Saturday, July 27, 2024
HomeNaukri4,638 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन शुरू, यहां...

4,638 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन शुरू, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

NAUKRI : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सरकार विभिन्न विभागों में बंपर बहाली निकाल रहीं हैं, इसी बीच प्रदेश के विश्वविद्यालयों (Universities) व कॉलेजों (Colleges) में कुल 4,638 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए “राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग” ने मंगलवार को विज्ञापन जारी कर दिया।

इसके लिए 23 सितंबर से 2 नवंबर तक Online आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। वहीं, आयोग के समक्ष हार्ड कागजात पेश किये जाने की अंतिम तिथि 24 नवंबर निर्धारित की गयी है।

ये सभी नियुक्तियां 52 विषयों में की जायेंगी। सबसे अधिक मनोविज्ञान विषय में 424 रिक्तियां जारी की गयी हैं।

आरक्षण के लिए विषयवार रोस्टर

असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों पर नियुक्ति में आरक्षण (Reservation) के नियमों का पालन किया जायेगा।

वहीं, आरक्षण के लिए विषयवार रोस्टर (Subject Roster) तय किया गया है।

दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए क्षैतिज आरक्षण (Horizontal Reservation) रखा गया है।

अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्यंत पिछड़ा, पिछड़ा, पिछड़ा वर्ग की महिला, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग आदि के लिए आरक्षण के प्रावधान किये गये हैं।

हो कि अगस्त में राज्यपाल मालूम सह कुलाधिपति फागू चौहान ने इस पद की नियुक्ति के लिए नये नियम को मंजूरी दी थी, जिसमें बाद में संशोधन किया गया।

इस फॉर्मूले पर दिए जाएंगे इतने अंक

???? शैक्षणिक योग्यता पर 100 और साक्षात्कार पर 15 अंक निर्धारित किए गए हैं। यानी 115 अंकों के आधार पर “Merit List” बनेगी।

???? 55 साल तक के योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।

???? P.Hd के लिए 30 अंक निर्धारित किए गए हैं।

???? M.Phil वेटेज संशोधन में समाप्त कर दी गई हैं। पहले M.Phil पर 7 अंक तक देने का प्रावधान किया गया था।

???? स्नातक(U.G.) में 80% से अधिक पर 15 अंक, 60 से 80% पर 13 अंक और 55 से ज्यादा व 60% से कम के लिए 10 अंक, 45 से ज्यादा व 55% से कम के लिए 5 अंक निर्धारित किए गए हैं।

???? स्नातकोत्तर(P.G.) में 80% से अधिक पर 25 अंक, 60 से ज्यादा व 80% से कम के लिए 23 अंक, 55 से ज्यादा व 60 प्रतिशत से कम (एससी, एसटी, ओबीसी, ओबीसी व दिव्यांग अभ्यर्थी को 50 से 55%) पर 20 अंक निर्धारित किए गए हैं।

???? शिक्षण अनुभव के लिए प्रति वर्ष 2 अंक की दर अधिकतम 10 अंक मिलेंगे।

???? U.G.C. Regulations 2009 या उसके बाद P.Hd करने वाले अभ्यर्थियों कोनेट / स्लेट / सेट की अहंता से छूट मिलेगी।

???? 52 विभिन्न विषयों में बहाली होनी है। विश्वविद्यालयों में सबसे अधिक 424 पद मनोविज्ञान के रिक्त हैं।

यहां देखें विषय एवं पदों की संख्या:

क्रम संख्याविषयपद
1.मनोविज्ञान424
2.वनस्पति विज्ञान333
3.रसायन शास्त्र332
4.इतिहास316
5.भौतिकी300
6.हिंदी292
7.जंतु विज्ञान285
8.राजनीति शास्त्र280
9.अर्थशास्त्र268
10.गणित261
11.अंग्रेजी253
12.भूगोल142
13.दर्शनशास्त्र135
14.वाणिज्य112
15.समाजशास्त्र108
16.पर्यावरण विज्ञान104
17.उर्दू100
18.गृह विज्ञान83
19.संस्कृत76
20.प्राचीन इतिहास55
21.मैथिली43
22.व्याकरण36
23.साहित्य31
24.बांग्ला28
25.संगीत23
26.पाली22
27.एलएसडब्ल्यू18
28.ज्योतिष17
29.सांख्यिकी17
30.विधि15
31.फारसी14
32.इलेक्ट्रॉनिक्स12
33.लोक प्रशासन12
34.प्राकृत10
35.शिक्षा10
36.धर्मशास्त्र09
37.दर्शन09
38.ग्रामीण अर्थशास्त्र08
39.मानवशास्त्र05
40.भूगर्भशास्त्र05
41.बायो केमिस्ट्री05
42.कर्मकांड05
43.आंबेडकर विचार04
44.अंगिका04
45.रसियन04
46.अरबी02
47.पुराण03
48.गांधी विचार02
49.भोजपुरी02
50.पत्रकारिता एवं जनसंचार02
51.रूरल स्टडी01
52.नेपाली01

नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता व निष्क्षता के लिए विशेष उपाय किये गये हैं.चूंकि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जा है, इसलिए विशेष फुल पूफ सिक्योरिटी सिस्टम बनाया गया है।

डॉ राजवर्धन आजाद, विवि सेवा आयोग

Official WebsiteClick Here
Addtext 09 23 06. 52. 07
4,638 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन शुरू, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeNaukri4,638 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन शुरू, यहां से करें ऑनलाइन...

