Saturday, July 27, 2024
HomeBRABUB.Ed प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर को, आज से इस...

B.Ed प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर को, आज से इस तरह डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड

मुजफ्फरपुर: 30 केंद्रों पर 14 हजार 51 छात्रों को परीक्षा होनी है B.Ed प्रवेश परीक्षा को लेकर Bihar University ने भी पूरी तैयारी कर ली है।

Bihar University में परीक्षा के लिए बनाये गये नोडल अफसर प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग(Social Distancing) के साथ होगी।

उन्होंने बताया की एक बेंच पर एक छात्र को बैठाया जायेगें। दो छात्रों के बीच में 6 फुट की दूरी होगी और एक कमरें में 25 से अधिक छात्र नहीं बैठेंगे।

आज से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

डॉ. अजित ने बताया कि B.Ed प्रवेश परीक्षा 15 सितंबर यानी आज से छात्र LNMU के वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। या यहां Click करें :- Click Here

उन्होंने बताया की परीक्षा समाप्ति के 2 दिन बाद ‘Answer Key’ वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा और परीक्षा आयोजन के 30 दिनों के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

बताया की परीक्षा गृह मंत्रालय(Home Ministry) की ओर से जारी की गई गाइडलाइन(Guideline) के तहत ली जायेगी।

11 बजे से शुरू होगी परीक्षा, नौ बजे पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र पर

B.Ed प्रवेश परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होगी, लेकिन छात्रों को परीक्षा केंद्र पर 9 बजे ही पहुंच जाना होगा। छात्रों को Social Distance बनाकर प्रवेश दिया जायेगा।

हालांकि, अगर कोई छात्र किसी समस्या या जाम में फंस जाते है, तो उसे 10 बजे तक प्रवेश दी जा सकती है।

नोडल अफसर ने बताया कि छात्र इस बात का ध्यान रखेंगे कि परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने में देर ना हो। 9 बजे हर हाल में पहुंच जायें।

परीक्षा से पहले केंद्र को किया जायेगा Sanitized

B.Ed प्रवेश परीक्षा शुरू होने से पहले केंद्र को पूरी तरह से Sanitized की जायेगी। इसके बाद जब छात्रों का प्रवेश होगा उस समय भी छात्रों को Sanitized किया जायेगी।

नोडल अफसर प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि छात्रों को मास्क लगाकर परीक्षा केंद्र(Examination Center) पर पहुंचना होगा।

उन्होंने बताया की इसके साथ जिनकी ड्यूटी परीक्षा केंद्र पर रहेगी उन्हें भी Sanitized होकर आना होगा। बिना मास्क के उनकी भी प्रवेश नहीं मिलेगी।

Objective होगी परीक्षा, पूछे जायेंगे 120 सवाल

B.Ed की प्रवेश परीक्षा Objective होगी और यह ‘OMR Sheet’ पर ली जायेगी। परीक्षा में 120 सवाल पूछे जाएंगे।

परीक्षा में किसी भी तरह के Electronic सामान ले जाने पर रोक रहेगी। परीक्षा केंद्र के बाहर Video Graphy की जायेगी।

वहीं, इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर भी लगाये जायेगे। परीक्षा में जूता मोजा पहनकर भी जाने पर भी रोक रहेगी।

वहीं, चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में भी यही व्यवस्था रहेगी। इंटीग्रोटेड कोर्स के नोडल अफसर प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा को पूरी तरह कदाचार मुक्त लिया जायेगा इसलिए यह व्यवस्थायें की जा रही हैं।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBRABUB.Ed प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर को, आज से इस तरह डाउनलोड करें...

B.Ed प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर को, आज से इस तरह डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड

मुजफ्फरपुर: 30 केंद्रों पर 14 हजार 51 छात्रों को परीक्षा होनी है B.Ed प्रवेश परीक्षा को लेकर Bihar University ने भी पूरी तैयारी कर ली है।

Bihar University में परीक्षा के लिए बनाये गये नोडल अफसर प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग(Social Distancing) के साथ होगी।

उन्होंने बताया की एक बेंच पर एक छात्र को बैठाया जायेगें। दो छात्रों के बीच में 6 फुट की दूरी होगी और एक कमरें में 25 से अधिक छात्र नहीं बैठेंगे।

आज से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

डॉ. अजित ने बताया कि B.Ed प्रवेश परीक्षा 15 सितंबर यानी आज से छात्र LNMU के वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। या यहां Click करें :- Click Here

उन्होंने बताया की परीक्षा समाप्ति के 2 दिन बाद ‘Answer Key’ वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा और परीक्षा आयोजन के 30 दिनों के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

बताया की परीक्षा गृह मंत्रालय(Home Ministry) की ओर से जारी की गई गाइडलाइन(Guideline) के तहत ली जायेगी।

11 बजे से शुरू होगी परीक्षा, नौ बजे पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र पर

B.Ed प्रवेश परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होगी, लेकिन छात्रों को परीक्षा केंद्र पर 9 बजे ही पहुंच जाना होगा। छात्रों को Social Distance बनाकर प्रवेश दिया जायेगा।

हालांकि, अगर कोई छात्र किसी समस्या या जाम में फंस जाते है, तो उसे 10 बजे तक प्रवेश दी जा सकती है।

नोडल अफसर ने बताया कि छात्र इस बात का ध्यान रखेंगे कि परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने में देर ना हो। 9 बजे हर हाल में पहुंच जायें।

परीक्षा से पहले केंद्र को किया जायेगा Sanitized

B.Ed प्रवेश परीक्षा शुरू होने से पहले केंद्र को पूरी तरह से Sanitized की जायेगी। इसके बाद जब छात्रों का प्रवेश होगा उस समय भी छात्रों को Sanitized किया जायेगी।

नोडल अफसर प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि छात्रों को मास्क लगाकर परीक्षा केंद्र(Examination Center) पर पहुंचना होगा।

उन्होंने बताया की इसके साथ जिनकी ड्यूटी परीक्षा केंद्र पर रहेगी उन्हें भी Sanitized होकर आना होगा। बिना मास्क के उनकी भी प्रवेश नहीं मिलेगी।

Objective होगी परीक्षा, पूछे जायेंगे 120 सवाल

B.Ed की प्रवेश परीक्षा Objective होगी और यह ‘OMR Sheet’ पर ली जायेगी। परीक्षा में 120 सवाल पूछे जाएंगे।

परीक्षा में किसी भी तरह के Electronic सामान ले जाने पर रोक रहेगी। परीक्षा केंद्र के बाहर Video Graphy की जायेगी।

वहीं, इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर भी लगाये जायेगे। परीक्षा में जूता मोजा पहनकर भी जाने पर भी रोक रहेगी।

वहीं, चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में भी यही व्यवस्था रहेगी। इंटीग्रोटेड कोर्स के नोडल अफसर प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा को पूरी तरह कदाचार मुक्त लिया जायेगा इसलिए यह व्यवस्थायें की जा रही हैं।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -