BRABU UG Admission 2023-27 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में
स्नातक ऑनर्स (UG Honours) में नामांकन के लिए अब विद्यार्थियों को 45% अंक भी नहीं चाहिए। 12वीं यानि इंटर
________________________
कॉलेज और बिहार यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट जानकारी जानना है तो इन निर्देशों को फॉलो करें.
Join Whatsapp Group | Join Now |
BRABU News on Facebook | Follow |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
में पास अंक लाने वाले विद्यार्थी भी स्नातक ऑनर्स (UG Honours) में दाखिले के लिए Online Apply कर
सकेंगे। राजभवन से जारी चार वर्षीय स्नातक (Four Year Undergraduate Course) के रेगुलेशन में
पुराने नियम को बदल दिया गया है। बता दें स्नातक में 20 मई से 30 June तक दाखिले की प्रक्रिया होगी।
BRABU के DSW ने बताया:
BRA Bihar University- BRABU के डीएसडब्ल्यू डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि नए रेगुलेशन में आर्ट्स से
12th पास करने वाले विद्यार्थी किसी भी Subject में स्नातक ऑनर्स (UG Honours) की पढ़ाई कर सकते हैं।
पहले नियम था कि जो संकाय उनका 12वीं में था वे उस संकाय में ही ऑनर्स में एडमिशन करा सकते हैं।
उन्होंने बताया की नए रेगुलेशन (New Regulation) में इसमें भी बदलाव किया गया है।
चार वर्षीय स्नातक में नामांकन के लिए पोर्टल तैयार:
बता दें चार वर्षीय स्नातक सत्र 2023-27 में नामांकन के लिए BRA Bihar University- BRABU के पोर्टल को
तैयार कर लिया गया है। गुरुवार को BRABU के DSW ने UMIS के कर्मचारियों के साथ पोर्टल को तैयार कराया
और नई व्यवस्था के तहत उसमें बदलाव भी किए। स्नातक में Apply की पूरी प्रक्रिया Online होगी और मेरिट लिस्ट
भी ऑनलाइन ही निकलेगा। BRA Bihar University- BRABU के डीएसडब्ल्यू डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया
की चार वर्षीय स्नातक सत्र 2023-27 में नामांकन के लिए पोर्टल पर Online Apply करते समय विद्यार्थियों को
कोई परेशानी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। पोर्टल पर BA Honours With Research Course कोर्स लिखा रहेगा।
तीन विषयों में कर सकेंगे आवेदन:
बता दें चार वर्षीय स्नातक सत्र 2023-27 में नामांकन के लिए विद्यार्थी तीन विषयों में Online Apply कर सकेंगे।
इसके अलावा उन्हें पांच कॉलेज चुनने का विकल्प दिया जाएगा। चार वर्षीय स्नातक में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट
अब Over All Marks के आधार पर जारी किया जाएगा। अभी दो सेमेस्टर का सिलेबस तैयार कर लिया गया है।
बताते चलें की चार वर्षीय स्नातक के छह सेमेस्टर का सिलेबस जल्द ही भेजा जाएगा।
शुरू होगा रेडियो जॉकी का कोर्स:
बताते चलें की BRA Bihar University- BRABU में विद्यार्थियों को Radio Jockey का कोर्स करने का मौका
मिलेगा। इसके अलावा विद्यार्थी Event Management और डेयरी तकनीक भी सीख सकेंगे। चार वर्षीय स्नातक
कोर्स (Four Year Undergraduate Course) में कई नए वोकेशनल कोर्स भी जोड़े गए हैं। राजभवन से इन
कोर्स की सूची भी जारी की गई है। राजभवन ने निर्देश दिया कि विवि IGNOU से करार कर वोकेशनल कोर्स
चला सकते हैं। नये वोकेशनल कोर्स में Interior Design, Cyber Security, Mushroom
Production, English Journalism, Web Designing, Textile Designing, Tourism,
Health Care Management जैसे 48 कोर्स शामिल हैं। आपको बता दें इन कोर्सों में नये सत्र से दाखिला लिया
जाएगा। कॉलेजों को इन कोर्स को अपने यहां शुरू करने के लिए कहा जाएगा।
________________________
कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो इन निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Click Here |
Follow on Google | Click on Star |