Saturday, July 27, 2024
HomeBRABUबीएड परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले जान...

बीएड परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले जान लें ये महत्वपूर्ण बातें

मुजफ्फरपुर: COVID-19 के कारण व Lockdown की लंबी अवधि के बाद B.Ed सत्र 2020-22 में एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों की प्रवेश परीक्षा मंगलवार को यानी आज होगी।

B.Ed. प्रवेश परीक्षा के लिए मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र व इसके आसपास के इलाके में 30 “Examination Center” बनाये गये हैं।

इनमें 13 परीक्षा केंद्र ऐसे हैं, जहां सिर्फ लड़कियां परीक्षा देंगी।

परीक्षा के दौरान COVID-19 के मद्देनजर वीक्षक व केंद्राधीक्षक को सरकार व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करना है।

बिना मास्क लगाये किसी को भी “Examination Center” में प्रवेश करने की इजाजत नहीं मिलेगी।

आपको बता दे की परीक्षा सुबह 11:00 AM बजे से दोपहर 1:00 PM बजे तक होगी, लेकिन अभ्यर्थियों को 10:00 AM बजे तक हर हाल में “Examination Center” पर पहुंच जाना है.

बता दे की अभ्यर्थियों को “Admit Card” के साथ फोटो युक्त पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य है। जिन अभ्यर्थियों के पास फोटो युक्त पहचान पत्र नहीं होगा, उन्हें परीक्षा के “Admit Card’ के आधार पर केंद्र के अंदर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी।

इस बार राज्यभर के B.Ed. कॉलेजों में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी राजभवन ने बतौर नोडल यूनिवर्सिटी ललित नारायण मिथिला विवि, दरभंगा को सौंपी है. पूरी परीक्षा आयोजित कर मेरिट लिस्ट भी एलएनएमयू ही जारी करेगा।

55 कॉलेजों में नामांकन के लिए आये 14,851 आवेदन

BRABU के अधीन 55 B.Ed. कॉलेज हैं, जिनमें करीब 6,000 सीटें हैं। इन सीटों पर नामांकन के
लिए 14,851 छात्रों ने “Online Apply” किया है।

BRABU के अधीन मुजफ्फरपुर जिले के अलावा पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली में बीएड कॉलेज हैं।

परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश:

???? महत्वपूर्ण जानकारियां 10:50 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

???? परीक्षा हॉल में एक-दूसरे छात्र के बीच 2 मीटर की रहेगी दूरी.

???? दिव्यांगों को 40 मिनट का मिलेगा अतिरिक्त समय।

???? Admit Card एवं फोटो युक्त पहचान पत्र के अलावा कोई भी सामग्री परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने पर रोक रहेगी।

???? परीक्षार्थी व वीक्षक मोबाइल फोन, ब्लूटूथ आदि नहीं परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकते हैं।

ये है परीक्षा केंद्र

क्रम संख्यापरीक्षा केंद्रपरीक्षार्थियों की संख्या
1.आरडीएस कॉलेज, रामदयालुनगर, मुजफ्फरपुर1050
2.एलएस कॉलेज, छाता चौक, मुजफ्फरपुर1000
3.एमडीडीएम कॉलेज, मिठनपुरा, मुजफ्फरपुर350
4.एमपी सिंहा साइंस कॉलेज, गोबरसही, मुजफ्फरपुर400
5.एमएसकेबी महाविद्यालय, बनारस बैंक चौक, मुजफ्फरपुर300
6.आरबीबीएम कॉलेज, BRABU कैंपस, मुजफ्फरपुर300
7.शेम्फॉर्ड स्कूल, डुमरी रोड गोबरसही, मुजफ्फरपुर446
8.महिला पॉलिटेक्निक के परीक्षा हॉल, बेला, मुजफ्फरपुर500
9.महिला पॉलिटेक्निक के ब्लॉक टू, बेला, मुजफ्फरपुर500
10.जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल, अखाड़ाघाट रोड, मुजफ्फरपुर600
11.होली मिशन स्कूल, दिघरा, मुजफ्फरपुर600
12.परीक्षा हॉल, BRABU कैंपस450
13.सोशल साइंस ब्लॉक -1, BRABU कैंपस400
14.सोशल साइंस ब्लॉक -2, BRABU कैंपस450
15.दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, BRABU500
16.नीतीश्वर कॉलेज, क्लब रोड, मुजफ्फरपुर400
17.डॉ आरएमएलएस कॉलेज, आमगोला, मुजफ्फरपुर400
18.रामेश्वर महाविद्यालय, सिकंदरपुर कुंडल, मुजफ्फरपुर555
19.एलएनटी कॉलेज, अघोरिया बाजार, मुजफ्फरपुर300
20.एसएनएस कॉलेज, बेला, मुजफ्फरपुर400
21.डीएवी स्कूल, मालीघाट, मुजफ्फरपुर650
22.एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, भगवानपुर, मुजफ्फरपुर550
23.प्राइमस पब्लिक स्कूल, शिव मंदिर के दक्षिण खबड़ा, मुजफ्फरपुर300
24.डीपीएस स्कूल, रामदयालुनगर, मुजफ्फरपुर300
25.रेजोनेंस इंटरनेशनल स्कूल, खबड़ा, मुजफ्फरपुर450
26.जिला स्कूल, पानी टंकी चौक मिठनपुरा, मुजफ्फरपुर400
27.लाइसियम इंटरनेशनल स्कूल, मिठनपुरा, मुजफ्फरपुर300

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBRABUबीएड परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले जान लें ये महत्वपूर्ण...

बीएड परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले जान लें ये महत्वपूर्ण बातें

मुजफ्फरपुर: COVID-19 के कारण व Lockdown की लंबी अवधि के बाद B.Ed सत्र 2020-22 में एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों की प्रवेश परीक्षा मंगलवार को यानी आज होगी।

B.Ed. प्रवेश परीक्षा के लिए मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र व इसके आसपास के इलाके में 30 “Examination Center” बनाये गये हैं।

इनमें 13 परीक्षा केंद्र ऐसे हैं, जहां सिर्फ लड़कियां परीक्षा देंगी।

परीक्षा के दौरान COVID-19 के मद्देनजर वीक्षक व केंद्राधीक्षक को सरकार व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करना है।

बिना मास्क लगाये किसी को भी “Examination Center” में प्रवेश करने की इजाजत नहीं मिलेगी।

आपको बता दे की परीक्षा सुबह 11:00 AM बजे से दोपहर 1:00 PM बजे तक होगी, लेकिन अभ्यर्थियों को 10:00 AM बजे तक हर हाल में “Examination Center” पर पहुंच जाना है.

बता दे की अभ्यर्थियों को “Admit Card” के साथ फोटो युक्त पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य है। जिन अभ्यर्थियों के पास फोटो युक्त पहचान पत्र नहीं होगा, उन्हें परीक्षा के “Admit Card’ के आधार पर केंद्र के अंदर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी।

इस बार राज्यभर के B.Ed. कॉलेजों में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी राजभवन ने बतौर नोडल यूनिवर्सिटी ललित नारायण मिथिला विवि, दरभंगा को सौंपी है. पूरी परीक्षा आयोजित कर मेरिट लिस्ट भी एलएनएमयू ही जारी करेगा।

55 कॉलेजों में नामांकन के लिए आये 14,851 आवेदन

BRABU के अधीन 55 B.Ed. कॉलेज हैं, जिनमें करीब 6,000 सीटें हैं। इन सीटों पर नामांकन के
लिए 14,851 छात्रों ने “Online Apply” किया है।

BRABU के अधीन मुजफ्फरपुर जिले के अलावा पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली में बीएड कॉलेज हैं।

परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश:

???? महत्वपूर्ण जानकारियां 10:50 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

???? परीक्षा हॉल में एक-दूसरे छात्र के बीच 2 मीटर की रहेगी दूरी.

???? दिव्यांगों को 40 मिनट का मिलेगा अतिरिक्त समय।

???? Admit Card एवं फोटो युक्त पहचान पत्र के अलावा कोई भी सामग्री परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने पर रोक रहेगी।

???? परीक्षार्थी व वीक्षक मोबाइल फोन, ब्लूटूथ आदि नहीं परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकते हैं।

ये है परीक्षा केंद्र

क्रम संख्यापरीक्षा केंद्रपरीक्षार्थियों की संख्या
1.आरडीएस कॉलेज, रामदयालुनगर, मुजफ्फरपुर1050
2.एलएस कॉलेज, छाता चौक, मुजफ्फरपुर1000
3.एमडीडीएम कॉलेज, मिठनपुरा, मुजफ्फरपुर350
4.एमपी सिंहा साइंस कॉलेज, गोबरसही, मुजफ्फरपुर400
5.एमएसकेबी महाविद्यालय, बनारस बैंक चौक, मुजफ्फरपुर300
6.आरबीबीएम कॉलेज, BRABU कैंपस, मुजफ्फरपुर300
7.शेम्फॉर्ड स्कूल, डुमरी रोड गोबरसही, मुजफ्फरपुर446
8.महिला पॉलिटेक्निक के परीक्षा हॉल, बेला, मुजफ्फरपुर500
9.महिला पॉलिटेक्निक के ब्लॉक टू, बेला, मुजफ्फरपुर500
10.जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल, अखाड़ाघाट रोड, मुजफ्फरपुर600
11.होली मिशन स्कूल, दिघरा, मुजफ्फरपुर600
12.परीक्षा हॉल, BRABU कैंपस450
13.सोशल साइंस ब्लॉक -1, BRABU कैंपस400
14.सोशल साइंस ब्लॉक -2, BRABU कैंपस450
15.दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, BRABU500
16.नीतीश्वर कॉलेज, क्लब रोड, मुजफ्फरपुर400
17.डॉ आरएमएलएस कॉलेज, आमगोला, मुजफ्फरपुर400
18.रामेश्वर महाविद्यालय, सिकंदरपुर कुंडल, मुजफ्फरपुर555
19.एलएनटी कॉलेज, अघोरिया बाजार, मुजफ्फरपुर300
20.एसएनएस कॉलेज, बेला, मुजफ्फरपुर400
21.डीएवी स्कूल, मालीघाट, मुजफ्फरपुर650
22.एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, भगवानपुर, मुजफ्फरपुर550
23.प्राइमस पब्लिक स्कूल, शिव मंदिर के दक्षिण खबड़ा, मुजफ्फरपुर300
24.डीपीएस स्कूल, रामदयालुनगर, मुजफ्फरपुर300
25.रेजोनेंस इंटरनेशनल स्कूल, खबड़ा, मुजफ्फरपुर450
26.जिला स्कूल, पानी टंकी चौक मिठनपुरा, मुजफ्फरपुर400
27.लाइसियम इंटरनेशनल स्कूल, मिठनपुरा, मुजफ्फरपुर300
RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -