Saturday, July 27, 2024
HomeHealthकोरोना का एक और खतरनाक लक्षण आया सामने, ठंड...

कोरोना का एक और खतरनाक लक्षण आया सामने, ठंड में ज्यादातर लोग हो रहे हैं इसका शिकार

CORONA VIRUS : कोरोना वायरस एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जिसको अभीतक वैज्ञानिक भी ठीक से नहीं समझ पाए हैं. इस बीमारी के बारे में जानकारी हुए करीब एक साल होने वाला है और अभी भी इससे संबंधित कई नई जानकारियां सामने आ रहा हैं.

यह अध्ययन US National Library of Medicine National Institute of Health में प्रकाशित हुआ है. Times of India की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आप इस घातक वायरस के सबसे आम लक्षण जैसे खांसी, सांस में परेशानी और बुखार को जानते होंगे

लेकिन हाल में ही हुए एक अध्ययन ने यह दावा किया है कि कोरोना वायरस मानव शरीर के Musculoskeletal System को भी प्रभावित कर सकता है, जिससे की बहुत दर्द होता है. मांसपेशियों में दर्द होना यानी Myalgia भी Covid-19 के संभावित लक्षण हो सकता है.

Myalgia क्या है?

Myalgia या मांसपेशियों में तेज दर्द एक ऐसी स्थिति हैं, जिसमें रोगी को दर्द महसूस हो सकता हैं. इससे ligaments, tendons और fascia में दर्द हो सकता हैं, यह कोमल ऊतक मांसपेशियों, हड्डियों और अंगों को जोड़ता हैं.

World Health Organization (WHO) की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में 55,924 मामलों में से 14.8 प्रतिशत रोगी में Myalgia का असर पाया गया हैं. यद्यपि अन्य सामान्य लक्षणों से जूझने वाले लोगों का प्रतिशत बहुत अधिक हैं.

मांसपेशियों में दर्द को गले में खराश, ठंड लगना और सर में दर्द होने की तुलना में Covid-19 के अधिक संभावित लक्षणो के रूप में पहचाना गया हैं

Img 20201117 wa0002
कोरोना का एक और खतरनाक लक्षण आया सामने, ठंड में ज्यादातर लोग हो रहे हैं इसका शिकार

कोरोना वायरस के सबसे आम लक्षण (Most common symptoms of covid-19)

Corona Virus के आम लक्षणों में बुखार, सूखी खाँसी, थकान आदि को शामिल किया गया हैं.

कम सामान्य लक्षण (Less common symptoms of covid-19) : Corona Virus के सामान्य लक्षणों में दर्द एवं पीड़ा, दस्त, आँख आना, गले में खराश, सरदर्द, स्वाद या गंध का नुकसान, त्वचा पर एक दाने, या उंगलियों या पैर की, उंगलियों का मलिनकिरण आदि शामिल हैं.

कोरोना वायरस के गंभीर लक्षण (Serious symptoms of covid-19) : Corona Virus के गंभीर लक्षणों में सांस लेने में कठिनाई होना या सांस की तकलीफ और सीने में दर्द या दबाव महसूस होना आदि शामिल हैं.

लक्षण महसूस होने पर क्या करें

यदि आपको ऊपर बताये विभिन्न लक्षणों में से कोई भी गंभीर लक्षण हैं, तो आप तत्काल चिकित्सक के पास जाए. हल्के लक्षण वाले लोग जो स्वस्थ भी हैं उन्हें अपने घर पर ही लक्षणों का प्रबंधन करना चाहिए.

बता दें कि Corona Virus के लक्षण महसूस होने में करीब 5 से 6 दिन लगता हैं. अगर कोई पीड़ित हैं व्यक्ति हैं तो उसका लक्षण 14 दिन में नजर आ सकता हैं.

यह भी कोरोना के लक्षण

एक्सपर्ट्स का कहना है कि बुजुर्गों में Hospitals में भर्ती होने और मृत्यु होने की दर सबसे जय्याद होती है, लेकिन अधिकतर में सामान्य लक्षण नहीं होता है.

अधिकांश लोग मरीजों के हार्ट अटैक और हार्ट फेलियर को कोरोना वायरस के सबसे बड़े दुष्प्रभावों के रूप में देखते हैं. लेकिन ऐसे भी कई मरीज हैं जो मतली, उल्टी और दस्त जैसे लक्षणों के साथ डॉक्टर के पास आते हैं.

Covid-19 रोगियों में आंखों की अभिव्यक्तियां या त्वचा पर चकत्ते जैसा दिखाई देता हैं. कुछ मरीजों को बिना किसी कारण के ही तीव्र गुर्दे की विफलता अथवा यकृत की विफलता के साथ भर्ती किया जाता है.

इस बात का रखें ध्यान

सर्दियों में यह समस्या सबसे अधिक होता है इसलिए आपको सतर्क रहना चाहिए कि क्या मांसपेशियों में दर्द सिर्फ ठंड की वजह से हो रहा है या फिर यह कोरोना वायरस का संकेत है.

हालांकि WHO के अलावें सभी संस्थान यह बता चुकी है कि शर्दियों में कोरोना वायरस बहुत ही तीव्र गति से अपना पावँ पसारेगा, स्वस्थ रहें सतर्क रहें क्योकि कोरोना वायरस का डर अभी टला नही हैं. सोर्स :

संबंधित खबरें

Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeHealthकोरोना का एक और खतरनाक लक्षण आया सामने, ठंड में ज्यादातर लोग...

कोरोना का एक और खतरनाक लक्षण आया सामने, ठंड में ज्यादातर लोग हो रहे हैं इसका शिकार

CORONA VIRUS : कोरोना वायरस एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जिसको अभीतक वैज्ञानिक भी ठीक से नहीं समझ पाए हैं. इस बीमारी के बारे में जानकारी हुए करीब एक साल होने वाला है और अभी भी इससे संबंधित कई नई जानकारियां सामने आ रहा हैं.

यह अध्ययन US National Library of Medicine National Institute of Health में प्रकाशित हुआ है. Times of India की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आप इस घातक वायरस के सबसे आम लक्षण जैसे खांसी, सांस में परेशानी और बुखार को जानते होंगे

लेकिन हाल में ही हुए एक अध्ययन ने यह दावा किया है कि कोरोना वायरस मानव शरीर के Musculoskeletal System को भी प्रभावित कर सकता है, जिससे की बहुत दर्द होता है. मांसपेशियों में दर्द होना यानी Myalgia भी Covid-19 के संभावित लक्षण हो सकता है.

Myalgia क्या है?

Myalgia या मांसपेशियों में तेज दर्द एक ऐसी स्थिति हैं, जिसमें रोगी को दर्द महसूस हो सकता हैं. इससे ligaments, tendons और fascia में दर्द हो सकता हैं, यह कोमल ऊतक मांसपेशियों, हड्डियों और अंगों को जोड़ता हैं.

World Health Organization (WHO) की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में 55,924 मामलों में से 14.8 प्रतिशत रोगी में Myalgia का असर पाया गया हैं. यद्यपि अन्य सामान्य लक्षणों से जूझने वाले लोगों का प्रतिशत बहुत अधिक हैं.

मांसपेशियों में दर्द को गले में खराश, ठंड लगना और सर में दर्द होने की तुलना में Covid-19 के अधिक संभावित लक्षणो के रूप में पहचाना गया हैं

Img 20201117 wa0002
कोरोना का एक और खतरनाक लक्षण आया सामने, ठंड में ज्यादातर लोग हो रहे हैं इसका शिकार

कोरोना वायरस के सबसे आम लक्षण (Most common symptoms of covid-19)

Corona Virus के आम लक्षणों में बुखार, सूखी खाँसी, थकान आदि को शामिल किया गया हैं.

कम सामान्य लक्षण (Less common symptoms of covid-19) : Corona Virus के सामान्य लक्षणों में दर्द एवं पीड़ा, दस्त, आँख आना, गले में खराश, सरदर्द, स्वाद या गंध का नुकसान, त्वचा पर एक दाने, या उंगलियों या पैर की, उंगलियों का मलिनकिरण आदि शामिल हैं.

कोरोना वायरस के गंभीर लक्षण (Serious symptoms of covid-19) : Corona Virus के गंभीर लक्षणों में सांस लेने में कठिनाई होना या सांस की तकलीफ और सीने में दर्द या दबाव महसूस होना आदि शामिल हैं.

लक्षण महसूस होने पर क्या करें

यदि आपको ऊपर बताये विभिन्न लक्षणों में से कोई भी गंभीर लक्षण हैं, तो आप तत्काल चिकित्सक के पास जाए. हल्के लक्षण वाले लोग जो स्वस्थ भी हैं उन्हें अपने घर पर ही लक्षणों का प्रबंधन करना चाहिए.

बता दें कि Corona Virus के लक्षण महसूस होने में करीब 5 से 6 दिन लगता हैं. अगर कोई पीड़ित हैं व्यक्ति हैं तो उसका लक्षण 14 दिन में नजर आ सकता हैं.

यह भी कोरोना के लक्षण

एक्सपर्ट्स का कहना है कि बुजुर्गों में Hospitals में भर्ती होने और मृत्यु होने की दर सबसे जय्याद होती है, लेकिन अधिकतर में सामान्य लक्षण नहीं होता है.

अधिकांश लोग मरीजों के हार्ट अटैक और हार्ट फेलियर को कोरोना वायरस के सबसे बड़े दुष्प्रभावों के रूप में देखते हैं. लेकिन ऐसे भी कई मरीज हैं जो मतली, उल्टी और दस्त जैसे लक्षणों के साथ डॉक्टर के पास आते हैं.

Covid-19 रोगियों में आंखों की अभिव्यक्तियां या त्वचा पर चकत्ते जैसा दिखाई देता हैं. कुछ मरीजों को बिना किसी कारण के ही तीव्र गुर्दे की विफलता अथवा यकृत की विफलता के साथ भर्ती किया जाता है.

इस बात का रखें ध्यान

सर्दियों में यह समस्या सबसे अधिक होता है इसलिए आपको सतर्क रहना चाहिए कि क्या मांसपेशियों में दर्द सिर्फ ठंड की वजह से हो रहा है या फिर यह कोरोना वायरस का संकेत है.

हालांकि WHO के अलावें सभी संस्थान यह बता चुकी है कि शर्दियों में कोरोना वायरस बहुत ही तीव्र गति से अपना पावँ पसारेगा, स्वस्थ रहें सतर्क रहें क्योकि कोरोना वायरस का डर अभी टला नही हैं. सोर्स :

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -