BSEB ने 9 सितंबर से शुरू होने वाली माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा(STET), 2019 की पुर्नपरीक्षा के लिए ‘Admit Card’ जारी कर दिया हैं।
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि Paper- 1 और Paper- 2 दोनों के लिए अलग-अलग ‘Admit Card’ जारी किया गया हैं।
ऐसे में जो भी अभ्यर्थी दोनों परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वे Paper- 1 और Paper- 2 दोनों के लिए अलग-अलग ‘Admit Card’ डाउनलोड करेंगे। आपको बता दें कि यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जा रही है।
BSEB ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए एक Email-Id भी जारी की है। इस Email-Id में अगर किसी उम्मीदवार को ‘Admit Card’ डाउनलोड करने में कोई समस्या हो रही है तो वह अपने सवाल इस Email-Id पर जाकर पूछ सकते है।
अभ्यर्थी कोशिश करें कि ‘Admit Card’ डाउनलोड करने के बाद एक बार अपने परीक्षा केंद्र को पहले अच्छी तरह से चेक कर लें, जिससे परीक्षा के दिन किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़ें।
बोर्ड ने जिलाधिकारियों के पास पत्र भेजकर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा कराने का निर्देश दिया हैं।
आपको बता दें की STET की परीक्षा ऑनलाइन तरीके से 9 से 21 सितंबर तक तीन पालियों में आयोजित होगी।
पहली पाली सुबह 8 बजे से शुरू होगी। परीक्षार्थियों को सुबह 7 बजें परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना होगा।
वहीं, दूसरी पाली दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसके लिए परीक्षाथियों को 11 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना होगा।
और तीसरी पाली शाम 4 बजे से शुरू होगी। इसके लिए परीक्षाथियों को 3 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना होगा।
Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
👉 Bihar STET एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं या यहांं CLICK करें
👉 इसके बाद Home Page पर उपलब्ध ‘Bihar STET Admit Card, 2019’ नोटिफिकेशन पर CLICK करें।
👉 अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। लॉगिन करने के लिए अपना यूजर आईडी(User Id) और पासवर्ड(Password) डाल कर Login करें।
👉 इसके बाद Bihar STET 2019 ‘Admit Card’ डाउनलोड करें और एग्जाम के लिए Save करके रख लें।