Saturday, July 27, 2024
HomeOffer799 रुपये की किस्‍त पर घर ले जाएं कार,...

799 रुपये की किस्‍त पर घर ले जाएं कार, त्‍योहारी सीजन में टाटा मोटर्स दे रहा मौका

त्‍योहारी सीजन में Auto Company अलग-अलग तरह के कई Offers देने का ऐलान किया है. इसमें Tata Motors और Mahindra & Mahindra भी शामिल हैं.

Tata Motors ने तो सिर्फ 799 रुपये की Minimum Installment पर कार खरीदने का Offer दिया है. इसके लिए Tata Motors ने HDFC Bank के साथ हाथ मिलाया है.

इसके जरिए दो योजनाओं को कंपनी ने पेश की हैं. Tata Motors ने एक बयान में कहा कि ये दो नई योजनाएं ‘ग्रैजुएल स्टेप अप स्कीम’ और ‘टीएमएल फ्लेक्सी ड्राइव स्कीम’ पेश किया गया है.

कंपनी ने कहा हैं कि ये दोनों योजनाएं November 2020 के अंत तक उपलब्ध रहेगी.

इनका लाभ भारत स्टेज-6 के अनुकूल सभी कारों, Sports Utility Vehicle (एसयूवी) और Electrical Vehicles पर लिया जा सकेगा.

कंपनी ने बताया ‘ग्रैजुएल स्टेप अप स्कीम’ के तहत उपभोक्ता प्रति लाख पर मासिक 799 रुपये की Minimum Installment का लाभ ले सकते हैं.

Monthly Installment वाहन के मॉडल व एडिशन पर निर्भर होगी. मासिक किस्तें खरीदने वाले के सहुलियत के हिसाब से दो साल तक धीरे-धीरे बढ़ती जायेंगी.

वहीं ‘टीएमएल फ्लेक्सी ड्राइव स्कीम’ के अनुसार उपभोक्ता को प्रत्येक साल किन्हीं तीन ऐसे महीनों का चयन करना होगा, जिन महीनों में वह Minimum Installment का भुगतान करना चाहते हों.

कंपनी ने कहा हैं कि ये योजनाएं उपभोक्ताओं को वाहन की Installment भरने में आसानी प्रदान करने के लिये पेश किया गया हैं.

Tata Motors ने अपने बयान में यह भी कहा कि वह इन दोनों योजनाओं के तहत ही अपने सभी यात्री वाहनों पर Ex-Showroom कीमत के 100 प्रतिशत का Loan उपलब्ध कराने की सुविधा दे रही है.

इस बीच, Bank of Baroda (BOB) ने कहा कि टैक्टर के कर्ज उपलब्ध कराने के लिए Mahindra & Mahindra के साथ करार किया गया है.

Bank of Baroda अपने 5,000 से अधिक ग्रामीण और अर्ध-शहरी शाखा नेटवर्क के माध्यम से Mahindra & Mahindra के ग्राहकों को ट्रैक्टर Laon की सुविधा प्रदान करेगा. INPUT : AajTak

संबंधित खबरें

Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeOffer799 रुपये की किस्‍त पर घर ले जाएं कार, त्‍योहारी सीजन में...

799 रुपये की किस्‍त पर घर ले जाएं कार, त्‍योहारी सीजन में टाटा मोटर्स दे रहा मौका

त्‍योहारी सीजन में Auto Company अलग-अलग तरह के कई Offers देने का ऐलान किया है. इसमें Tata Motors और Mahindra & Mahindra भी शामिल हैं.

Tata Motors ने तो सिर्फ 799 रुपये की Minimum Installment पर कार खरीदने का Offer दिया है. इसके लिए Tata Motors ने HDFC Bank के साथ हाथ मिलाया है.

इसके जरिए दो योजनाओं को कंपनी ने पेश की हैं. Tata Motors ने एक बयान में कहा कि ये दो नई योजनाएं ‘ग्रैजुएल स्टेप अप स्कीम’ और ‘टीएमएल फ्लेक्सी ड्राइव स्कीम’ पेश किया गया है.

कंपनी ने कहा हैं कि ये दोनों योजनाएं November 2020 के अंत तक उपलब्ध रहेगी.

इनका लाभ भारत स्टेज-6 के अनुकूल सभी कारों, Sports Utility Vehicle (एसयूवी) और Electrical Vehicles पर लिया जा सकेगा.

कंपनी ने बताया ‘ग्रैजुएल स्टेप अप स्कीम’ के तहत उपभोक्ता प्रति लाख पर मासिक 799 रुपये की Minimum Installment का लाभ ले सकते हैं.

Monthly Installment वाहन के मॉडल व एडिशन पर निर्भर होगी. मासिक किस्तें खरीदने वाले के सहुलियत के हिसाब से दो साल तक धीरे-धीरे बढ़ती जायेंगी.

वहीं ‘टीएमएल फ्लेक्सी ड्राइव स्कीम’ के अनुसार उपभोक्ता को प्रत्येक साल किन्हीं तीन ऐसे महीनों का चयन करना होगा, जिन महीनों में वह Minimum Installment का भुगतान करना चाहते हों.

कंपनी ने कहा हैं कि ये योजनाएं उपभोक्ताओं को वाहन की Installment भरने में आसानी प्रदान करने के लिये पेश किया गया हैं.

Tata Motors ने अपने बयान में यह भी कहा कि वह इन दोनों योजनाओं के तहत ही अपने सभी यात्री वाहनों पर Ex-Showroom कीमत के 100 प्रतिशत का Loan उपलब्ध कराने की सुविधा दे रही है.

इस बीच, Bank of Baroda (BOB) ने कहा कि टैक्टर के कर्ज उपलब्ध कराने के लिए Mahindra & Mahindra के साथ करार किया गया है.

Bank of Baroda अपने 5,000 से अधिक ग्रामीण और अर्ध-शहरी शाखा नेटवर्क के माध्यम से Mahindra & Mahindra के ग्राहकों को ट्रैक्टर Laon की सुविधा प्रदान करेगा. INPUT : AajTak

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -