलित हैं. इस Film में दिखाया गया है कि एक टाइम ट्रेवलर जो गलती से वर्ष 2022 में फंस जाता है. वो अपने आप को देखता है तो उसकी उम्र 12 साल की है. उसके बाद वो अपना फ्यूचर बदलना चाहते हैं, परन्तु उनके साथ क्या होगा, ये तो आप सभी को फिल्म देखने के पश्चात ही पता चलेगा.

In the Shadow of the Moon

हमारे Top Time Travel Movies List के अगले स्थान पर “In the Shadow of the Moon” का नाम आता है बता दें कि, ये वर्ष 2019 की American Science Fiction Thriller Movie है. जिसे Jim Mickle ने डायरेक्ट किया है. आप सभी को Film में बॉयड होलब्रुक, क्लियोपेट्रा कोलमैन और माइकल सी.

हॉल देखेंगे. इसमें एक पुलिस ऑफिसर, खौफनाक क्रिमिनल को खत्म कर देता है. परन्तु वापिस कुछ ऐसा होता है, जिसकी उसने काफी सोचा नही था। 9 वर्ष पश्चात वो वापस जिंदा हो जाती है. अब प्रश्न ये है कि, क्या ये महिला Time में आगे-पीछे Travel कर सकती है! ये जानने के लिए आप सभी को ये दिलचस्प Film देखनी होगी.

मिराज

यदि आपको भी Murder Mystery पर बनी Film देखना पसंद है तो आप सभी वर्ष 2018 में रिलीज हुई Spanish Mystery Drama Movie “मिराज” को देख सकते है. जिसे Oriol Paulo के द्वारा डायरेक्ट किया गया है. इस Film में Adriana Ugarte, Chino Darin, Alvaro Morte, Javier Gutierrez और Nora Navas जैसे मुख्य अभिनेताएँ समलित हैं.

बता दें कि, Film की कहानी एक पति और पत्नी की है, जो नए घर में शिफ्ट होते हैं, जहां उन्हें एक पुराना TV मिलता है. ये टीवी सामान्य बिल्कुल नहीं है. इस TV की दूसरी साइड एक लड़का मौजूद है, जो उनसे बातें करता है। वो लड़का 25 वर्ष पीछे जी रहा है. परन्तु तभी एक Murder होता है. और फिर इसे Solve करने वालों के पसीने छूट जाते हैं.

The Midnight Sky

हम आप सभी को यह बता दें कि, वर्ष 2020 में आई ये American Science Fiction Movie. जिसे George Clooney जी के द्वारा डायरेक्ट किया गया है. बता दें कि, 2016 में आई Lily Brooks-Dalton की नॉवेल ‘गुड मॉर्निंग, मिडनाइट’ पर बेस्ड है ये Film. इसमें समय से आगे की कहानी बताई गई है. 50 वर्ष आगे की कहानी। जब पूरा विश्व खत्म होने वाली है. चारो तरफ तबाही आने वाली है, जिसे एक Scientist रोकने का प्रयास करता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Nika Chauhan

निका चौहान Near News में एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के न्यूज जैसे टेक, इंटरटेनमेंट, व वायरल खबर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये वायरल खबर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।