Saturday, July 27, 2024
HomeBiharसुप्रीम कोर्ट से मिली अनुमति B.Ed प्रवेश परीक्षा 22...

सुप्रीम कोर्ट से मिली अनुमति B.Ed प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर को, इन शहरों में होगी परीक्षा

CET-B.Ed. सत्र 2020-21 में 10 विवि मुख्यालय शहर के करीब 200 केंद्रों पर 22 सितंबर को कुल 1 लाख 22 हजार 331 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे.

इसमें Regular Mode के 1 लाख 16 हजार 130, Distance Mode के छह हजार 20 एवं शिक्षाशास्त्र के 181 परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षार्थियों में 65,930 पुरुष एवं 56425 महिलाएं हैं.

परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। इस दौरान Social Distancing का पूरा ध्यान रखना होगा। इससे पहले COVID-19 के कारण दो बार परीक्षा स्थगित की जा चुकी हैं।

परीक्षा के दौरान मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से तय की गई गाइडलाइन का पूरा पालन करना होगा।

जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार परीक्षार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। केन्द्रों पर सैनेटाइजर की व्यवस्था रखनी होगी। एक परीक्षार्थी से दूसरे परीक्षार्थी की दूरी में तय मानक का पालन होगा। प्रवेश के दौरान भीड़ नहीं लगानी है।

इन शहरों में होगी परीक्षा

जिलापरीक्षार्थी
पटना42292
मुजफ्फरपुर14851
गया14233
छपरा4160
आरा7541
पूर्णिया5760
मुंगेर3441
भागलपुर8769
मधेपुरा7099
दरभंगा14189

CET-B.Ed. के स्टेट नोडल ऑफिसर प्रो. अजीत कुमार सिंह एवं समन्वयक डॉ अरविंद कुमार मिलन के बताया की परीक्षा आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है।

प्रत्येक विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी एवं परीक्षा केंद्राधीक्षक से स्टूडेंट्स स्ट्रेंथ के साथ आयोजन की सहमति भी प्राप्त कर ली गयी है।

परीक्षा शुरू होने से सात दिन पहले यानी 15 सितंबर तक वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा।

वहीं, परीक्षा समाप्ति के दो दिन बाद ‘Answer Key’ वेबसाइट पर जारी कर दी जायेगी।

और परीक्षा आयोजन के 30 दिनों के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBiharसुप्रीम कोर्ट से मिली अनुमति B.Ed प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर को, इन...

सुप्रीम कोर्ट से मिली अनुमति B.Ed प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर को, इन शहरों में होगी परीक्षा

CET-B.Ed. सत्र 2020-21 में 10 विवि मुख्यालय शहर के करीब 200 केंद्रों पर 22 सितंबर को कुल 1 लाख 22 हजार 331 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे.

इसमें Regular Mode के 1 लाख 16 हजार 130, Distance Mode के छह हजार 20 एवं शिक्षाशास्त्र के 181 परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षार्थियों में 65,930 पुरुष एवं 56425 महिलाएं हैं.

परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। इस दौरान Social Distancing का पूरा ध्यान रखना होगा। इससे पहले COVID-19 के कारण दो बार परीक्षा स्थगित की जा चुकी हैं।

परीक्षा के दौरान मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से तय की गई गाइडलाइन का पूरा पालन करना होगा।

जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार परीक्षार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। केन्द्रों पर सैनेटाइजर की व्यवस्था रखनी होगी। एक परीक्षार्थी से दूसरे परीक्षार्थी की दूरी में तय मानक का पालन होगा। प्रवेश के दौरान भीड़ नहीं लगानी है।

इन शहरों में होगी परीक्षा

जिलापरीक्षार्थी
पटना42292
मुजफ्फरपुर14851
गया14233
छपरा4160
आरा7541
पूर्णिया5760
मुंगेर3441
भागलपुर8769
मधेपुरा7099
दरभंगा14189

CET-B.Ed. के स्टेट नोडल ऑफिसर प्रो. अजीत कुमार सिंह एवं समन्वयक डॉ अरविंद कुमार मिलन के बताया की परीक्षा आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है।

प्रत्येक विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी एवं परीक्षा केंद्राधीक्षक से स्टूडेंट्स स्ट्रेंथ के साथ आयोजन की सहमति भी प्राप्त कर ली गयी है।

परीक्षा शुरू होने से सात दिन पहले यानी 15 सितंबर तक वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा।

वहीं, परीक्षा समाप्ति के दो दिन बाद ‘Answer Key’ वेबसाइट पर जारी कर दी जायेगी।

और परीक्षा आयोजन के 30 दिनों के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -