Tuesday, June 6, 2023

B.Ed प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर को, पूछे जाएंगे 120 सवाल

SHARE

मुजफ्फरपुर: 30 केंद्रों पर 14 हजार 51 छात्रों को परीक्षा होनी है B.Ed प्रवेश परीक्षा को लेकर Bihar University ने भी पूरी तैयारी कर ली है।

Bihar University में परीक्षा के लिए बनाये गये नोडल अफसर प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग(Social Distancing) के साथ होगी।

उन्होंने बताया की एक बेंच पर एक छात्र को बैठाया जायेगें। दो छात्रों के बीच में 6 फुट की दूरी होगी और एक कमरें में 25 से अधिक छात्र नहीं बैठेंगे।

बताया की परीक्षा गृह मंत्रालय( Home Ministry) की ओर से जारी की गई गाइडलाइन (Guideline) के तहत ली जायेगी।

11 बजे से शुरू होगी परीक्षा, नौ बजे पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र पर

B.Ed प्रवेश परीक्षा सुबह 11:00 बजे से शुरू होगी, लेकिन छात्रों को परीक्षा केंद्र पर 9 :00 बजे ही पहुंच जाना होगा। छात्रों को Social Distance बनाकर प्रवेश दिया जायेगा।

यह भी पढ़े :  Paisabazaar Personal Loan Apply : ऐसे आसानी से पर्सनल लोन अप्लाई करें, जानें जरूरी दस्तावेज और ब्याज दर

हालांकि, अगर कोई छात्र किसी समस्या या जाम में फंस जाते है, तो उसे 10:00 बजे तक प्रवेश दी जा सकती है।

नोडल अफसर ने बताया कि छात्र इस बात का ध्यान रखेंगे कि परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने में देर ना हो। 9:00 बजे हर हाल में पहुंच जायें।

परीक्षा से पहले केंद्र को किया जायेगा Sanitized

B.Ed प्रवेश परीक्षा शुरू होने से पहले केंद्र को पूरी तरह से Sanitized की जायेगी। इसके बाद जब छात्रों का प्रवेश होगा उस समय भी छात्रों को Sanitized किया जायेगी।

नोडल अफसर प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि छात्रों को मास्क लगाकर परीक्षा केंद्र(Examination Center) पर पहुंचना होगा।

उन्होंने बताया की इसके साथ जिनकी ड्यूटी परीक्षा केंद्र पर रहेगी उन्हें भी Sanitized होकर आना होगा। बिना मास्क के उनकी भी प्रवेश नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri Bihar 2023 : 12वीं के साथ है ये डिग्री तो जल्दी भरें यह नौकरी फॉर्म, 80,000 + है महीने की सैलरी

Objective होगी परीक्षा, पूछे जायेंगे 120 सवाल

B.Ed की प्रवेश परीक्षा Objective होगी और यह ‘OMR Sheet’ पर ली जायेगी। परीक्षा में 120 सवाल पूछे जाएंगे।

परीक्षा में किसी भी तरह के Electronic सामान ले जाने पर रोक रहेगी। परीक्षा केंद्र के बाहर Video Graphy की जायेगी।

वहीं, इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर भी लगाये जायेगे। परीक्षा में जूता मोजा पहनकर भी जाने पर भी रोक रहेगी।

वहीं, चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में भी यही व्यवस्था रहेगी। इंटीग्रोटेड कोर्स के नोडल अफसर प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा को पूरी तरह कदाचार मुक्त लिया जायेगा इसलिए यह व्यवस्थायें की जा रही हैं।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY