Saturday, July 27, 2024
HomeLatest Newsखत्म हुआ इंतजार! iPhone 15 सीरीज लॉन्च, जानें कीमत...

खत्म हुआ इंतजार! iPhone 15 सीरीज लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Apple iPhone 15 Series Price in India: यदि आप भी लंबे समय से Apple के iPhone लेने का सोच रहे है तो आप सभी ग्राहकों के पास बेहतरीन मौका है। क्योंकि बहुत लंबे समय इंतजार के पश्चात iPhone 15 Series Launched कर दिया है। और इसमें सबसे खास बात की, अब की बार कंपनी ने अपने चार मॉडल हमारे मध्य पेश किया है,

जिनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max समलित हैं। और इसलिए आज हम आप सभी को अपने इस लेख में, नए सभी iPhones के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे साथ ही आप सभी प्रिय ग्राहकों इन सभी iPhones को Buy के लिए आपको कितना पैसा खर्च करना होगा, इसके बारे में बतायेंगे।

Apple iPhone 15 Series Launched

आज हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों को बता दें कि, Apple ने iPhone 15 Series को Launched किया है। वहीं इस Series में चार Model समलित है। और सबसे बड़ी बात ये कि हर बार की तरह इस बार एपल की नई आईफोन सीरीज में Mini Model Launch नहीं किया गया है।

Apple iphone15
खत्म हुआ इंतजार! Iphone 15 सीरीज लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

अब की बार भी नए iPhone के साथ Satellite Connectivity Feature Provide किया है। जिसे आप सभी ग्राहक पूरे 2 वर्ष के लिए निःशुल्क उपयोग किया जा सकता है। साथ ही इस Feature की सहायता से इमरजेंसी में Without Internet और Cellular Network के लोकल अथोरिटी से सहायता ली जा सकती है।

हम आप सभी प्रिय ग्राहकों को ये भी जानकारी उपलब्ध कराएं की, आप इस New iPhone Models को आप कुल 6 Color विकल्प में Purchase कर सकते हैं। और यदि आप New iPhone 15 सीरीज के Features और Price जानने के लिए उत्सुख है तो इस लेख के साथ बने रहें।

Apple iPhone 15 Series का डिजाइन

यदि Apple iPhone 15 Series का डिजाइन जानने में दिलचस्पी रखते है तो हम आप सभी को बता दें कि, अब की बार iPhone 15 Series में नॉच की स्थान पे Dynamic Feature दिया गया है। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो मॉडल का Size 6.1 इंच और आईफोन प्लस,

आईफोन प्रो मैक्स मॉडल का Size 6.7 इंच है। बता दें कि, इन दोनों का Refresh Rate 60 hz है। फोन का फ्रंट डिजाइन भी भिन्य और बेहतरीन है। वहीं आईफोन के प्रो मॉडल में Titanium Frame दिया गया है। साथ ही प्रो मॉडल्स में विभिन्न कामों को पूर्ण करने के लिए Action Button भी Provide किया गया है।

iPhone 15 Features

यदि हम बात करें Apple iPhone 15 Series का कैमरा की तो iPhone 15 और iPhone 15 Plus में बैक साइड में दो कैमरों का सेटअप है। इसमें 48 MP का Primary Camera और 12MP का Decondary Camera मौजूद है। इसके साथ ग्राहकों को बेहतरीन फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस मिलने वाला है। इसके अलावा फोन में आप सभी ग्राहकों को दूसरे कैमरा फीचर्स भी उपलब्ध मिलेंगे।

यदि Apple iPhone 15 Pro और Pro Max की बात की करें तो इनमें भी 48MP का Main Camera है। प्रो मॉडल में 3X टेलीफोटो लेंस और प्रो मैक्स मॉडल में 5X Optical Zooming Feature उपलब्ध मिलेगा. साथ में 12 MP का Telephoto Lens और Macro Camera भी मौजूद मिलेगा।

Apple iPhone 15 Series Chipset

हम आप सभी को बता दें कि, Apple के आईफोन 15 और आईफोन 15 Plus में A16 Bionic चिपसेट उपलब्ध है। साथ में वायर्ड और वायरलेस कनेक्टिविटी के विकल्प भी मौजूद मिलेंगे। इसके अतिरिक्त आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 Pro Plus में

A17 Bionic प्रोसेसर भी Provide किया गया है। साथ ही Performance के मामले में ये काफी तेज Best है। क्योंकि आईफोन 15 के दोनों प्रो मॉडल 20% Fast GPU Performance के साथ उपलब्ध है। इन अपडेट्स के साथ आईफोन यूजर्स को धांसू Gaming Experience मिलेगा।

Apple iPhone 15 Series Battery

यदि iPhone के Battery की बात करें तो, इस बार नए आईफोन्स की Battery Power बेहतर होगी। USB Type C चार्जर की सहायता से इसकी Battery की जाएगी। New iPhone Series को 128 GB, 256 GB और 512 GB स्टोरेज विकल्प के साथ उपलब्ध मिलेगा।

Apple iPhone 15 Series Price

यदि आप इसके Features जानकार बौखला गये है और अब Price जानने के लिए उत्सुख है तो हम आप सभो को बता दें कि, Apple ने अब की बार अपने चारों नए आईफोन्स को अलग-अलग कीमतों में लॉन्च किया है. पर ध्यान रहे की, चारों iPhone Models के लिए प्री-बुकिंग 15 September से प्ररंभ होगी।

  • बता दें कि, Apple iPhone 15 का Price – 128 GB स्टोरेज मॉडल के लिए 799 डॉलर यानी कि भारत में इसकी कीमत ₹79,900 रुपये है।
  • Apple iPhone 15 Plus का Price – 128 GB स्टोरेज मॉडल के लिए 899 डॉलर अतार्थ भारत में इसकी कीमत ₹89,900 रुपये है।
  • Apple iPhone 15 Pro का Price – 128 GB स्टोरेज मॉडल के लिए 999 डॉलर यानी भारत में इसकी कीमत ₹1,34,900 रुपये है।
  • Apple iPhone 15 Pro Max का Price – 256 GB स्टोरेज मॉडल हेतु 1199 डॉलर, भारत में कीमत ₹1,59,900 रुपये है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

Nika Chauhan
Nika Chauhan
निका चौहान Near News में एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के न्यूज जैसे टेक, इंटरटेनमेंट, व वायरल खबर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये वायरल खबर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeLatest Newsखत्म हुआ इंतजार! iPhone 15 सीरीज लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

खत्म हुआ इंतजार! iPhone 15 सीरीज लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Apple iPhone 15 Series Price in India: यदि आप भी लंबे समय से Apple के iPhone लेने का सोच रहे है तो आप सभी ग्राहकों के पास बेहतरीन मौका है। क्योंकि बहुत लंबे समय इंतजार के पश्चात iPhone 15 Series Launched कर दिया है। और इसमें सबसे खास बात की, अब की बार कंपनी ने अपने चार मॉडल हमारे मध्य पेश किया है,

जिनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max समलित हैं। और इसलिए आज हम आप सभी को अपने इस लेख में, नए सभी iPhones के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे साथ ही आप सभी प्रिय ग्राहकों इन सभी iPhones को Buy के लिए आपको कितना पैसा खर्च करना होगा, इसके बारे में बतायेंगे।

Apple iPhone 15 Series Launched

आज हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों को बता दें कि, Apple ने iPhone 15 Series को Launched किया है। वहीं इस Series में चार Model समलित है। और सबसे बड़ी बात ये कि हर बार की तरह इस बार एपल की नई आईफोन सीरीज में Mini Model Launch नहीं किया गया है।

Apple iphone15
खत्म हुआ इंतजार! Iphone 15 सीरीज लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

अब की बार भी नए iPhone के साथ Satellite Connectivity Feature Provide किया है। जिसे आप सभी ग्राहक पूरे 2 वर्ष के लिए निःशुल्क उपयोग किया जा सकता है। साथ ही इस Feature की सहायता से इमरजेंसी में Without Internet और Cellular Network के लोकल अथोरिटी से सहायता ली जा सकती है।

हम आप सभी प्रिय ग्राहकों को ये भी जानकारी उपलब्ध कराएं की, आप इस New iPhone Models को आप कुल 6 Color विकल्प में Purchase कर सकते हैं। और यदि आप New iPhone 15 सीरीज के Features और Price जानने के लिए उत्सुख है तो इस लेख के साथ बने रहें।

Apple iPhone 15 Series का डिजाइन

यदि Apple iPhone 15 Series का डिजाइन जानने में दिलचस्पी रखते है तो हम आप सभी को बता दें कि, अब की बार iPhone 15 Series में नॉच की स्थान पे Dynamic Feature दिया गया है। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो मॉडल का Size 6.1 इंच और आईफोन प्लस,

आईफोन प्रो मैक्स मॉडल का Size 6.7 इंच है। बता दें कि, इन दोनों का Refresh Rate 60 hz है। फोन का फ्रंट डिजाइन भी भिन्य और बेहतरीन है। वहीं आईफोन के प्रो मॉडल में Titanium Frame दिया गया है। साथ ही प्रो मॉडल्स में विभिन्न कामों को पूर्ण करने के लिए Action Button भी Provide किया गया है।

iPhone 15 Features

यदि हम बात करें Apple iPhone 15 Series का कैमरा की तो iPhone 15 और iPhone 15 Plus में बैक साइड में दो कैमरों का सेटअप है। इसमें 48 MP का Primary Camera और 12MP का Decondary Camera मौजूद है। इसके साथ ग्राहकों को बेहतरीन फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस मिलने वाला है। इसके अलावा फोन में आप सभी ग्राहकों को दूसरे कैमरा फीचर्स भी उपलब्ध मिलेंगे।

यदि Apple iPhone 15 Pro और Pro Max की बात की करें तो इनमें भी 48MP का Main Camera है। प्रो मॉडल में 3X टेलीफोटो लेंस और प्रो मैक्स मॉडल में 5X Optical Zooming Feature उपलब्ध मिलेगा. साथ में 12 MP का Telephoto Lens और Macro Camera भी मौजूद मिलेगा।

Apple iPhone 15 Series Chipset

हम आप सभी को बता दें कि, Apple के आईफोन 15 और आईफोन 15 Plus में A16 Bionic चिपसेट उपलब्ध है। साथ में वायर्ड और वायरलेस कनेक्टिविटी के विकल्प भी मौजूद मिलेंगे। इसके अतिरिक्त आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 Pro Plus में

A17 Bionic प्रोसेसर भी Provide किया गया है। साथ ही Performance के मामले में ये काफी तेज Best है। क्योंकि आईफोन 15 के दोनों प्रो मॉडल 20% Fast GPU Performance के साथ उपलब्ध है। इन अपडेट्स के साथ आईफोन यूजर्स को धांसू Gaming Experience मिलेगा।

Apple iPhone 15 Series Battery

यदि iPhone के Battery की बात करें तो, इस बार नए आईफोन्स की Battery Power बेहतर होगी। USB Type C चार्जर की सहायता से इसकी Battery की जाएगी। New iPhone Series को 128 GB, 256 GB और 512 GB स्टोरेज विकल्प के साथ उपलब्ध मिलेगा।

Apple iPhone 15 Series Price

यदि आप इसके Features जानकार बौखला गये है और अब Price जानने के लिए उत्सुख है तो हम आप सभो को बता दें कि, Apple ने अब की बार अपने चारों नए आईफोन्स को अलग-अलग कीमतों में लॉन्च किया है. पर ध्यान रहे की, चारों iPhone Models के लिए प्री-बुकिंग 15 September से प्ररंभ होगी।

  • बता दें कि, Apple iPhone 15 का Price – 128 GB स्टोरेज मॉडल के लिए 799 डॉलर यानी कि भारत में इसकी कीमत ₹79,900 रुपये है।
  • Apple iPhone 15 Plus का Price – 128 GB स्टोरेज मॉडल के लिए 899 डॉलर अतार्थ भारत में इसकी कीमत ₹89,900 रुपये है।
  • Apple iPhone 15 Pro का Price – 128 GB स्टोरेज मॉडल के लिए 999 डॉलर यानी भारत में इसकी कीमत ₹1,34,900 रुपये है।
  • Apple iPhone 15 Pro Max का Price – 256 GB स्टोरेज मॉडल हेतु 1199 डॉलर, भारत में कीमत ₹1,59,900 रुपये है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
Nika Chauhan
Nika Chauhan
निका चौहान Near News में एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के न्यूज जैसे टेक, इंटरटेनमेंट, व वायरल खबर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये वायरल खबर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -