इंस्टाग्राम, फेसबुक समेत 89 एप्पलीकेशन को 15 जुलाई तक डिलीट करने का आदेश भारतीये जवानों को दिया गया हैं।
सैन्य सूत्रों की माने तो ऐसा सेना से जुड़ी जानकारियां लीक होने से रोकने हेतु भारतीय जवानों को आलाधिकारियों द्वारा आदेश दिया गया हैं।
डिलीट करने वाले एप्प में डेटिंग एप्प्स भी शामिल है। काउच सर्फिंग, टिंडर, न्यूज़ app डेली हंट भी शामिल हैं।
बता दें कि हाल ही में सरकार द्वारा 59 चीनी apps को बैन किया गया हैं, बैन किये गए 59 apps में से टिकटोक भी सेना के लिस्ट में शामिल हैं।
मैसेजिंग, गेमिंग, डेटिंग, वीडियो होस्टिंग, ई-कॉमर्स, ब्लॉगिंग, म्यूजिक apps का इस्तेमाल करने को मना किया गया हैं, वहीं हेलो, वी-चैट, हाइक, पब्जी व ट्रू-कॉलर app को डिलीट करने को कहा गया हैं।
बता दें कि भारत चीन सिमा विवाद के बाद भारत सरकार ने 59 चीनी apps को चलाने से प्रतिबंधित कर दिया हैं।
उज्ज्वला योजना : ग्राहक मुफ़्त में खरीद सकेंगे गैस सिलेंडर, सरकार कर सकती है ये बदलाव
बैन किये जाने के बाद टिकटॉक ने अपना बयान जारी कर कहा कि वो किसी भी यूज़र्स का निजी डेटा चीन अथवा किसी भी अन्य देश को साझा नही किया हैं।
अब Whatsapp पर पाए महत्वपूर्ण खबरों की जानकारी, निचे दिए लिंक पर क्लिक कर किसी एक group को हीं join करें : धन्यवाद