Tuesday, June 6, 2023

OMR Sheet पर होगी B.Ed इंटीग्रेटेड कोर्स की प्रवेश परीक्षा

SHARE

4 वर्षीय B.Ed इंटीग्रेटेड कोर्स की प्रवेश परीक्षा OMR Sheet पर होगी. परीक्षा ले रही LNMU ने इसके लिए बुकलेट जारी कर दी है. परीक्षा में सामान्य ज्ञान से लेकर हिन्दी के संधि और समास तक पूछे जायेंगे।

परीक्षा पटना, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में होगी. चार वर्षीय B.Ed इंटीग्रेटेड की प्रवेश परीक्षा 24 सितंबर को संभावित है।

LNMU के अनुसार प्रवेश परीक्षा में 120 Objective सवाल पूछे जायेंगे।

इनमें अंग्रेजी से 15 नंबर के, हिन्दी से 15 नंबर के, रिजनिंग से 25 नंबर के सामान्य ज्ञान से 40 नंबर के और टीचिंग लर्निंग से 25 नंबर के सवाल पूछे जायेंगे।

अंग्रेजी के सवालों में खाली जगह को भरना, फ्रेज, सिनोनिम्स, स्पेलिंग एरर से सवाल पूछे जायेंगे।

हिन्दी में संधि समास, उपसर्ग, प्रत्यय, पर्यायवाची शब्द, मुहावरे से सवाल पूछे जायेंगे।

यह भी पढ़े :  BRABU TDC Part 1 Exam : स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, यह है लास्ट डेट, नोटिस जारी…

रीजनिंग से स्टेटमेंट एंड आर्ग्युमेंट,स्टेटमेंट एंड एक्जम्शन, स्टेटमेंट एंड कोर्स एक्शन जैसे सवाल रहेंगे।

सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, सामान्य विज्ञान, पंच वर्षीय योजना से सवाल होंगे।

टीचिंग लर्निंग से स्टूडेंट रीलेटेड इश्यू, टीचर स्टूडेंट रिलेशनशिप,मैनेजमेंट ऑफ ह्यूमन रिसोर्स से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY