RAILWAY : लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए Railway ने 12 सितंबर से यानी आज से 80 और स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है। इनमें कई ट्रेनें बिहार और झारखंड के लिए भी हैं।
खबरों की मुताबिक पूर्व मध्य रेल(East Centr Railway) क्षेत्राधिकार में 08 ट्रेनें जबकि पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 12 स्पेशल ट्रेन आएंगी जिसके लिए ‘Reservation Ticket’ 10 सितंबर से मिलने शुरू हो चुके हैं।
हलाांकि, टिकट(Ticket) की बुकिंग में लोगों ने उतनी सक्रियता नहीं दिख रही है और औसत 50% से भी कम सीटों ही बुक हुई है, वहीं केवल दो ट्रेनों के लिए 100% से अधिक यात्रियों ने Ticket बुक कराई है।