PATNA : सिपाही भर्ती परीक्षा के तारीख का एलान केन्द्रीय चयन पर्षद की ओर से कर दिया गया है।
CSBC की ओर से जारी Notification के मुताबिक अगले महीने 4 October को Bihar Police सिपाही भर्ती परीक्षा होगी।
जो Candidates इस पोस्ट के लिए Apply किये हैं, वो बोर्ड की वेबसाइट से अपना E-Admit कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस खबर में नीचे वेबसाइट का Link दिया गया है।
बिहार स्वाभिमान Police बटालियन में सिपाही के 454 पदों पर बहाली के लिए परीक्षा का डेट निकाला गया है।
बता दें कि कुल 454 पदों पर बहाली होना है। बिहार स्वाभिमान Police बटालियन में राज्य की सिर्फ अधिसूचित अनुसूचित जनजाति की महिलाएं ही बहाल हो सकती है।
आपको बता दें कि इस पद के लिए Online आवेदन करने की अंतिम डेट 24 July तक निर्धारित की गई थी।
यहाँ Click कर Download करें Bihar Police Admit Card
गृह रक्षकों से भरी जाने वाली रिक्तियों के लिए अनुसूचित जन जाति कोटि की महिलाएं गृह रक्षकों (बिहार के प्रषिक्षित एवं बिहार में नामांकित) को निर्धारित/विहित अधिकतम उम्र सीमा में 05 वर्ष की छूट दिया जाएगा।
बता दें कि इसके लिए पहले लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होना होगा।
इसके बाद सभी सफल अभ्यर्थियों का चयन किये जाएंगे।
यहाँ Click कर पढ़े Job Notification