4,638 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन शुरू, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

NAUKRI : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सरकार विभिन्न विभागों में बंपर बहाली निकाल रहीं हैं, इसी बीच प्रदेश के विश्वविद्यालयों (Universities) व कॉलेजों (Colleges) में कुल 4,638 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए “राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग” ने मंगलवार को विज्ञापन जारी कर दिया।

इसके लिए 23 सितंबर से 2 नवंबर तक Online आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। वहीं, आयोग के समक्ष हार्ड कागजात पेश किये जाने की अंतिम तिथि 24 नवंबर निर्धारित की गयी है।

ये सभी नियुक्तियां 52 विषयों में की जायेंगी। सबसे अधिक मनोविज्ञान विषय में 424 रिक्तियां जारी की गयी हैं।

आरक्षण के लिए विषयवार रोस्टर

असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों पर नियुक्ति में आरक्षण (Reservation) के नियमों का पालन किया जायेगा।

वहीं, आरक्षण के लिए विषयवार रोस्टर (Subject Roster) तय किया गया है।

दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए क्षैतिज आरक्षण (Horizontal Reservation) रखा गया है।

अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्यंत पिछड़ा, पिछड़ा, पिछड़ा वर्ग की महिला, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग आदि के लिए आरक्षण के प्रावधान किये गये हैं।

हो कि अगस्त में राज्यपाल मालूम सह कुलाधिपति फागू चौहान ने इस पद की नियुक्ति के लिए नये नियम को मंजूरी दी थी, जिसमें बाद में संशोधन किया गया।

इस फॉर्मूले पर दिए जाएंगे इतने अंक

???? शैक्षणिक योग्यता पर 100 और साक्षात्कार पर 15 अंक निर्धारित किए गए हैं। यानी 115 अंकों के आधार पर “Merit List” बनेगी।

???? 55 साल तक के योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।

???? P.Hd के लिए 30 अंक निर्धारित किए गए हैं।

???? M.Phil वेटेज संशोधन में समाप्त कर दी गई हैं। पहले M.Phil पर 7 अंक तक देने का प्रावधान किया गया था।

???? स्नातक(U.G.) में 80% से अधिक पर 15 अंक, 60 से 80% पर 13 अंक और 55 से ज्यादा व 60% से कम के लिए 10 अंक, 45 से ज्यादा व 55% से कम के लिए 5 अंक निर्धारित किए गए हैं।

???? स्नातकोत्तर(P.G.) में 80% से अधिक पर 25 अंक, 60 से ज्यादा व 80% से कम के लिए 23 अंक, 55 से ज्यादा व 60 प्रतिशत से कम (एससी, एसटी, ओबीसी, ओबीसी व दिव्यांग अभ्यर्थी को 50 से 55%) पर 20 अंक निर्धारित किए गए हैं।

???? शिक्षण अनुभव के लिए प्रति वर्ष 2 अंक की दर अधिकतम 10 अंक मिलेंगे।

???? U.G.C. Regulations 2009 या उसके बाद P.Hd करने वाले अभ्यर्थियों कोनेट / स्लेट / सेट की अहंता से छूट मिलेगी।

???? 52 विभिन्न विषयों में बहाली होनी है। विश्वविद्यालयों में सबसे अधिक 424 पद मनोविज्ञान के रिक्त हैं।

यहां देखें विषय एवं पदों की संख्या:

क्रम संख्याविषयपद
1.मनोविज्ञान424
2.वनस्पति विज्ञान333
3.रसायन शास्त्र332
4.इतिहास316
5.भौतिकी300
6.हिंदी292
7.जंतु विज्ञान285
8.राजनीति शास्त्र280
9.अर्थशास्त्र268
10.गणित261
11.अंग्रेजी253
12.भूगोल142
13.दर्शनशास्त्र135
14.वाणिज्य112
15.समाजशास्त्र108
16.पर्यावरण विज्ञान104
17.उर्दू100
18.गृह विज्ञान83
19.संस्कृत76
20.प्राचीन इतिहास55
21.मैथिली43
22.व्याकरण36
23.साहित्य31
24.बांग्ला28
25.संगीत23
26.पाली22
27.एलएसडब्ल्यू18
28.ज्योतिष17
29.सांख्यिकी17
30.विधि15
31.फारसी14
32.इलेक्ट्रॉनिक्स12
33.लोक प्रशासन12
34.प्राकृत10
35.शिक्षा10
36.धर्मशास्त्र09
37.दर्शन09
38.ग्रामीण अर्थशास्त्र08
39.मानवशास्त्र05
40.भूगर्भशास्त्र05
41.बायो केमिस्ट्री05
42.कर्मकांड05
43.आंबेडकर विचार04
44.अंगिका04
45.रसियन04
46.अरबी02
47.पुराण03
48.गांधी विचार02
49.भोजपुरी02
50.पत्रकारिता एवं जनसंचार02
51.रूरल स्टडी01
52.नेपाली01

नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता व निष्क्षता के लिए विशेष उपाय किये गये हैं.चूंकि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जा है, इसलिए विशेष फुल पूफ सिक्योरिटी सिस्टम बनाया गया है।

डॉ राजवर्धन आजाद, विवि सेवा आयोग

Official WebsiteClick Here
Addtext 09 23 06. 52. 07
4,638 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन शुरू, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -